दीपेश चौधरी
@TheDeepeshJJN
Followers
722
Following
775
Media
19
Statuses
74
President, Rajasthan Jat Mahasabha (IT Wing) || Great Grandson of Sardar Harlal Singh And Kishori Devi || Army Brat || IT 🎓 || Ex🥊🥊|| Farmer's Son
Jhunjhunu🔄Jaipur
Joined September 2025
चाचाजी विक्रम पूनियां किसी जमाने मे पढ़ने रूस गए थे और आज वहां इतने बड़े व्यवसायी है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन उन्हें भारत दौरे पर अपने साथ लेकर आये हैं। छोटे चाचाजी सत्यकर्म पूनिया भी उसी राह पर हैं। परिवार के लिए बेहद गर्व का क्षण है। #India 🇮🇳 #Russia 🇷🇺 #RussiaIndia
5
12
77
0
5
8
मेरी पुरानी ट्विटर ID पर लगभग 30 हजार फॉलोवर थे जो मैंने डिलीट कर दी थी,आज तक भी मुझे नहीं लगा कि मैंने कोई भूल की। परंतु आजकल के कुछ युवाओं को देखते हैं तो समझ नहीं आता दिन की हर छोटी मोटी चीजों को भी यहीं आकर शेयर कर रहे हैं। क्या वास्तव में आज का युवा इतना अकेला हो चुका है ?
9
9
58
भारत सरकार द्वारा 9 दिसंबर 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) को दिए गए लिखित आश्वासनों को अब तक लागू न किए जाने के संबंध में कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा। • MSP @ C2+50% के साथ गारंटीड खरीद हेतु कानून बनाने की मांग
0
2
11
आज जयपुर हरमाड़ा स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित संविधान दिवस समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला। भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा निर्मित संविधान केवल एक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और राष्ट्र निर्माण का मार्गदर्शक है।
0
2
17
संविधान दिवस पर आज अंबेडकर सर्किल जयपुर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ।
0
4
16
कंस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में आयोजित जाट–गुर्जर सम्मेलन में शामिल होकर समाज के वरिष्ठजनों, बुद्धिजीवियों और युवा साथियों से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज की एकता, शिक्षा, प्रतिनिधित्व और आने वाली पीढ़ियों के सशक्त भविष्य पर सार्थक चर्चा हुई।
0
6
23
आईएएस अखिल अरोड़ा होंगे अब मुख्यमंत्री जी के अतिरिक्त मुख्य सचिव।
4
3
26
सभी विद्यालय जिनमें ICT लैब है वहां बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक का पद होगा और जहां कंप्यूटर ऐच्छिक विषय होगा वहां वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक का पद होगा। #कंप्यूटर_शिक्षा #राजस्थान
15
92
198
किस लेवल के एजेंडाधारी आदमी हो @MohitBharatYBP जी हो आप 🙆 नवनिर्वाचित विधायक का चुनावी हलफनामा उनकी घोषित सैंकड़ो बीघा जमीन का मालिक उन्हें बता रहा है और उसे भूमिहीन प्रचारित कर रहे हो। https://t.co/aby10lVVwC यह तो साफ सफेद झूठ है आपके, बाकी तो पता नहीं कितनी फेक न्यूज के जनक
गुर्जर+राजपूत+मीणा+जाट = 25% राजस्थान। अन्य = 75% राजस्थान। 🙏 4 जमींदार अंता में इकठ्ठा हुए। परिणाम : भूमिहीन भी एक जुट हो गए।🙏 और भूमिहीन को MLA बना दिया.... 😎 इसलिए मैं 'जमींदार-एकता' का समर्थक हूँ। 🙏 अब पूरे राजस्थान भर में जमींदारों को एकजुट हो ही जाना चाहिए।🙏
0
3
9
सामाजिक कार्यकर्ता कालूराम झाझडिया के द्वारा नशा मुक्त अपराध मुक्त आदर्श सभ्य समाज का निर्माण को लेकर चलाई जा रही मुहिम सराहनीय है आईए हम सब मिलकर के इस मुहिम का हिस्सा बने।
1
2
21
गाँव बनगढ़ नावा में आयोजित धन्ना भक्त जी की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला। समाज के बीच पहुँचकर सभी भक्तजनों की आस्था, एकता और सेवा भाव को देखकर हृदय आनंदित हुआ। धन्ना भक्त जी की प्रेरणा से हम सभी में सत्य, सरलता और परोपकार की भावना और अधिक प्रबल होती है
0
4
24
अखिल भारतीय जाट विश्राम स्थली, पुष्कर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज के होनहार विद्यार्थियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले साथियों को सम्मानित होते देख गर्व और प्रेरणा का अनुभव हुआ।
0
5
30
आज भीलवाड़ा में आयोजित जाट समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। यह आयोजन समाज में सादगी, एकता और सामाजिक समरसता का सुंदर उदाहरण है। सामूहिक विवाह जैसे आयोजन समाज में सहयोग, संस्कार और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं।
0
2
33