राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु Profile
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु

@SahastrabaahuG

Followers
96
Following
215
Media
88
Statuses
1K

अधर्मियों का शत्रु। पाखंडियों का विरोधी । गद्दारों का दुश्मन।

Joined April 2025
Don't wanna be here? Send us removal request.
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
2 days
सर्वसमाज के नाम पर ब्राह्मण समाज दलितों के साथ छुआछूत और भेदभाव शुरू कर रहा है। मध्य प्रदेश सरकार इन जातिवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।
@SawarnActivist
VishnuPathak
2 days
मैने पहले ही कहा था कि उत्पीड़न के खिलाफ चंबल से ही क्रांति की शुरुआत होती है। अब भिंड में सभी ने इकट्ठे होकर फर्जी ScStAct लगाने वाले लोगों से किसी प्रकार का कोई संबंध न रखने का सामूहिक फैसला लिया है। ये कदम हर जगह लिया जाना चाहिए। #फर्जी_ScStAct_वालों_का_बहिष्कार
1
0
2
@UrmileshJ
urmilesh
2 days
भारतीय मीडिया में हमेशा Upper Castes के लोगों का वर्चस्व रहा है. बीते दसेक सालों में सिर्फ़ इतना ही बदलाव हुआ कि पहले वाले मैनेजरों संपादकों-पत्रकारों में कुछेक जेनुइन उदार और समझदार भी होते थे पर आज जो मीडिया को कंट्रोल कर रहे हैं, वे वंचितों के प्रति बेहद अनुदार और आक्रामक हैं.
42
136
583
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
2 days
9वीं फेल की बुद्धि की बात है। पाग पूरे मिथिला की पहचान नहीं, सिर्फ बाभन की पहचान है। यह पाग को रानी दुर्गावती से गद्दारी करने वाला मिथिला का महेश ठाकुर अकबर के पैरों में रख चुका है। इससे आम मैथिलों को फर्क नहीं पड़ने वाला।
@TejashwiOffice
Office of Tejashwi Yadav
2 days
मिथिला में पाग केवल सिर पर सजने वाली वस्तु नहीं, बल्कि सम्मान, संस्कार और अस्मिता का प्रतीक है। यह उस परंपरा की पहचान है जहाँ किसी को पाग पहनाना, उसके प्रति आदर और स्वीकृति प्रकट करना होता है। पाग को मिथिला की संस्कृति में वही स्थान प्राप्त है जो ताज को किसी साम्राज्य में। ऐसे
0
0
1
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
2 days
जो आज डेमोग्राफी की बदलाव का डर दिखा रहे हैं, उन्हीं के पूर्वज महेश ठाकुर डेमोग्राफी बदलाव का प्रस्ताव लेकर अकबर के पास गए थे। बदले में अकबर ने जागीर दी और महेश ठाकुर ने अपनी जातीय पहचान वाली पाग अकबर के पैरों में रखकर उसे रुद्रावतार घोषित कर दिया।
@JhaAjitk
अ स अजीत
2 days
निर्लज्ज @KetakeesinghMLA की मूर्खता और नीचता ने आज लालटेन छाप को मिथिला-मैथिली का शुभचिंतक बनने का अवसर प्रदान कर दिया है। इसके झांसे में मत आइए। मिथिला की डेमोग्राफी बदलने, गली-गली मस्जिद उगने, घुसपैठियों के बसने, स्लीपर सेल वाले आतंकी तैयार करने की एक मात्र जिम्मेदार
0
0
2
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
2 days
अकबर के दिए इस पाग को गद्दार महेश ठाकुर को अपना मानने वाले सिर्फ बाभन पहनते हैं, कोई और नहीं। अन्य लोग सिरमौर पहनते हैं।
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
2 days
पाग मुस्लिम दासता की पहचान है। रानी दुर्गावती से गद्दारी करने के बाद महेश ठाकुर जब अकबर के पास पहुंचा था अकबर ने उसे उसे आधा अधूरा पगड़ी पहना कर उसे सीमांचल की तहसीलदारी दी थी। इसी पाग को वह अकबर के चरणों में रखता था। इसे हिंदुओं के स्वाभिमान से नहीं ज्यादा जा सकता।
0
0
1
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
2 days
CM भजन शर्मा के राज्य की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है।
@LSinghShekhawat
Lokendra Singh
2 days
राजस्थान पुलिस के DGP को एक बुलेट प्रूफ कवच के अंदर खड़ा होकर भाषण देना पड़ रहा है आम नागरिकों में क्या संदेश जाएगा इससे ? वो अपने आप को सुरक्षित कैसे महसूस करे ? https://t.co/hAvhRXZr4d
0
0
2
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
2 days
पाग मुस्लिम दासता की पहचान है। रानी दुर्गावती से गद्दारी करने के बाद महेश ठाकुर जब अकबर के पास पहुंचा था अकबर ने उसे उसे आधा अधूरा पगड़ी पहना कर उसे सीमांचल की तहसीलदारी दी थी। इसी पाग को वह अकबर के चरणों में रखता था। इसे हिंदुओं के स्वाभिमान से नहीं ज्यादा जा सकता।
@JhaAjitk
अ स अजीत
2 days
बीजेपी नेता केतकी सिंह ने पाग नहीं फेंका है। हम मैथिलों के सम्मान को कुचला है। जो हमारे पाग को सम्मान नहीं दे सकती, वो मिथिला की बेटी का क्या सम्मान करेगी। @BJP4India @AmitShah उत्तर प्रदेश की इस नेता पर समुचित कार्रवाई हो।
0
0
1
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
2 days
इनका भेद न खुल जाए, इसलिए दूसरों की समस्या पर चर्चा भी खुद ही मिल बैठकर कर लेते हैं। यही तो #ब्राह्मणवाद है।
@Sheeetalps
Sheeetalpsingh
3 days
बिहार: ब्राह्मण 3.66% हैं, एक राष्ट्रीय टीवी चैनल के पैनल में 5 में 4 ब्राह्मण (2 यूपी, 1 राजस्थान, 1 कोंकणी) और 1 भूम��हार जाति के विश्लेषक बिहार के 87% (SC/ST/OBC/राजपूत/मुस्लिम) वोटरों के मूड का विश्लेषण करते मिलते हैं। बिना फील्ड रिपोर्टिंग या सामाजिक अध्ययन में शरीक हुए ऐसी
0
1
5
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
5 days
कुछ भी ही, जातिवादी ब्राह्मणों ने ठाकुरवाद का नैरेटिव सेट करते करते क्षत्रिय समाज को एकजुट होना सीखा ही दिया।
0
0
2
@Abhimanyu1305
Abhimanyu Singh Journalist
6 days
दिल्ली में छाती पिटता बुजुर्ग कुम्हार, दशकों से मिट्टी के बर्तन व दिए बनाता था, घर और बर्तनों में रेखा गुप्ता जी का बुलडोजर चल गया। #viralvideo
823
7K
15K
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
5 days
बहुत सुंदर। इस प्रथा पर कड़ा एवं भयंकर प्रहार होना चाहिए।
@prajaptiinder
Prajapati Inder Bajrangi
5 days
हाईकोर्ट पहुंचा जाति के आधार पर पंडितों की नियुक्ति का मामला ◆ ये नियुक्तियां योग्यता के आधार पर करने के बजाय एक जाति विशेष को ध्यान में रखते हुए की जा रहीं है. #MadhyaPradesh #MP
0
1
5
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
5 days
हमारे पूर्वज महाराजा पृथु के नाम पर पृथ्वी और महाराजा सगर से सागर हुए। महाराजा भगीरथ गंगा लेकर आए। पृथु से लेकर महाराज दशरथ तक असुरों के खिलाफ देवताओं की मदद की। जिस कुल में सिर्फ देवता ही जन्म लिए हों.... उसे तुम ठाकुर का कुआं कहकर सीमित मत करो भांटों... उसे ठाकुर की धरती कहो।
1
5
11
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
5 days
हम अहिरान हैं! पेल देंगे भूनीहार को....
@KreatelyMedia
Kreately.in
5 days
"ब्राह्मण और भूमिहार को पेल देंगे सरकार बनने के बाद"
0
0
6
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
5 days
जब भी हिन्दू बनने का मन करे, इन तीनों का हश्र देख लेना। हां, अगर ये ब्राह्मण होते तो कब का छूट गए होते। ठीक वैसे ही, जैसे गुजरात के बिल्किस बानो के 11 बलात्कारियों को ब्राह्मण बताकर जेल से रिहा कर दिया गया था।
0
3
5
@socially321
The Social Scientist
5 days
नेता बनो तो आरके सिंह के जैसा ! विकास इतना करो कि जातिवादी जनता चुनाव हरा दे और बयान इतना तीखा दो कि भाजपा-राजद, सबके समर्थकों के सीने में आग लग जाए। ◆◆ वैसे आरके सिंह के दोमुँहे चरित्र की बात करने वालों को राजनाथ सिंह और अमित शाह से सवाल पूछना चाहिए जिन्होंने उन्हें 2015 में
11
66
376
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
5 days
शुद्ध शाकाहार ब्राह्मण मैथिली ठाकुर हिंदुत्व का रक्षा करने के बाद मांस से पेट पूजा करते हुए। दोगलापन की हद नहीं है ये?
@AG_knocks
Avishek Goyal
6 days
Bina lehsun pyaaz ka ‘shuddh shakahaari‘ meat😭😭
0
0
2
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
5 days
मैथिली ठाकुर का दोहरा चरित्र देखिए। ये किसी सगे नहीं हैं। गवैया नचनिया पर तो बिल्कुल भरोसा मत कीजिए।
@azizkavish
Kavish Aziz
5 days
शुद्ध शाकाहारी मैथिली ठाकुर "गोश्त" बना रही हैं
2
2
13
@imlalkishore
Lal kishore Yadav
7 days
यही टाइगर है!😎
@KraantiKumar
Kranti Kumar
7 days
अशोक महतो गैंगस्टर नही, बिहार का टाइगर है. RJD ने मुन्ना शुक्ला की बेटी को टिकट दिया तो सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थकों ने स्वागत किया. RJD ने सामंतवाद से लोहा लेने वाले अशोक महतो की पत्नी को टिकट दिया तो इस खबर को बीजेपी समर्थक सोशल मीडिया पर अशोक महतो पुरानी तस्वीर वायरल
33
539
3K
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
5 days
अलीपुर में मैथिली ठाकुर का विरोध। नचनिया गवैया को टिकट क्यों दी जा रही। लोगों का सवाल - अलीपुर में भजन और नाच गाना नहीं, विकास कर��ाना है। विधानसभा में भजन करवाना है तो MLC बनवाएं लोग।
@SaralVyangya
Saral Vyangya
6 days
“दरी बिछाए हम लोग” 🚨 “कुर्सी लगाए हम लोग” 🚨 “बूथ कमेटी बनाये हम लोग” 🚨 “पन्ना प्रमुख बनाये हम लोग”🚨 “कार्यकर्ता के सुख दुख में जाएँ हम लोग”🚨 और टिकट देंगे नचनिया गवैया को 🔥 मैथिली ठाकुर को टिकट मिलने पर एक बीजेपी समर्थक भड़क गया👇
0
1
4
@SahastrabaahuG
राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु
5 days
ये तीनों खुद को हिंदू कहते हैं। हिंदूवादी पार्टी ने इतने बड़े पद पर बैठाया। लेकिन, स्वार्थ के कारण तीनों रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव करने नहीं पहुंचे। एक हिन्दू के लिए इससे अधिक लज्जाजनक क्या होगा? इन तीनों के लिए भगवान सिर्फ राजनीति हैं। खुद को भगवान से भी बड़े समझते हैं।
0
11
34