
Nakul Kamal Nath
@NakulKNath
Followers
149K
Following
5K
Media
4K
Statuses
7K
Ex. Member Of Parliament, Chhindwara (M.P.)
Chhindwara, India
Joined January 2019
छिंदवाड़ा में ज़हरीले सिरप और प्रशासनिक लापरवाही के कारण अपनी जान गंवाने वाले मासूम बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। उनके दर्द और पीड़ा को शब्दों में बयाँ करना कठिन है। यह सिर्फ़ एक घटना नहीं, बल्कि हमारी व्यवस्था पर गहरा सवाल है। @OfficeOfKNath
0
1
8
जिन दवाइयों की टेस्टिंग होनी चाहिए थी, वह सरकार ने कभी कराई ही नहीं। अभी पता नहीं ऐसी कितनी और दवाइयां हैं जिनकी जांच बाकी है। ये दवाइयां सिर्फ मध्यप्रदेश में ही नहीं, बल्कि देशभर में बेची गई हैं। अगर समय पर कार्रवाई होती तो छिंदवाड़ा में इतने मासूमों की जान नहीं जाती। यह राज्य
2
67
259
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे जी के बड़े भाई श्री रामनाथ ओकटे जी के स्वास्थ्य का हाल जानने उनके निवास पहुचा एवं परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर सभी का मनोबल बढ़ाया ।
0
3
26
गुरैया ओकटे परिवार के बीच पहुचकर परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की । ईश्वर इस कठिन समय में परिवार के सदस्यों को धैर्य और दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
0
4
29
छिंदवाड़ा में जहरीले सिरप से हुई मानव जनित त्रासदी में आज आदरणीय कमलनाथ जी के साथ परासिया पहुँचा, जहाँ उन पीड़ित परिजनों से मिला जिन्होंने इस भयावह घटना में अपने दिल के टुकड़े, अपने मासूम बच्चों को खो दिया। परिवारों के दर्द और पीड़ा को सुनकर हृदय विचलित हो उठा। यह त्रासदी न केवल
0
8
43
आज पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचने पर मन अत्यंत व्यथित है। जो बच्चे कभी अपने घरों की किलकारियों से वातावरण को आनंदित करते थे, वे आज प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ गए — यह सोचकर हृदय भर आता है। उन मासूम आत्माओं के परिवारजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु, पूर्व
2
15
118
मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण का मामला अब सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर सरकार बार-बार वक्त क्यों मांग रही है? पिछली सुनवाई में भी सरकार पूरी तैयारी के साथ नहीं पहुँची थी और अब एक बार फिर वही बहाना दोहराया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने खुद सरकार की मंशा और
57
216
406
छिंदवाड़ा जिले की दुखद घटना जिसमें पिछले कुछ दिनों में फर्जी जहरीली दवाई पीने के कारण २३ मासूम बच्चों की मृत्यु ने पूरे देश को शोक में डुबा दिया है। ये वही मध्य प्रदेश है जहां एक महीने पहले इंदौर के MY अस्पताल में २ नवजात शिशुओं की मृत्यु चूहों के कतरने से हो गई थी। कल गुना में
11
63
186
मध्यप्रदेश में ज़हरीली कफ़ सिरप से मरने वाले मासूम बच्चों की संख्या 19 हो चुकी है। लेकिन सरकार अब भी सोई हुई है। हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, पर सरकार की उदासीनता कम नहीं हुई। जांच में यह बात सामने आई है कि इंदौर की एक दवा फैक्ट्री में फंगस वाले पानी से कफ़ सिरप तैयार किया जा
25
250
612
कफ सीरप पीने से बच्चों की मृत्यु के मामले में पहले दिन से भाजपा सरकार का रवैया जन विरोधी है। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मृत्यु के बावजूद जाँच रिपोर्ट में यह नहीं लिखा गया कि कफ सीरप ज़हरीला था। सीरप की जाँच रिपोर्ट को जानबूझकर इस तरह कमज़ोर बनाकर आख़िर सरकार किन लोगों की
36
474
997
भारत के महान उद्योगपति, दूरदर्शी और मानवता के प्रतीक रतन टाटा जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि । आपका जीवन देश की प्रगति, सेवा और नैतिकता का प्रतीक रहा है। आपका दृष्टिकोण और सेवा भावना सदा अमर रहेगी।
2
16
54
स्वास्थ्य मंत्री जी परासिया में दौरे के दौरान परिवार से मिले, लेकिन उन्होंने यह नहीं समझा कि परिवार का कर्ज कैसे चुकाया जाएगा और परिवार की पीड़ा और भावना कितनी गंभीर है। तत्काल मुख्यमंत्री जी को चाहिए कि स्वास्थ्य मंत्री जी से इस्तीफा लें। मैं यहाँ नेता प्रतिपक्ष के रूप में
4
52
91
मुख्यमंत्री जी को पीड़ित परिवार का दर्द सुनना था वो सिर्फ यहाँ आकार मदद करने के बजाय आश्वासन देकर चले गए। यासीन खान जी के पुत्र उसेद खान की कफ सिरप पीने से मृत्यु हो गई। अपने बच्चे के इलाज के लिए ऑटो तक बेच दिया। इस कारण उसेद खान जी की पीड़ा को समझा औऱ संभव मदद का प्रयास किया।
2
43
74
मुख्यमंत्री #छिंदवाड़ा से लौटने के पहले मासूम हत्याओं की जवाबदेही तय करें! हत्यारी सरकार को जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी! @DrMohanYadav51
@CMMadhyaPradesh
4
102
256
"देर आए, दुरुस्त तो बिल्कुल नहीं आए!" प्रदेश सरकार बहुत देर से अपनी कुंभकर्णी नींद से जागी है। नागपुर में इलाजरत 9 मासूम बच्चों के इलाज का खर्च उठाने का आदेश जारी कर देना केवल खानापूर्ति भर है, संवेदनशीलता नहीं। सरकार की लेटलतीफ़ी के कारण आज एक और मासूम ने फिर अपनी जान गवाई है —
2
82
89
“सिख धर्म के दसवें गुरु, खालसा पंथ के संस्थापक, परमवीर और अद्वितीय त्याग के प्रतीक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।”
0
3
27
रामायण महाकाव्य के रचनाकार महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
2
9
47
बीजेपी सरकार की संवेदना मर चुकी है! 📍परासिया (छिंदवाडा)
5
107
272
मासूम बच्चों की मौत के बाद भी सरकार की संवेदना जीवित है, तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और प्रत्येक पीड़ित परिवार को कम से कम 1-1 करोड़ रुपए का मुआवज़ा तुरंत देना चाहिए! #प्रेसवार्ता 📍परासिया (छिंदवाडा)
4
132
238