प्रेतात्मा भूत
@PretAtmaBhoot
Followers
286
Following
94
Media
94
Statuses
8K
#भूतवाद बायो देखना है, फॉलो कीजिए। फॉलो बैक मिलेगा। फॉलो तो मुझे विक्रम भी करते है, पर कभी पकड़ नही सके। क्योंकि मैं प्रेतात्मा हूं। मेरे ट्वीट लाइक ❤️ में हैं।
Joined April 2023
अपने कर्मों का फल सभी को मिलता है फिर भी मानव क्यों नही डरता है जहां फूल तोड़ना मना है ऐसे बागों की कलियां तोड़ता है फिर भी मानव क्यों नही डरता है अंधेरे सारे रास्ते जुगनूओ का डेरा है अंदर से देखो तो मानव कितना अकेला है फिर भी तो भाऊ चोट खा भी नही सुधरता है क्योंकि नही डरता
2
14
12
@ZIDDILADKA888 सभी इस 🆔 को फॉलो करें फॉलो बेक मिलेगा पहले 13 लोगों का सिंगल प्रमोशन होगा
7
6
5
@Agarwalsiya19 @sunilkjain6 @Shakti1258 ऐसे में ऑफिस से छुट्टी लो देखो अब तुम मुंह न मोड़ो मुझे अभी कितना सजना है पार्लर का है अपॉइंटमेंट कसम से कर देती सारे काम चुटकियों में पर कमबख्त कमर दर्द ने जकड़ा है आप तो जानते हो मैं काम में माहिर हूं पर आज न किटी पार्टी में शामिल हूं समझो न बात को चंद्रमुखी की मजबूरी #परिंदा
2
5
1
@omzi_dr ये अवगुण नहीं, तेरी रूह के असल रंग हैं, जो दुनिया समझ न पाए वो उनकी तंग नज़र है। तुम जैसे हो, वैसा ही रहना— यही तुम्हारी सबसे बड़ी खूबसूरती है। #परिंदा
0
9
3
सजा दो दीप मिलकर तुम मेरे प्रभु राम आए हैं जला दो प्रेम की ज्योति मेरे प्रभु राम आए है कभी गर्मी कभी सर्दी कभी बारिश में भीगे हैं कभी ताले कभी तिरपाल कभी बिन भोग सोते हैं खुशी के आंसू अंखियों में अपने नए धाम आए हैं करो फूलों की बारिश तुम मेरे प्रभु राम आए है…!🚩 #परिंदा Skj🖊️🤠
7
26
6
**आपकी नाराजगी भी हमें पसंद है..!! शिकवा शिकायत ना हो तो जिंदगी में कहां आनंद है..!! हद से ज्यादा प्रेम भी लगने लगता है फीका... इसलिए कभी-कभी 🤝🫶 जिंदगी में नाराजगी का भी लगाया करो माथे पर टीका.!!💃💕 #परिंदा #स्वयं Skj✍️🤠
2
25
5
@PretAtmaBhoot नश्वर हैं तन के मापदंड, आत्मा का पथ असीम है, अनंत। ले जाने को कुछ भी नहीं होता, सिर्फ कर्मों की सुगंध चलती संग अंत। #बज़्म #परिंदा
0
10
3
जहां प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है.. वहां किस्मत को भी झुकना ही पड़ता है..🌹 🏵️ !! ॐ नमो वासुदेवाय नमः !! 🏵️ 🌻🪴 जय श्री हरि 🪴🌻 🌼🍁 सुप्रभात 🍁🌼 #ठाkuर ✴️ #परिंदा #बज़्म
8
18
13
बांसुरी की मधुर धुन पर लो पक्षी चहचहा उठे भोर का है आगमन देखो फूल खिलखिला उठे किरणों ने किया अंधकार को विलुप्त देखो मोर नाच उठे मेरे उर में थे जितने अवगुंठन देखो अब तो नैया पार लगे सुबह सुबह हरि स्मरण अब तो हर काम बने #परिंदा
7
10
3
@pavitra125 नव प्रभात की इस स्वर्णिम छटा में मन शांत, जल सा निर्मल है, हर पत्ती में, हर श्वास में हरि का ही मधुर संबल है। अधरों पर नाम, नेत्रों में प्रकाश हर राह अब सुगम प्रतीत हुई, अनुग्रह की इस कोमल धारा से थकी हुई आत्मा भी संगीत हुई। #परिंदा #शैलेन
1
8
2
@pavitra125 पागल ही तो समझते हैं लोग मुझे.!! क्यों है इतनी मोहब्बत कुदरत से तुझे..!! क्यों गंदगी उठाता रहता है बीच सड़क पर.. कह_सुन देते हैं कभी-कभी लोग अकड़ कर... क्या करूं बस यही तो मेरा प्यार है.. स्वच्छ रहना स्वच्छ रखना ही हमारा अधिकार है..!!🍁✨🍁 #परिंदा #स्वयं Skj🖊️🤠
2
8
1
@sunilkjain6 उम्मीद का दामन थाम रात्रि एकांत सह जाती है वक्त की एक ऐसी अदा है ये कभी कहीं टिका कहां है। इसका करवट बदलना ही हमें रात्रि से सुबह तक का सफर देता है एक आशा की किरण हमेशा खिड़की से दस्तक देती है कहती है वो हमसे रात कितनी भी अंधियारी हो सुबह जरूर होती है। #परिंदा #पवित्रा
1
7
1
निशा की गहराइयों में भी चिंगारी सी लौ सुलगती है, थकान में डूबे मन को एक नर्म सी फुसफुसाहट जगाती है। समय की ये चाल ही तो आश्वासन बनकर आती है— हर अंधेरी घड़ी के पीछे एक नई किरण मुस्कुराती है। बस दामन उम्मीद का संभाल ले, धड़कनों में विश्वास को ढाल ले— रात का काम है ढकना,
@sunilkjain6 उम्मीद का दामन थाम रात्रि एकांत सह जाती है वक्त की एक ऐसी अदा है ये कभी कहीं टिका कहां है। इसका करवट बदलना ही हमें रात्रि से सुबह तक का सफर देता है एक आशा की किरण हमेशा खिड़की से दस्तक देती है कहती है वो हमसे रात कितनी भी अंधियारी हो सुबह जरूर होती है। #परिंदा #पवित्रा
2
11
8
@sunilkjain6 सत्यं शिवं सुंदरम हमेशा सत्य पर अडिग रहना सरस सरल सुलभ ही रहना कभी अहंकार जो आए तो कहना मिट्टी की काया मिट्टी में मिलना किस रूप का अभिमान करु कैसे पैसे का मैं मान करूं अपनो से कैसा व्यवहार करु क्या संचय, क्या ���विष्य आज मैं जीना सरे आम करूं मुक्त हस्त से मैं दान करूं #परिंदा
1
8
1
@pavitra125 जीवन की यह लय तो सृष्टि की शाश्वत धुन है जहाँ हर क्षण अपने भीतर एक नया जन्म लिए खड़ा है। ओस की बूंद धुंध बने धुंध फिर प्रकाश में विलीन हो— यही परिवर्तन का अलिखित ग्रंथ है, जो प्रकृति हर सांस में कहती है। नश्वर तो केवल रूप है, स्वर नहीं— और इसी स्वर में ही जीवन अनादि और अनंत है।
2
9
2
@pavitra125 कितने संस्कार कहां से सीखे तुमने बता दो जरा.... आजकल की पीढ़ी का तो इंस्टा फेसबुक सोशल मीडिया से मन नहीं भरा.. तुम्हारी बातें बड़ी दार्शनिक होती है.. दिल में संस्कार बनकर सुकून की नींद सोती है... बहुत बढ़िया चल रही है तुम्हारी कलम.. देख कर मेरा भी लगता है मन🌹👌 #परिंदा Skj🖊️🤠
0
7
1
तुम निर्मल तुम पावन जैसे प्रीत का सावन तुम जग रीत से परे जैसे पंक का कमल जैसे कोई सुंदर हिरण जैसे कोई विरहिन का प्रेम जैसे मीरा के भजन वैसा तेरा है मन तू नदियों सा पवित्र तू तीर्थों सा मिल क्या ही कहे अब पवित्रा फंस गई प्रेम जाल में पर तुझ सा कोई नहीं कलयुग काल में #परिंदा
3
10
0
प्रेम है आतिश संग माचिस जब जल जाए सारी रीत प्रेम दीवानी कुछ समझ न पाई कब मन मीत की देने लगी दुहाई हिय में लिए प्रेम अपार मुझे जाना है पिया के द्वार जैसा देखा जैसा सुना वैसा न दोहराऊंगी मैं तो प्रेम की दुनिया बसाऊंगी गुस्से की वहां जगह न होगी बस समझ से मनाऊंगी #परिंदा
1
9
0
@pavitra125 तू निर्मल शीतल सरिता मन को शांत बहा दे तेरी आँखों की गहराई दर्द को मोती बना दे तू मीरा सा प्रेम पावन भटके मन को राह दिखावे मैं बहता तेरी चाह में तू दिल में प्रेम का दीप जलावे... #परिंदा #शैलेन
1
8
1
सारे इल्जाम तेरे बेबुनियाद तेरी हर एक बात मुझे याद मेरा श्रृंगार तेरे लिए ही था क्या करूं जो तूने नहीं समझा मेरी बातों की वो सारी बेबाकी मेरे ठहाकों की वो सारी आवाजें इन छोटी छोटी बातों पर तूने ताने मारे हद है यारा तेरी अब खुदगर्जी की पर मैं तो हूं गुड़िया अपनी मर्जी की #परिंदा
9
12
9
तेरे इल्ज़ामों का क्या जवाब दूँ, हर बात में तेरा ही ख़्वाब दूँ। मेरा हर सलीका बस तेरे लिए था, पर तूने ही उसे गलत समझ लिया। तेरी हँसी मेरी रूह की धुन थी, तेरी बेबाकी मेरी अपनी सनक थी। पर तूने उन ही लम्हों पर ताने जड़े, और दिल ��े दरवाज़े यूँ ही बंद कर दिए
सारे इल्जाम तेरे बेबुनियाद तेरी हर एक बात मुझे याद मेरा श्रृंगार तेरे लिए ही था क्या करूं जो तूने नहीं समझा मेरी बातों की वो सारी बेबाकी मेरे ठहाकों की वो सारी आवाजें इन छोटी छोटी बातों पर तूने ताने मारे हद है यारा तेरी अब खुदगर्जी की पर मैं तो हूं गुड़िया अपनी मर्जी की #परिंदा
3
12
9