
We Support Satpal Maharaj
@MaharajWe
Followers
1K
Following
2K
Media
2K
Statuses
7K
श्री सतपाल महाराज (पर्यटन मंत्री) के समर्थक
Dehradun, India
Joined March 2020
ढोल गंवार शूद्र पशु नारी का क्या है सही अर्थ? श्री सतपाल जी महाराज @satpalmaharaj
@suyeshrawat
22
73
113
आज ऋषिकेश में एक अनूठी पहल को साकार होते देखा गया - “Stay, Shop, Dine” की अवधारणा पर आधारित The Big Bridge का भव्य उद्घाटन। इस कार्यक्रम में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल जी महाराज की गरिमामय उपस्थिति रही, जिन्होंने इस परियोजना को जनाभिलाषा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
0
5
16
5/5 पर भी चर्चा हुई। वहीं, पौड़ी जिले के कुंलडीधार क्षेत्र में बाघ के हमलों को देखते हुए वन विभाग को अधिक पिंजरे लगाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पीसीएफ एस.पी. सुबुद्धि, सीसीएफ पी.के. पात्रो, लोनिवि अपर सचिव विनीत कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
0
2
3
4/5 स्टेशन व गेट निर्माण, तथा उत्तरकाशी के सीमांत ग्राम जादूंग में प्रवेश द्वार व चेक पोस्ट निर्माण की कार्रवाई जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में नैनीताल जनपद के जमरानी बांध व हरिपुरा नहर परियोजना, महासू देवता मंदिर (हनोल) मास्टर प्लान के अंतर्गत घाट व रिवर फ्रंट निर्माण
1
1
2
3/5 कुण्जखाल-कोलाखाल से गौखण्ड-रिकडेरा-पाटल्यूं मार्ग सहित छह मोटर मार्गों की स्वीकृति वन विभाग से शीघ्र दिलाने पर जोर दिया। माननीय श्री सतपाल महाराज जी ने पुरुकुल-मसूरी रोपवे परियोजना हेतु वैकल्पिक मार्ग, जागेश्वर धाम डेस्टिनेशन प्लान के तहत पार्किंग, बसेरा, शॉप, चार्जिंग
1
1
1
2/5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के व��जन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के विकास एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए वन भूमि से जुड़ी सभी रुकावटें तुरंत दूर की जाएं। महाराज जी ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों का समरेखण सुरक्षित स्थानों से करने को कहा। साथ ही पौड़ी जनपद के
1
1
1
1/5 विकास कार्यों में वन भूमि की बाधाएं दूर हों : माननीय महाराज जी। देहरादून। कैबिनेट मंत्री माननीय श्री सतपाल महाराज जी की अध्यक्षता में “समन्वय समिति” की बैठक आयोजित हुई। बैठक में लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पीएमजीएसवाई व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि
1
3
6
5/5 स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। जनता के सहयोग और सरकार की योजनाओं से चौबट्टाखाल विधानसभा निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
0
2
4
4/5 विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया। दिव्यांगजन को उपकरण और प्रमाणपत्र, किसानों को अनुदान प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुना गया और स्वच्छता ही सेवा–2025 पखवाड़ा के तहत सभी को
1
2
4
3/5 सड़कें बनीं और डामरीकरण हुआ। पेयजल योजनाओं पर अरबों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सतपुली झील का निर्माण पर्यटन को नई ऊंचाई देगा और चौबट्टाखाल महाविद्यालय में बहुउद्देशीय हाल व पुस्तकालय भवन भी बन रहा है। शिविर में जलागम, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और बाल विकास
1
1
2
2/5 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश का हर क्षेत्र तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि आम जनता तक हर योजना का लाभ सीधे पहुंचे और उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र हो। पिछले तीन वर्षों में चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों
1
1
2
1/5 बहुउद्देशीय शिविर – जनसेवा के संकल्प के साथ। आज चौबट्टाखाल के राजकीय डिग्री कॉलेज में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक माननीय सतपाल महाराज जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। महाराज जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और
1
4
7
धर्म, राष्ट्र और संस्कृति के सेवक, श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के महानायक, श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
3
15
49
4/4 दर्शकों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के फैशन अनुभव से जोड़ा। मेघना अग्रवाल जी एवं उनकी पूरी टीम को Legacy & Label की इस नयी शुरुआत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
0
0
1
3/4 आगे बढ़ाने की प्रेरणा देंगे। यह प्रदर्शनी 27 और 28 सितम्बर को आयोजित हुई, जिसमें देशभर से आए प्रीमियम फैशन एवं लाइफस्टाइल ब्रांड्स को एक ही मंच पर प्रस्तुत किया गया। इस आयोजन ने देहरादून के सांस्कृतिक और सामाजिक परिदृश्य को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का कार्य किया और स्थानीय
1
0
1
2/4 खूबसूरती को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी ने इस अवसर पर मेघना अग्रवाल जी एवं उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और कहा कि ऐसे प्रयास न केवल उत्तराखंड को फैशन और डिजाइन की नई पहचान देंगे, बल्कि युवाओं को भी अपनी सृजनात्मकता को
1
0
0
1/4 देहरादून के सेंट्रियो मॉल स्थित स्काइडेक लाउंज में हाल ही में मेघना अग्रवाल जी के फैशन ब्रांड Legacy & Labelकी डेब्यू प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम था, जहाँ प्रत्येक डिजाइन ने भारतीय संस्कृति की गरिमा और समकालीन फैशन की
1
3
10
4/4 प्रेरणादायी सेवाओं की सराहना की। उपस्थित लोगों ने स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने व जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। अभियान में समिति के शाखा कार्यकर्ताओं, यूथ विंग,मानव सेवा दल और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और महाराज जी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
0
2
2
3/4 प्रचार-प्रसार के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में समाज सेवा करती आ रही है। इस अवसर पर पूज्य विभु महाराज जी ने हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने महाराज जी की
1
2
2
2/4 सुविद्या बाई के दिशा-निर्देशन में यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समिति ने भारत के कई राज्यों में स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें देहरादून शाखा ने 27 सितम्बर को तहसील चौक, डिस्पेंसरी रोड से घंटाघर तक व्यापक सफाई अभियान किया। मानव उत्थान सेवा समिति दशकों से अध्यात्म ज्ञान के
1
1
1
1/4 मानव उत्थान सेवा समिति ने माननीय कैबिनेट मंत्री व आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा और पूज्य विभु महाराज के मार्गदर्शन में, 27 व 28 सितम्बर 2025 को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दो दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया। समिति के क्षेत्रीय आश्रम प्रभारी महात्मा, बाई
1
3
5