Satish Kumar Mehta
@Satishcalling
Followers
125
Following
4K
Media
0
Statuses
11K
Joined February 2021
नेशनल हाइवे के आसपास पेड़ो का होना जरूरी है। इससे पर्यावरण संतुलित रहता है। सड़क और परिवहन मंत्री @nitin_gadkari जी का इस साइड बढ़िया फोकस है। बड़ी संख्या में पेड़ लगाए जा रहे।
20
9
64
एक बड़ा सवाल पूंछना था कि यह महिला पगलेट है क्या कि महिलाओं को संविधान में बराबरी का अधिकार दिलाने वाले बाबा साहब के बारे में अपमानजनक बातें करती रहती है?
एक बड़ा सवाल पूछना था दोस्तों क्या इन लोगों के पूर्वज 3000 साल से पगलेट पैदा होते थे जो 90 प्रतिशत होने के बाद भी अपनी खुद की विद्या नहीं बना पाए यही फर्जी रोना रोते रहते हैं कि दूसरे ने हमें अपनी विद्या नहीं दी हम विद्या से वंचित रह गए अगर ऐसा है तो दोष किसका इनके पगले
0
1
2
"लक्ष्मी जैसी धन की देवी है, कुबेर जैसे धन के देवता हैं और धन वर्षा यंत्र जैसी टेक्नोलॉजी भी है. बावजूद इसके भारत 'हंगर इंडेक्स' में 127 देश की सूची में 105 में नंबर पर है..." - डॉ. ओम सुधा, बहुजन एक्टिविस्ट
615
195
634
मेरिटपुत्रों की पूनम पांडे.. 🚨🚨 राजस्थान के सूचना विभाग में अधिकारी प्रद्युम्न दीक्षित ने फर्जी स्टांप के जरिए अपनी पत्नी पूनम पांडे की दो-दो नौकरियाँ लगवा रखी थीं। पूनम पांडे एक भी दिन काम पर नहीं गई लेकिन ₹37.54 लाख की सैलरी कमा ली। देश को आरक्षण से नहीं, बल्कि डोनेशन से
81
944
2K
Imagine the level of superstition in India (UP). 10 years old kid d!ed due to snake-bite. In order to revive him, family kept doing jhaad-phoonk for 3 days. Later, police was informed. This is the reality of our society in 2025. https://t.co/YMIMWxPgKx
183
825
2K
तेजस्वी जी ने पिछले दिनों एक ऐलान किया कि बिहार में जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है उस परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाएगा। अगर ऐसा हो सकता है तो इससे बेहतर बिहार के लिए क्या ही होगा। बराबरी का भाव आएगा। हर परिवार के पास पैसा होगा। वह अपनी जरूरतें पूरी कर पाएगा। लेकिन
126
76
564
केरल हाईकोर्ट ने खारिज किया वंशानुगत ब्राह्मण तंत्रियों का विशेषाधिकार, कहा- मंदिर में पूजा सिर्फ एक जाति तक सीमित नहीं हो सकती
themooknayak.com
कोच्चि- केरल उच्च न्यायालय ने मंदिरों में पुजारियों (शांतियों) की नियुक्ति में सदियों से चले आ रहे जातिगत और वंशानुगत एकाधिकार पर ऐतिहासिक रूप से प्रहार क
2
8
17
@ScienceJourney2 संलग्न सिक्का कुषाण राजा कनिष्क प्रथम का है, जहाँ "Boddo" ग्रीक लिपि में बुद्ध का नाम है। यह बौद्ध धर्म के संदर्भ में प्रयोग हुआ, जैसा कि कनिष्क के सिक्कों पर अन्य देवताओं के साथ बुद्ध की छवि और शिलालेख मिलते हैं। मगस्थनीज़ का "बुट्टा" भी इसी बौद्ध परंपरा से जुड़ा प्रतीत होता है।
0
4
13
मैगस्थनीज़ की इंडिका जब ग्रीक लेखकों के आधार पर कम्पाइल की गई तब उसमे न राम थे न कृष्ण न ब्रह्म थे विष्णु न शिव न ही वेद न ही रामायण न ही महाभारत न ही गीता लेकिन अगर कुछ था तो थे बुद्ध और उनके अनुयायी । इंडिका में पाटलिपुत्र को पालिबूटा कहा और बुद्ध को बूटा , चंद्रगुप्त को
48
145
411
Must read: How the Modi govt forced LIC to invest >30K Cr in Adani to bail them out in the wake of Hindenburg exposes of Adani’s share price manipulation through shell companies & money siphoned off to tax havens
977
4K
10K
#WamanMeshram राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जननायक क्रांति सूर्य बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर गोंडवाना प्रांत स्तरीय विशाल जनसभा दिनाक- 09/11/2025, दिन- रविवार, समय- सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक स्थान- ग्राम- चौगान (रामनगर के पास)
5
61
159
एशिया कप ट्रॉफी को एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के हेडक्वार्टर दुबई से अबू धाबी ले जाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में BCCI के एक अधिकारी के ACC मुख्यालय जाने पर पता चला कि ट्रॉफी अब वहां नहीं है। जब अधिकारी ने इसका पता पूछा, तो स्टाफ ने बताया कि ट्रॉफी अब मोहसिन नकवी के
16
15
243
बिहार के वैशाली ज़िले में तेजस्वी यादव की चुनावी रैली में युवाओं का भारी जनसैलाब उमड़ा।
69
455
2K
ग्रीक सेनापति सैल्युकस ने भारत पर हमला कर दिया. यह हमला सबसे बड़ी भूल साबित हुई. दुनिया के सबसे ताकतवर सम्राट चंद्रगुप्त के सामने वो बुरी तरह हार गया. सैल्युकस ने चंद्रगुप्त से मेलजोल मजबूत बनाने के लिए अपनी बेटी का विवाह सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य से कर दिया. और आर्यावर्त का
62
103
627
@awesh29 भीडियो https://t.co/32kvAty91Y
बिहार के समस्तीपुर में चिराग पासवान को भाषण देने के लिए बुलाया गया. फिर पीएम मोदी ने टोका और नीतीश कुमार भाषण देने गए.
0
5
17
आज कलयुग के हनुमान की उनके ही आका ने बंपर बेइज्जती कर दी। समस्तीपुर में जंगलराज का अखंड जाप करने वाले नरेंद्र मोदी तब उखड़ गए जब मंच से चिराग पासवान का नाम भाषण के लिए पुकारा गया। पीएम के उखड़ते ही संचालक ने मन ही मन कहा त्राहिमाम। मोदी जी ने नीतीश की ओर इशारा किया। संचालक बोला
28
101
686
डॉ अम्बेडकर इनके जीजा तो है ही कभी कभी साला नाराज भी हो जाता है। देशवासी इस जातिवादी मिश्रा को serious न ले। जीजा साले की तो नोक झोंक चलती रहती है। डॉ अम्बेडकर ने संविधान तो लिखा ही दूसरा इनको साला भी बना दिया। ये तो वही बात हुई एक तो कोड ऊपर से खुजली। यही हाल मिश्रा का हो गया
290
303
1K
सुनें,ताज होटल में खाने के दौरान स्टाफ बताएँगे कि कैसे बैठना है। पैसा देकर लोग आराम से अपने हिसाब से बैठकर खा भी नहीं सकता है! अंग्रेज़ चले गए,अंग्रेजियत ठूस ठूस कर चले गए!
666
2K
9K
मेरा आकलन कहता है मोल भाव करने वाले नेताओं को डिप्टी सीएम नही बनाना चाहिए. कारण ऐसे नेताओं की कोई विचारधारा नही होती है. जहां ज्यादा सीट या अच्छा सौदा मिला वहां मिल जाते हैं. इनको BJP या CONGRESS से कोई मतलब नही होता है. मतलब केवल अपनी निजी महत्वकांक्षा की पूर्ति करने से होता
115
115
975