Sunand Sarkar Kushwaha
@TheSunandSarkar
Followers
3K
Following
16K
Media
2K
Statuses
11K
Political observer !! Nehruvian !! Supporter RaGa ❤ Strongly Believe in Social justice ,Humanity
Mission 10k
Joined May 2022
BPSC का सवाल खत्म नहीं हुआ है। जब तक दुबारा परीक्षा नहीं होगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। ये लीक नहीं चोरी है और ऐसी हर युवाओं के भविष्य के चोरी के लिए सरकार दोषी है। छात्र परेशान देश हैरान , @ndtvindia को धन्यवाद उन्होंने हमे अपनी बात को रखने का मौका दिया. #BPSCReExamForAll
8
218
649
कुशवाहा का चावल, यादव का दूध,दोनों मिलकर खीर बनाएंगे जिसे पूरा बिहार खाएगा। कुशवाहा समाज इस बार लोकसभा में अपमान का बदला विधानसभा में लेने जा रहा है। #BiharElection2025
0
0
2
राजनीति में महत्वाकांक्षा होनी चाहिए, लेकिन वह पार्टी के निर्णय और विचारधारा के साथ समझौता करके नहीं। यह बात बेगूसराय राजद के वर्तमान जिलाध्यक्ष मोहित यादव जी पर पूरी तरह लागू होती है। पार्टी की स्थापना से पहले से ही वे जनता दल और आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के विचारों से जुड़े
0
3
11
इनका नाम ओमप्रकाश शर्मा है जाति से लोहार है । राघोपुर विधानसभा के बाजितपुर पंचायत में इनका घर है । इनका कहना है कि तेजस्वी जी 50000 से चुनाव जितेंगे । बिहार के अगला ���ुख्यमंत्री बनेंगे । कारण पूछने पर बोले कि बिना घुस के बिहार में 5 लाख नौकरी दिये , जो नीतीश कुमार और भाजपा कि
7
49
215
आज हम लोग चमार जाति से होकर भी सबके साथ बैठकर खा-पी रहे हैं, सबके साथ घूम-फिर रहे हैं, ये सब लालू यादव जी का देन है। कभी ऐसा वक्त था जब हमें साथ बैठने तक नहीं दिया जाता था। इस वीडियो में सुनिए कि उन्होंने दलित और पिछड़े समाज के लिए क्या किया।
2
36
173
जय छठी माय #ChhathPuja हमारे घर पर पहली बार हमारे श्रीमती जी द्वारा छठ पर्व पूजन किया जा रहा है । इस माहापर्व में खरना पूजा के बाद श्रीमती जी और बच्चों के साथ मिलकर आशीर्वाद लिया । 🙏🙏🙏
1
14
148
चेरिया बरियारपुर अपना इतिहास लिखने जा रहा है। हर वर्ग, हर तबके का भरपूर समर्थन मिल रहा है। माननीय सुशील कुशवाहा जी जनता से मिल रहे हैं, आशीर्वाद ले रहे हैं। अब बटन नंबर 2 के सामने लालटेन का निशान दबाइए और इस बार रिकॉर्ड वोटों से जीत दिलाइए। जय राजद! तय राजद! #BiharElection2025
2
13
30
दिनारा विधानसभा से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी राजेश यादव भैया @RajeshYadav4RJD हर दुख-सुख में साथ खड़े रहने वाले जनसेवक हैं। एक-एक वोट से नया बिहार बनेगा, तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में खुशहाली और रोजगार का दौर आएगा। राजेश यादव को विजयी बनाएं और बिहार में महागठबंधन की
0
4
16
राजवंशी महतो जो मुखिया थे, उस वक्त आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी ने उनको बलिया (बेगूसराय) लोकसभा सीट से राजद का टिकट दिया और मेहनत करके बेगूसराय जैसी सीट से सांसद बना दिया। उसके बाद 2020 में वो उस तरह से सक्रिय भी नहीं थे, फिर भी लालू जी ने सीधे घर से बुलाकर टिकट दे दिया और चेरिया
5
6
31
भभुआ विधानसभा में राजद प्रत्याशी वीरेन्द्र कुशवाहा जी के समर्थन में माननीय सांसद सुधाकर भैया जी ने जनसभा को संबोधित किया। भभुआ में लालटेन जलेगी और तेजस्वी जी मुख्यमंत्री बनकर पूरे बिहार से अंधकार हटाकर उजाला लाने का काम करेंगे। #BiharElections
4
84
373
खेसारी लाल यादव इंसान बहुत ही अच्छा है, जो लोग सोशल मीडिया पर सीमा कुशवाहा जी का मजाक बना रहे थे उन लोगों को खेसारी भैया से सीख लेना चाहिए।
28
867
6K
साधारण परिवार से निकलकर विधायक बनने तक का सफर पूरा हुआ,इसके लिए डुमरांव की महान जनता को सलाम! आप सबने न केवल चंदा दिया, बल्कि अपने कीमती वोट से चुनाव भी जिताया। अब एक बार फिर वोट देकर जिताइए, ताकि डुमरांव का निरंतर विकास होता रहे।
0
9
20
बिहार में... आ रही है इस बार, महागठबंधन सरकार! #DrAjitKumarSingh #डुमरांव #महागठबंधन #जनसंपर्क #BiharElection2025 #CPIML
0
1
15
चेरिया बरियारपुर में हमारे साथी पूरे ज़ोर लगा रहे हैं,माननीय सुशील कुशवाहा जी के समर्थन में। इस बार राजनीति का चेहरा बदलने का समय आ गया है। आइए सब मिलकर सरकार बदलें और तेजस्वी जी को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाएं। जय राजद, जय राजद!
1
15
82
लालटेन सिर्फ़ निशान नहीं, यह जनता की उम्मीदों की रौशनी है। यह चुनाव केवल उम्मीदवार चुनने का नहीं, बल्कि तेजस्वी यादव जी के हाथों को मज़बूत करने और बिहार में बदलाव लाने का चुनाव है।
1
40
208
जब तेजस्वी को भाजपा के नेता माँ-बहन की गालियाँ दे रहे थे, तब रामवृक्ष सादा जी सबसे आगे आकर उनका मुँहतोड़ जवाब देने का काम कर रहे थे। तेजस्वी यादव
10
307
2K
भभुआ विधानसभा से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी विरेंद्र कुशवाहा भैया जी,क्रम संख्या – 5, लालटेन छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं।
2
19
117
@TheSunandSarkar @SathiDhananjay @cpimlliberation धनंजय भैया को जीता कर विधानसभा भेज कर छात्र राजनीति को बल दे। भाजपा सरकार में JNU हो या बिहार में BPSC आंदोलन हो या शिक्षक आंदोलन को मौजूदा सरकार ने पुलिस बल द्वारा कुचलने का कार्य किया।
0
1
1
उजियारपुर प्रखंड के रायपुर पंचायत में एक विद्यालय और 600 बेड का छात्रावास लोकप्रिय नेता आलोक मेहता जी के प्रयास से बनाया गया है। ऐसे ही विकास की गंगा बहती रहे, इसके लिए उजियारपुर विधानसभा से आलोक जी को विजयी बनाएं और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाएं।
0
18
151
70वीं बीपीएससी प्रोटेस्ट में युवाओं के लिए आवाज़ उठाने के बाद गले का खराश मिटाते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ❣️
3
18
56