Rajendra Mandloi
@Rajendr_Mandloi
Followers
1K
Following
21K
Media
532
Statuses
2K
President - Kshatriya Gehlot Mewar Rajput Youth Organization | Ex- General Secretary @INCMP | Former MLA Candidate Congress #Huzur Vidhan Sabha 2013 | Bhopal
Bhopal, India
Joined September 2018
आज भोपाल - मध्यप्रदेश पहुँचते ही भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब जी का भोपाल ग्रामीण के जिला अध्यक्ष राहुल मंडलोई के नेतृत्व ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भव्य और जोशपूर्ण स्वागत किया। 📍भोपाल
0
0
0
उपनेता प्रतिपक्ष एवं अटेर विधानसभा के जनप्रिय विधायक हेमंत कटारे जी से नवनियुक्त भोपाल ग्रामीण युवा कांग्रेस टीम के पदाधिकारियों के साथ सौजन्य भेंट की।
0
0
0
भोपाल — बैरसिया विधानसभा के मुगालिया हाट में आज हमारे साथी गोविंद धनगर जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उनके स्वस्थ, सफल और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। इस अवसर पर साथी राजेंद्र ठाकुर जी, जितेन्द्र धनगर जी और संदीप मीना भी उपस्थित रहे।
0
0
1
समाज और गाँव के प्रति उनके योगदान, सरलता व सेवा-भाव को सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति 🙏
0
0
0
🙏 श्रद्धांजलि 🙏 आज पाटीदार समाज के वरिष्ठ एवं सम्मानित सदस्य घासीराम जी पटेल साहब (राड़ी वाले) के दिवंगत आत्मा की शांति हेतु आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
1
0
0
“आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी के साथ, उनके PSO सोनी जी की सुपुत्री के शुभ विवाह समारोह में सम्मिलित हुआ। नवदंपति को नवजीवन की सुंदर यात्रा के लिए हृदयपूर्वक शुभकामनाएँ।”
0
0
0
@VikrantBhuria भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मज़बूत रणनीति, संगठन की धार और जनता के मुद्दों पर निर्णायक लड़ाई के लिए सभी ने एकमत होकर संकल्प लिया। कांग्रेस का हर सिपाही मैदान में है… और जनता के विश्वास की ताक़त के साथ बदलाव की आहट अब साफ़ सुनाई दे रही है।
0
0
0
आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, झाबुआ के तेजतर्रार और लोकप्रिय विधायक मेरे छोटे भाई विक्रांत भूरिया जी तथा हरदा के संघर्षशील जननायक विधायक आर. के. दोगने जी से सौजन्य भेंट की। आज की चर्चा सिर्फ़ मुलाक़ात नहीं थी—यह आने वाले राजनीतिक संघर्षों की तैयारी थी।
1
0
0
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झाँसी वाली रानी थी। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाली, नारी शक्ति, साहस और अटूट वीरता की अद्वितीय प्रतीक झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर शत–शत नमन। 🙏💐
0
0
1
"पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आदिवासी समाज की अग्रणी नेत्री स्व. जमुना देवी (बुआ जी) की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि और सादर नमन। उनके दृढ़ नेतृत्व, संघर्षशील जीवन और जनसेवा के आदर्श सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।"
0
0
1
"देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, लौह-स्त्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर मैं उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ। उनके अदम्य साहस, दूरदृष्टि और राष्ट्र निर्माण में दिए गए अविस्मरणीय योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण करता हूँ।"
0
0
0
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपका तेजस्वी नेतृत्व, जनता के प्रति समर्पण और युवा शक्ति के लिए प्रेरणा सदैव बनी रहे। जन-जन की आवाज़ बनकर आगे बढ़ते रहें। @jitupatwari
0
0
0
“आज महाकाल बाबा के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।” जय श्री महाकाल
0
0
1
कार्यक्रम के दौरान उज्जैन युवा परिषद के अध्यक्ष तथा इंदौर युवा परिषद के अध्यक्ष की घोषणा भी की गई, जो समाज के सशक्त भविष्य की दिशा में एक सराहनीय पहल है। समाज की तरक्की और युवाओं के नेतृत्व को मेरा पूर्ण समर्थन सदैव बना रहेगा। जय राजपूताना ✊
0
0
0
मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह गहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज, उज्जैन द्वारा आयोजित मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुआ। समाज की एकता, प्रतिभा और संगठन के इस अद्भुत कार्यक्रम में सहभागी बनकर हृदय गर्व से भर गया।
1
0
0
आज भोपाल ग्रामीण से नव-निर्वाचित जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल मंडलोई जी,प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस श्री रोहित राजोरिया जी एवं सभी ऊर्जावान साथियों से मुलाक़ात कर सम्मान किया। सभी युवाओं में संगठन के प्रति ऊर्जा, जोश और जनसेवा का संकल्प देखकर प्रसन्नता हुई। मुझे पूर्ण
13
46
208
दीपों के पावन पर्व दिवाली पर सपरिवार कुराना अपने निवास पर विधि-विधान से माँ लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना की। मां के चरणों में यही प्रार्थना करता हूं कि उनकी कृपा की सभी पर अनवरत वर्षा होती रहे। सब सुखी हों, सबका मंगल एवं कल्याण हो। दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। शुभ दीपावली
0
1
3
अब दौर बदलने वाला है... शंखनाद हो चुका है, जनता की आवाज़ अब मौन नहीं रहेगी। हर अन्याय के विरुद्ध उठेगी एक नई ताकत — युवाओं की, जनमानस की, सच्चाई की! ✊🇮🇳 #शंखनाद #जनकीआवाज़ #परिवर्तन
0
0
2
“भोपाल मध्य के जनप्रिय विधायक, मेरे अपने भाई आरिफ मसूद जी से साथियों ��े साथ मुलाकात की।
0
0
0