
PRIYADARSHI BHARAT
@PRIYADARSHI9457
Followers
77
Following
2K
Media
773
Statuses
3K
Joined December 2022
ट्विटर पर लगातार अनुसुचित जाति को अपमानित किया जा रहा है। सीजीआई जो भारत मे "जजो के भी जज" अथार्त सुप्रीम पावर ज्यूडिशरी में रखते है। उनके खिलाफ इस प्रकार अभद्रता की जा रही है जो एक पूरे समाज को अपमानित करती है। एक भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नही हो रही। सीजीआई को समझना चाहिए
850
931
2K
यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बड़ी चालाकी से झूठ बोला कि जब सत्ता में आए तब यूपी के किसी जिले में मेट्रो नहीं थी 2009में आदरणीया बहन जी द्वारा जिला गौतम बुद्ध नगर में यूपी की पहली मेट्रो रेल को हरी झण्डी दी थी। @bspindia भारत का संकल्प बसपा ही विकल्प जय भीम जय बसपा।
0
4
8
मध्य प्रदेश के देवास के खातेगांव के मेलपिपल्या गांव में बलाई समाज के कलीराम सोनेर गाँव ने नई खुली नाई की दुकान पर बाल कटवाने के लिए जयप्रकाश सेन की दुकान पर गया जँहा नाई जयप्रकाश ने कहा कि इस गाँव मे उंसकी दुकान पर एससी के बाल वो काट सकता क्योंकि गांव का रिवाज है व सरपंच ने मना
15
122
306
@VoxShadabKhan हम भी कुछ बोल देंगे तो विवाद हो जाएगा। बल्कि एससी पे व्यक्तिगत टिपण्णी करोगे तो ऐसा भी कोई दलित बोल देगा जिससे तुम कपड़े फाड़कर जोम्बी बनकर "सर तन से जुदा" का नारा लगाने लगोगे।
11
43
304
एफआईआर वापस होने से पहले अपनी कविता का अर्थ ही बदल दिया। सरकार में प्रभावी भागीदारी वाली जाति का होने के बावजूद दुम दबा दी गई और दबी दुम के दर्द से छुटकारा पाने के लिए खूब सफाई की। ऐसा लेखक, कवि होने का क्या मतलब कि बेमतलब माफी, कविता का अर्थ ही अनर्थ कर दिया।
"कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान के दीप जलाना, मानवता की सेवा करके तुम सच्चे मानव बन जाना।" इस गीत के कारण डॉ. रजनीश गंगवार जी के ऊपर हुए FIR को बरेली प्रशासन ने वापस ले लिया है। सोशल मीडिया की ताक़त और जमीन पर सरदार सेना के साथियों के प्रयास से यह सब हुआ है। सर को बधाई 🎉🙏
0
0
0
कल फूलन देवी निषाद को काफी याद किया गया। बीहड़ जिस एरिया में बेहमई घटना हुई वो एरिया डाकुओं का कहा जाता था। मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश का यह एरिया डाकुओं के लिए स्वर्ग था। लेकिन इस डाकुओं के स्वर्ग को खत्म किसने किया? उत्तर : बहन कुमारी मायावती जी ने। न तो डाकू होंगे न
25
143
489
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा यह स्वीकार करना कि देश के विशाल आबादी वाले अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) समाज के लोगों की राजनीतिक व आर्थिक आशा, आकांक्षा व आरक्षण सहित उन्हें उनका संवैधानिक हक़ दिलाने के मामलों में कांग्रेस पार्टी खरी व विश्वासपात्र नहीं रही है कोई नई बात नहीं है,
476
1K
4K
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से सम्बद्ध कई जिलों के दर्जनों कालेजों के हजारों एससी/एसटी वर्ग के छात्र व छात्राओं की छात्रवृत्ति का सरकारी स्तर पर अब तक सही से समय पर निपटारा नहीं होने के कारण उनके भविष्य के अधर में लटकने के खतरे से लोगों में भारी बेचैनी व
168
1K
3K
@vkjatav84 Vikas ji, apke liye:
विरोध करने वाले कृपय ध्यान दे! सुप्रीम कोर्ट में एससी/एसटी आरक्षण काफ़ी सालों से चल रहा है। आज का नहीं है। मान्यवर साहब कांशीराम जी के आंदोलन की वजह से करिया मुंडा पार्लियामेंट्री एससी/एसटी कमेटी, जिसके साहब मेम्बर थे, के प्रयासों की वजह से देश की न्यायपालिका पर काफ़ी दबाव बना और
1
8
48
जातिवाद के खिलाफ छत्रपति शाहूजी महाराज जैसे महापुरुषों के कर्ज को कभी भी नहीं उतारा जा सकता है फिर भी उनकी स्मृति को चिर स्थाई बनाने के लिए बीएसपी की सरकार ने यूपी में अनेकों ऐतिहासिक काम किए जिसमें उनके नाम से लखनऊ में यूपी की पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी व नए ज़िले आदि शामिल हैं।
144
517
3K
@vkjatav84 सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि मै किसी शाहू वाहु को नही जानता। अखिलेश यादव एक ऐसा मूर्ख व्यक्ति है जो बिना समाज कि सच्चाई जाने बिना बहुजन महापुरुष का समर्पण को जाने, अपने बाप के बदौलत यूपी का सीएम बना, जिसका दुष्प्रभाव आज भी यूपी कि जनता झेल रही है।
0
3
22
@vkjatav84 जब तत्कालीन CM सुश्री मायावती ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज का नामकरण छत्रपति शाहू जी महाराज के नाम पर किया था, तब सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि "ये शाहू वाहू कौन है?"!! ऐसा बोलकर @samajwadiparty ने कुर्मी समाज की भावनाओं को आहत किया था। @dharmendrpatel_
0
18
68
@vinodMishr10012 भाई जी। मे तो पूरी टीम को धन्यवाद दे रहज हुन। बाबा साहब को निर्माता क्यो कहा जाता है इसे भी सर्वप्रथम एक तमिल ब्राह्मण टी टी कृष्णामाचारी जी ने ही बताया था। आपको ध्यान से उनकी इस रिकॉर्डिड स्पीच को पढ़ना चाहिए जो भारत सरकार के पास है।
0
23
82
1. यूपी में अभी हाल ही में हुई सिपाही भर्ती को लेकर ऐसा प्रचारित किया गया जैसे यह कोई नई बात हो, जबकि पुलिस में ऐसी भर्ती रूटीन कार्य है, ताकि बैकलाग की बुराई पुलिस विभाग में भी न आए। किन्तु इस भर्ती में सर्वसमाज को सही हक मिला या नहीं व उनकी ट्रेनिंग का क्या? यही आम चिन्ता।
145
1K
4K
कृपया संज्ञान ले झांसी के पूँछ थाना रहने वाले दीपक पाल की जमीन पर देवेंद्र सिंह परिहार के बेटे बच्चन परिहार कब्जा कर रहे थे तो उसकी शिकायत करने जब दीपक पाल अपनी पत्नी दीक्षा पाल के साथ स्कूटी पर थाने शिकायत करने जा रहे थे तभी बच्चन परिहार ने पीछे से अपनी अपनी कार से दीपक की
1
8
19
कैथल के गांव बिरथे बाहरी में दलित समाज के लोगों की अधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज से हड़प ली जमीन। दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और जिनकी जमीन है उनका कब्जा सरकार को दिलाना चाहिए। @AnandAkash_BSP @NayabSainiBJP @cmohry @anilvijminister
0
1
3
ना कोई मांग थी ना कोई आवाज थी बिना कहें बहन जी ने बहुत कुछ दिया. @AnandAkash_BSP @PalVishwnathbsp @ramjigautambsp
0
2
16
भाजपा विधायक : ए सरपंच, मंच पर आओ। क्यों नहीं आ रहे हो? TDP नेत्री: सर वो SC (दलित) है। विधायक: ओके। SC है, चलो वही खड़े रहो। आंध्र प्रदेश में Adoni के भाजपा विधायक पार्थसारथी का दलित सरपंच से भेदभाव का वीडियो वायरल #BJP #TDP #viralvideo
24
508
816
वर्ण व्यवस्था "जाति" नही बल्कि "कर्म" आधारित थी पर बाबाजी ने बढ़िया उत्तर दिया है की; "जब बच्चे के पैदा होने के 12वे दिन शास्त्रों के अनुसार उसका ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य शुद्र के अनुसार नामकरण किया जाता है तो इसे 12 वे दिन से पहले अथार्त 11 दिन इस छोटे बच्चे ने कौन सा कर्म
15
147
377