SHSRC Chhattisgarh
@Shsrccg
Followers
83
Following
13
Media
17
Statuses
22
Community Health | Systems Strengthening | Mitanin Programme Support Official Handle of State Health Systems Resource Centre, Chhattisgarh
Chattisgarh
Joined September 2025
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के क्षमता संवर्धन हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मीडिया का सहयोग ऐसे प्रयासों को व्यापक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाता है। #MediaSpeaks
0
1
2
जन आरोग्य समिति (JAS) का मुख्य उद्देश्य है कि लोग अपने गाँव और मोहल्ले के स्वास्थ्य केंद्रों से सीधे जुड़ें। यह समिति यह सुनिश्चित करती है कि स्वास्थ्य सेवाएँ समय पर, सही तरीके से और अच्छी गुणवत्ता के साथ लोगों तक पहुँचें। जब समुदाय स्वयं योजना बनाने, निगरानी करने और सुधार में
0
0
1
जन आरोग्य समिति (JAS) एवं पंचायती राज संस्थाओं (PRI) को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम। राज्य स्तर पर जन आरोग्य समिति और पंचायत प्रतिनिधियों पर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें जिलों में पदस्थ जिला समन्वयकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ SHSRC
1
0
4
पतंगों की उड़ान और तिल-गुड़ के साथ पोषण पर ध्यान! सर्दियों के इस खास त्यौहार पर अपनी सेहत का ख्याल रखें। पारंपरिक सुपरफूड्स यानी तिल-गुड़ और मूंगफली को अपनी डाइट में शामिल करें। मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएँ! #MakarSankranti2026
0
1
1
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के विचार हमें आत्मविश्वास, कर्म और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। युवा ही परिवर्तन की शक्ति हैं। आइए, विचार से कर्म और सपनों से संकल्प तक एक सशक्त भविष्य की ओर कदम बढ़ाएँ। #NationalYouthDay #swamivivekanandjayanti
0
0
0
पांच दिवसीय 'प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण' कार्यक्रम के अंतिम दिन SHSRC के कार्यकारी निदेशक डॉ. संजीव उपाध्याय मुख्य अतिथि रहे। अपने संबोधन में उन्होंने टीमवर्क और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए प्रभावी संचार और
0
0
1
प्रशिक्षण के दौरान सहभागी प्रशिक्षण पद्धतियों, अनुभव आधारित सीखने के चक्र और व्यवहार परिवर्तन संचार पर विशेष जोर दिया गया। यह स्पष्ट किया गया कि शहरी स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियाँ केवल सेवाओं की उपलब्धता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समुदाय के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना भी
1
0
0
शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच और प्रभावशीलता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शहरी मितानिन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के लिए 05 दिवसीय प्रशिक्षण (Training of Trainers – ToT) कार्यक्रम 05 से 09 जनवरी 2026 तक रायपुर में आयोजित
1
0
2
मलेरिया मौसम देखकर नहीं आता, इसलिए हमारी सावधानी भी मौसम के भरोसे नहीं होनी चाहिए। ठंड के दिनों में अक्सर लोग मच्छरदानी लगाना भूल जाते हैं, लेकिन याद रखें। रात का एक छोटा-सा कदम पूरे परिवार को मलेरिया से बचा सकता है। मैं, आपकी मितानिन दीदी, बस यही कहना चाहती हूँ—ठंड हो या
0
0
5
सीखने, समझने और ज़मीनी अनुभवों को साझा करने की प्रक्रिया। SHSRC छत्तीसगढ़ द्वारा चल रहे प्रशिक्षण सत्रों में प्रतिभागी अपने फील्ड अनुभवों को साझा कर रहे हैं, उनका विश्लेषण कर रहे हैं और सीख को व्यवहार में उतारने के तरीकों पर मिलकर विचार कर रहे हैं। अनुभव आधारित सीख, चर्चा और
4
4
23
SHSRC छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण एवं क्षमता-निर्माण कार्यशाला आयोजित है, जिसमें 60 से अधिक प्रतिभागी, क्षेत्र समन्वयक और शहरी मितानिन ट्रेनर सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से ज़मीनी स्तर पर कार्य को और सुदृढ़ बनाने पर ज़ोर दिया जा रहा है।
1
2
9
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कुपोषण की समस्या को प्रभावी रूप से कम करने और एनीमिया से प्रभावित गर्भवती व धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के उद्देश्य से “सुपोषित छत्तीसगढ़ अभियान” की शुरुआत 1 जनवरी 2026 से की है। 1/4
1
3
5
बस्तर के वनांचल से सरगुजा के पहाड़ों तक... हर घर, हर आंगन हमारा है! 33 जिलों में 72,000 से ज्यादा मितानीन बहनें मिलकर बुनती हैं, एक स्वस्थ समाज...हम स्वास्थ्य तंत्र की वो मजबूत ढाल हैं... जो कभी थकती नहीं, कभी रुकती नहीं। #MitaninDidi #ShsrcChhattisgarh
1
0
11
राज्य स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (SHSRC) छत्तीसगढ़ द्वारा जिला समन्वयकों का क्षमता-विकास और ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें 35+ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सत्र में SHSRC की कार्यप्रणाली, दस्तावेज़ीकरण, कार्यक्षेत्र, नीतियाँ, भूमिकाएँ और अधिकारों पर विस्तृत चर्चा
0
1
15
मितानिन दीदी इसलिए खास हैं क्योंकि वह आपकी ही भाषा में बात करती हैं, आपकी संस्कृति को समझती हैं और आपकी जरूरतों को दिल से महसूस करती हैं। यह सिर्फ़ सेवा नहीं, एक गहरा मानवीय संबंध है। अब यही अपनापन और भरोसा लेकर मितानिन दीदी डिजिटल दुनिया में भी आपका साथ निभाने आ रही हैं, ताकि
1
3
7
छत्तीसगढ़ की 72,000+ मितानिन दीदियां अपनी निरंतर सेवा, संवेदना और नेतृत्व से हर दिन व्यवहार परिवर्तन को ज़मीनी स्तर पर संभव बनाती हैं। गर्भवती माताओं की देखभाल से लेकर नवजात शिशुओं की निगरानी, कुपोषण, मलेरिया और टीबी जैसी चुनौतियों के खिलाफ लड़ाई तक, मितानिन दीदी हर मोर्चे पर
1
3
12
सेवा,समर्पण और सद्भावना के साथ स्वस्थ प्रदेश एवं समाज के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने वाली प्रदेश की समस्त मितानिन बहनों को #मितानिन_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
1
2
9
Every healthier home, every safer village, and every informed decision has one constant— a Mitanin Didi standing quietly behind it. Today, on Mitanin Diwas, we celebrate their strength, their service, and their unwavering sisterhood. They are not just health workers —they are
7
1
20
छत्तीसगढ़ में मितानिन कार्यक्रम को सशक्त बनाने के लिए 8 से 13 सितंबर 2025 तक राज्य स्तरीय मास्टर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसे राज्य की रीढ़ बताते हुए कहा कि प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर सामुदायिक
2
1
27
आज पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय में आयोजित 6 दिवसीय "राज्य स्तरीय मास्टर प्रशिक्षण कार्यशाला" के समापन समारोह में शामिल हुआ। #मितानिन कार्यक्रम #छत्तीसगढ़ की रीढ़ है एवं राज्य सरकार मितानिनों के प्रशिक्षण, मानदेय, उपकरण और डिजिटल साधनों की
3
3
15