राघव पाठक
@PathakBCI
Followers
7K
Following
17K
Media
2K
Statuses
23K
कम्प्यूटर अनुदेशक, शिक्षा विभाग🙏 (निवासी-धौलपुर)
Jaipur, India
Joined December 2021
शराबियों के लिए राजस्थान सरकार ने किया जबरदस्त व्यवस्था! मनीष कश्यप राजस्थान दौरे पर😀
13
141
1K
देश में बेरोजगारी का हाल देखिए 👇 ओडिशा में होमगार्ड के 187 पद के लिए 9,000 से ज्यादा कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी. ये वीडियो मोदी सरकार की विफलता का सबूत है, लेकिन नेशनल मीडिया में इसकी कोई चर्चा नहीं.
155
1K
3K
आज मैं अपनी प्रोफाइल पिक्चर (DP) बदलकर #SaveAravalli अभियान का हिस्सा बन रहा हूँ। यह सिर्फ एक फोटो नहीं, एक विरोध है उस नई परिभाषा के खिलाफ जिसके तहत 100 मीटर से कम ऊंचाई वाली पहाड़ियों को 'अरावली' मानने से इंकार किया जा रहा है। मेरा आपसे अनुरोध है कि अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर
443
5K
15K
आम आदमी धुरंधर बनकर मध्यप्रदेश पुलिस की गाड़ियों का बीमा और इंश्योरेंस खत्म होने पर वीडियो चालान काटता हुआ।
93
3K
9K
हैलो @RailMinIndia – ये TTE है या काली कोट वाला गुंडा? माना कि रेल में बिना टिकट वाले यात्रियों का रिज़र्व कोच में यात्रा करना अपराध के श्रेणी में आता है। लेकिन क्या ट्रेन में TTE द्वारा हाथापाई करना अपराध नहीं? अगर यात्री बिना टिकट था तो उसका फाइन करते, जरूरत पड़े तो रेलवे
473
3K
6K
9
83
133
9
83
133
यह अत्यंत खुशी की बात है कि मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास जी ने आज पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बगरू का अवलोकन किया। ऐसे निरीक्षण राज्य में शिक्षा के स्तर को और मजबूत बनाते हैं। साथ ही, मैं भी अपने विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थावरिया, ब्लॉक नोखा में
प्रदेश के मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास ने सोमवार को पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बगरू का अवलोकन किया। उन्होंने आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय आदि का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से बातचीत की। आईसीटी लैब में उन्हें बताया गया कि छात्राओं को
0
16
34
“कंप्यूटर अनुदेशक” ATL Lab छोटे-छोटे हाथों ने बड़ा कमाल कर दिखाया। 🙌 हमारे बच्चों ने प्रिंसिपल सर का ख़राब फोन सही करके सबको चौंका दिया। 📱✨ सर ने इस पूरी प्रक्रिया को लाइव देखा और बच्चों की काबिलियत की जमकर सराहना की। यह पल हमारे लिए प्रेरणा है कि अगर विश्वास और मेहनत हो तो
5
64
146
DEO भर्ती में योग्यता में 5 साल का अनुभव रखना कुठाराघात है नए शिक्षकों का गाला घोटा जा रहा है अनुभव को कम किया जाए ताकि नए शिक्षकों को मौका मिले जिन अध्यापकों ने प्रोबेशन पीरियड पूरा कर लिया उनको शामिल किया जाना चाइए । शिक्षक संघटन को हमारा साथ देना चाहिए ।
17
44
157
भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने की बजाय अग्निवीर मॉडल की तरह ठेका प्रथा थोपकर उनके साथ अन्याय करने जा रही है। प्रदेश में शिक्षा विभाग समेत तमाम विभागों में लाखों पद रिक्त पड़े हैं लेकिन इन पदों पर युवाओं को स्थायी भर्ती देने की बजाय भाजपा सरकार की प्राथमिकता अस्थायी
39
170
595
तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा-2025 का ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान प्रदेश के युवाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तकनीकी दिक्कत के चलते सप्ताह भर से आवेदन पोर्टल बिल्कुल ठप्प है। इस भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि (06 दिसंबर) बिल्कुल नजदीक है और बड़ी संख्या
21
161
819
एक खाताधारक के बैंक अकाउंट के सभी प्रकार के खातों में कुल जमा राशि पर 5 लाख रुपए तक का बीमा होता है। किसी बैंक के डूबने पर खाताधारकों को इसी 5 लाख रुपए के अंदर DICGC के तहत भुगतान किया जाता है, चाहे बैंक में जमा राशि कुछ भी हो। DICGC की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2024 में कुल
39
707
3K
अरावली पर्वतमाला — राजस्थान की शान, जीवनरेखा, प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहर का संगम है। गुजरात से राजस्थान, हरियाणा होते हुए दिल्ली तक फैली यह पर्वतमाला हमारे भूगोल और इतिहास का एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन भाजपा सरकार द्वारा हाल ही में अरावली को लेकर सुप्रीम कोर्ट
18
256
812
पंचायती विभाग सूचना सहायक - 7307 पद प्रोग्रामर / ACP पदों को सृजित कर जल्द से जल्द भर्ती की विज्ञप्ति जारी करनी चाहिए।। बेरोजगार युवा लगातार सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे..!+ #पंचायती_विभाग_सूचना_सहायक_भर्ती #राजस्थान_मांगे_सूचना_सहायक_भर्ती @BhajanlalBjp @madandilawar
13
184
322
संघ अध्यक्ष द्वारा #कंप्यूटर अनुदेशक की निम्न मांगो को लेकर शिक्षा मंत्री महोदय से चर्चा की- 1. कैडर निर्माण। 2. वेतन विसंगति। 3. जॉब चार्ट स्पष्टीकरण। 4. विभागों द्वारा अनर्गल ड्यूटी। महोदय ने विस्तृत चर्चा हेतु दोबारा मिलने का आश्वासन दिया। @RajCMO @madandilawar @vinodmittal9
संघ अध्यक्ष @AmritaSing83030 द्वारा कंप्यूटर अनुदेशक की निम्न मांगो को लेकर शिक्षा मंत्री महोदय से चर्चा की- 1. कैडर निर्माण। 2. वेतन विसंगति। 3. जॉब चार्ट स्पष्टीकरण। 4. विभागों द्वारा अनर्गल ड्यूटी। महोदय ने विस्तृत चर्चा हेतु दोबारा समय लेकर मिलने का आश्वासन दिया। @RajCMO
3
136
164
मानो कोई सितारा उदय हुआ है... देवव्रत महेश रेखे (अहिल्यानगर, महाराष्ट्र) ने सिर्फ 19 वर्ष की आयु में दण्डक्रम वेद पारायण के अंतर्गत 🔱 25 लाख से भी अधिक पदों का 🔱 लगातार 50 दिनों तक 🔱 बिना किसी ग्रंथ का सहारा लिए, एक भी त्रुटि के बिना उच्चारण कर सनातन वेद परंपरा का मस्तक गर्व
167
858
6K
धौलपुर निवासी अनुज गर्ग की शनिवार देर रात SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) का फार्म अपलोड करते वक्त मौत हो गई। बहन का आरोप है कि SIR के काम का बहुत दबाव था। 29 नवंबर की रात 1 बजे फ़ार्म अपलोड कर रहे थे। चाय मांगी, लेकिन पीने के पहले ही बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल ले गए लेकिन बचा नहीं
22
66
396
“संघर्ष ही वह चाबी है जो सफलता के ताले खोलती है।हम राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक, चुनौतियों से नहीं डरते —हम उन्हें अवसर में बदलना जानते हैं। 💪🔥एकता हमारी शक्ति है, और संगठन हमारी पहचान। आइए साथ मिलकर वह भविष्य बनाएं, जिसका हर शिक्षक हकदार है। #RCTA #UnityForRights #StrengthTogether
5
106
158