Supaul Voice | सुपौल वॉइस
@SupaulVoice
Followers
2K
Following
7K
Media
1K
Statuses
4K
एक आवाज उठाये!अपने जिले के हर उस क्षेत्र के लिए जहां हमारे साथ भेदभाव हुआ है या जिसका अधिकार हम रखते है। ■ रेल, रोड, उद्योग, पर्यटन आदि #Supaul
Supaul, India
Joined January 2022
सुपौल जिले का श्री वरदराज पेरुमल देवस्थान, गनपतगंज मंदिर धार्मिक, दार्शनिक स्थल के साथ-साथ स्थापत्य कला का अद्भुत नमूना है। इसका निर्माण कोसी क्षेत्र के प्रख्यात चिकित्सक स्व. डॉ. पीके मल्लिक जी ने किया था जो आज विष्णु धाम के नाम से भी विख्यात है। #Bihar #Supaul #VishnuMandir
5
41
150
त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष ट्रेनें! 🎉 हमारे सम्मानित यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व गाड़ी की वर्तमान स्थिति एवं समय की जानकारी NTES ऐप पर अवश्य प्राप्त करें। ✨ सुखद एवं सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएँ!
3
7
22
ट्रेन संख्या 15509, राज्यरानी एक्सप्रेस, ललितग्राम से पटना के लिए आज सुबह सहरसा स्टेशन से रवाना हुई।
2
2
18
ट्रेन संख्या 12553, वैशाली एक्सप्रेस ।ललितग्राम से नई दिल्ली - आज सुबह सहरसा स्टेशन का दृश्य। सामान्य भीड़।
1
3
22
जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सुपौल श्री सावन कुमार ने सुपौल जिले के सभी मतदाताओं से पुनः अपील की है कि जिन्होंने अब तक अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है, वो अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। @dm_supaul @ECISVEEP @CEOBihar
1
0
4
जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सुपौल श्री सावन कुमार ने सुपौल जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में कल, 11 नवंबर को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। @dm_supaul @ECISVEEP @CEOBihar
0
1
8
फारबिसगंज होकर चलने वाली कटिहार⇌अमृतसर स्पेशल (05735/36) एक लोकप्रिय ट्रेन है। यात्रियों की सुविधा हेतु इसके नियमित परिचालन की मांग लगातार उठ रही है। आग्रह है कि इसका स्थायी परिचालन सुनिश्चित किया जाए। @drm_kir @spjdivn @drm_fzr @RailNf @ECRlyHJP @RailwayNorthern @RailMinIndia
2
11
22
कोसी जैसे पिछड़े क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी ही विकास की रीढ़ है। ललितग्राम में रेलवे की 70 एकड़ से अधिक भूमि खाली है, अतः आग्रह है कि यहां वाशिंग पिट सहित अन्य जरूरी इन्फ्रा का निर्माण हो, ताकि कोसी को एक नया टर्मिनल स्टेशन मिल सके और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो। @RailMinIndia
1
12
27
कोसी पर बनेगा एक और पुल, जिससे सुपौल बेरिया मंच से मरौना, मधेपुर होते हुए सीधे दरभंगा से जुड़ जाएगा। माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने सुपौल के गांधी मैदान से चुनावी सभा के दौरान यह बड़ी घोषणा की। @nitin_gadkari @OfficeOfNG
4
4
32
अररिया गलगलिया रेलखंड अब पूर्ण रूप से विद्युतीकरण हो गया है। 15501/2 रक्सौल जोगबनी को जोगबनी के बदले सिल्लीगुड़ी तक चलाया जाय।जिससे लोगों को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा। @spjdivn @ECRlyHJP @CPROECR @drm_kir @RailNf @RailMinIndia @PkSinghMP सर 15501/2 को रक्सौल सिल्लीगुड़ी किया जाए
8
12
45
ललितग्राम तक राज्यरानी एक्सप्रेस की सुविधा मिलने पर राघोपुर में उतरे एक यात्री ने बताया कि इस ट्रेन के शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा हुई है। अब राज्यरानी एक्सप्रेस से पटना आना-जाना बेहद आसान और सुखद हो गया है। @RailMinIndia @ECRlyHJP @GM_ECRly @spjdivn धन्यवाद महोदय🙏
5
9
39
जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस (13211/ 12) के तरह एक रात्रिकालीन ट्रेन जोगबनी से दानापुर के बीच 13211/ 12 के अनुसार चलना चाहिए। ये इस रूट की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है जो अब पुश पुल तकनीक से चल रही है, वीडियो कोशी रेल महासेतु की है। काफी लोकप्रिय ट्रेनों में से एक है इस क्षेत्र के लिए
2
9
61
ये झंझारपुर (मोहना) से निर्मली के बीच नेशनल हाईवे (NH) 27 की तस्वीर है। सिर्फ कहने के लिए नेशनल हाईवे है बांकी आप 1 KM भी सही रफ्तार से गाड़ी नहीं चला सकते। ये फुलपरास के पास की तस्वीर है। अगर 30 से 40 KMhr की रफ्तार से गाड़ी चलाते है तो आपके साथ दुर्घटना हो सकता है और इसके लिए
9
22
76
ये झंझारपुर (मोहना) से निर्मली के बीच नेशनल हाईवे (NH) 27 की तस्वीर है। सिर्फ कहने के लिए नेशनल हाईवे है बांकी आप 1 KM भी सही रफ्तार से गाड़ी नहीं चला सकते। अगर 30 से 40 KMhr की रफ्तार से गाड़ी चलाते है तो आपके साथ दुर्घटना हो सकता है और इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे,
11
17
89
05735/36 कटिहार अमृतसर भाया फारबिसगंज ट्रेन को स्थाई रूप से चलाने की मांग तेज हो गई है। @drm_kir @RailNf सर इस ट्रेन को नियमित परिचालन किया जाए। इस ट्रेन की लगातार मांग हो रही है स्थाई करने की। @RailMinIndia सर 05735/36 पर ध्यान देकर स्थाई करे। @PkSinghMP @RailwayNorthern 🙏🙏
1
7
12
फारबिसगंज होकर चलने वाली कटिहार⇌अमृतसर स्पेशल (05735/36) एक लोकप्रिय ट्रेन है। यात्रियों की सुविधा हेतु इसके नियमित परिचालन की मांग लगातार उठ रही है। आग्रह है कि इसका स्थायी परिचालन सुनिश्चित किया जाए। @drm_kir @spjdivn @drm_fzr @RailNf @ECRlyHJP @RailwayNorthern @RailMinIndia
2
13
35
|| ललितग्राम ⇌ पटना राज्यरानी एक्सप्रेस || || 15509 ⇌ 15510 || यात्री लोड बढ़ने पर भारत का सबसे शक्तिशाली इंजन WAG 12B से चल रही है 📷 Owner 🅾 🆔Ontrackwitharnav #Rajyarani_exp #patna #lalitgram
5
10
73
जोगबनी⇌दानापुर एक्सप्रेस (13211/12) में 2 अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ दिए गए हैं, जिससे अब यह ट्रेन 8 जनरल सहित कुल 20 कोचों के साथ चल रही है। साथ ही अब यह पुश-पुल तकनीक से संचालित होती है। आभार @GM_ECRly @spjdivn @drmdnr @aadhar_raj_ सर 🙏 अब आग्रह है कि जल्द स्पीड अप भी किया जाय।
5
10
31