
Shrichand Sharma
@ShrichandSharma
Followers
12K
Following
12K
Media
2K
Statuses
3K
प्रदेश संयोजक,शिक्षक प्रकोष्ठ @bjp4up(उत्तर प्रदेश)। MLC(विधायक) शिक्षक सीट(मेरठ-सहारनपुर कमिश्नरी)
15, Royal Hotel Lucknow
Joined June 2014
ये ऐतिहासिक विजय आप सभी सम्मानित शिक्षक गणों व देवतुल्य कार्यकर्ताओं को समर्पित। 🙏🙏🙏 @BJP4UP
340
317
3K
एक मजबूत, सुरक्षित, आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने जीवन का क्षण-क्षण खपा देने वाले मां भारती के तेजस्वी पुत्र माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आपको जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। मैं प्रभु से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूँ। #HappyBdayPMModiJi
@narendramodi
0
0
7
आज लखनऊ में भाजपा के माoप्रदेश अध्यक्ष @Bhupendraupbjp जी, माननीय उपमुख्यमंत्री बड़े भाई आदरणीय @brajeshpathakup जी, उपमुख्यमंत्री आदरणीय श्रीमान @kpmaurya1 जी, माo उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमान @YogendraUpadhy जी से शिष्टाचार भेंट कर शिक्षकों के भिन्न-भिन्न मुद्दों से अवगत कराया।
0
4
12
आज लखनऊ लोक भवन में उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यवाहक मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन श्री दीपक सिंह जी से भेंट कर विद्यालय संचालक/प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के विरुद्ध बिना जांच के मुकदमा पंजीकृत न किए जाने हेतु मांग पत्र सौपा। #ShrichandSharmaMLC
1
7
26
आज जनपद गौतमबुद्धनगर के ग्राम बंबावड़ में विजडम अकैडमी विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होकर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया व उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। एवं विद्यालय के शिक्षक साथियों से भेंट की।
2
1
5
आज ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर के सेक्टर ओमरीक्रोन - 1 में श्री सत्येंद्र बिधूड़ी जी के नवीन प्रतिष्ठान जे.एस. नर्सिंग होम का फीता काटकर शुभारंभ किया और उनको नवीन प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं प्रेषित की। #ShrichandSharmaMLC
2
7
27
आज लखनऊ में पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित आगामी विधान परिषद चुनावों के निमित्त संगठनात्मक बैठक में उपस्थित रहा। बैठक में माननीय प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री @Bhupendraupbjp जी , माo प्रदेश महामंत्री संगठन आदरणीय @idharampalsingh जी भाई साहब का मार्गदर्शन हुआ। #ShrichandSharmaMLC
3
10
32
आज उमा पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आयोजित सी.बी.एस.ई. क्लस्टर 2025 फुटबॉल प्रतियोगिता में उपस्थित होकर मैच का शुभारंभ किया व पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड प्रदेश से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। #ShrichandSharmaMLC
2
4
17
आज जनपद गौतमबुद्धनगर के विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जनपद गौतमबुद्धनगर की नवनियुक्त मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र दिए। इस अवसर पर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
1
7
25
भाजपा गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष श्री Abhishek Sharma जी के जन्मदिवस पर ग्रेटर नोएडा स्थित उनके निवास स्थान पर आयोजित सुंदरकांड में पहुंचकर भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं अभिषेक शर्मा जी को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। #Shrichandsharmamlc
1
4
23
आज कैंप कार्यालय धूम मानिकपुर, गौतमबुद्धनगर पर पधारे क्षेत्र के किसानों एवं आगुंतकों से भेंट कर उनके विषयों को सुना एवं संबंधित को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। #ShrichandSharmaMLC
0
7
11
आज दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आयोजित एजुकेशनिस्ट मीट में उपस्थित होकर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सी.बी.एस.ई. विद्यालयों के सम्मानित प्रमुख गणों से भेंट की एवं शिक्षा पद्धति को और बेहतर बनाने हेतु चर्चा वार्ता कर उनके विषयों को सुना। #ShrichandSharmaMLC
3
4
18
कल शाम होटल रेडिसन ब्लू, गाजियाबाद में न्यू इंडिया 24 *7 न्यूज़ चैनल द्वारा आयोजित "ज्ञानोदय प्रदेश" शिक्षा सम्मेलन में सम्मिलित होकर शिक्षा के भविष्य, नीतिगत सुधार एवं नवाचारों पर अपने विचार साझा किए। @drdineshbjp
#ShrichandSharmaMLC
3
3
16
@BJP4UP के सक्रिय राजनेता, माननीय विधान परिषद सदस्य प्रिय भाई श्री @dbhardwajmlc जी को जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ।
0
1
4
आज विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मा० सदस्य, विधान परिषद श्री श्रीचंद शर्मा जी, मा० सदस्य, विधान परिषद श्री बाबूलाल तिवारी जी, मा० सभापति वित्त एवं प्रशासकीय विलंब समिति व मा० सदस्य, विधान परिषद श्री हरि सिंह ढिल्लो जी, मा० विधायक श्री महेश चंद्र गुप्ता जी, मा० जिला
2
12
37
आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट में श्री आदर्श रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित भव्य कवि सम्मेलन में शामिल होकर साहित्य और संस्कृति की सुगंध का आनंद लिया। इस विशेष अवसर पर एमएलसी @ShrichandSharma जी के साथ मंच साझा करना गौरवपूर्ण रहा। कवियों की ओजस्वी वाणी, हास्य और व्यंग्य से भरे
0
6
19
आज देश की आजादी के महापर्व पर देश को आजाद कराने वाले वीर जवानों की स्मृति आयोजित लाल कुआं गाजियाबाद से दादरी गौतमबुद्धनगर तक प्रेरणा यात्रा में सम्मिलित होकर देश के शहीदों को नमन किया। #ShrichandSharmaMLC
0
0
7
विधान मंडल के मानसून सत्र - 2025 के अंतर्गत कल तृतीय दिवस सुबह 11:00 AM बजे से 24 घंटे के लिए अनवरत चल रहे सदन में उपस्थित रह कर आज सुबह 6 बजे विकसित भारत के विषय पर अपना वक्तव्य दिया। #VidhanparihadUP
#mansoonsesion2025
#ShrichandSharmaMLC
1
1
22
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष श्री संतोष यादव जी (IAS) के पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री बी. आर. यादव जी का आकस्मिक निधन होने के उपरांत आज उनके गृह जनपद फिरोजाबाद, टूंडला आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
2
5
25