
Mamta Devi
@MLARamgarh
Followers
32K
Following
4K
Media
2K
Statuses
3K
MLA Ramgarh @INCindia
Joined April 2020
रामगढ़ स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।इस घटना को लेकर आज रामगढ़ कांग्रेस कमिटी के सदस्यों के साथ रामगढ़ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा,जिसमें दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई।
0
0
7
रामगढ़ समाहरणालय में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग,भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा आयोजित ट्रैक्टर एवं सोलर पंप सेट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई।और महिला समिति की बहनों व किसानों के बीच ट्रैक्टर और सोलर पंप सेट का वितरण कर उन्हें कृषि कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। @INCIndia
0
2
7
🎨 New Keep the Future Human creative contest! We're offering $100K+ for creative digital media that brings the key ideas in @AnthonyNAguirre's Keep the Future Human essay to life, to reach wider audiences and inspire real-world action. Learn more and enter by Nov. 30!
0
148
1K
कल @INCJharkhand_भवन, रांची में नवनियुक्त जिलाध्यक्षों और जिला पर्यवेक्षकों की स्वागत बैठक में शामिल हुआ। बैठक की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @MahtoKeshavINC जी ने की। सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों के साथ संगठन सृजन और मजबूती पर सार्थक चर्चा हुई। झारखंड कांग्रेस
4
56
143
आज गोला प्रखंड सभागार में “पोषण सप्ताह 2025” के अंतर्गत “हमारा संकल्प – कुपोषण मुक्त झारखंड” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई. @INCIndia @INCJharkhand_
0
0
4
आज @INCJharkhand_ अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश जी की अध्यक्षता में नवनियुक्त जिलाध्यक्षों एवं जिला पर्यवेक्षकों की स्वागत बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रभारी श्री के. राजू जी, सह प्रभारी डॉ. सिरिवेल्ला प्रसाद जी उपस्थित रहे. @INCJharkhand_ @INCIndia
0
0
5
📍 सुतरी पंचायत, गोला, रामगढ़ प्रदेश सह प्रभारी श्री बेला प्रसाद जी की उपस्थिति में कांग्रेस के “वोट चोर, गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के संकल्प के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। @INCJharkhand_
0
1
5
आज रामगढ़ स्थित एल मैरिटल सभागार में हुए अभिनंदन समारोह में कांग्रेस परिवार के साथियों द्वारा मिले अपार स्नेह और सम्मान ने हृदय को गहराई से छू लिया। रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालना मेरे लिए गर्व और बड़ी जिम्मेदारी का क्षण है.
0
1
9
आज रामगढ़ परिसदन में आहुत झारखंड विधानसभा की याचिका समिति की बैठक में शामिल हुई। इस दौरान समिति के साथी माननीय सदस्य श्री नागेंद्र महतो जी एवं श्री निर्मल महतो जी उपस्थित रहे। बैठक में जिले से संबंधित लंबित याचिकाओं पर विभागीय पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
0
1
6
आज रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय में आयोजित शासी निकाय की बैठक में सम्मिलित हुई व महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, छात्राओं की सुविधाएँ तथा समग्र विकास से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर शासी निकाय के सदस्यगण, शिक्षकगण एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
0
1
3
आज रामगढ़ प्रखंड के दोहाकातू पंचायत के ग्राम लोलो में निर्मित पीसीसी पथ का शुभ उद्घाटन नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया गया। इस पथ के निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और यह क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
1
0
9
गांधी जयंती के पावन अवसर पर आज गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।🙏 इस अवसर पर कांग्रेस कमिटी के सम्मानित सदस्यगण भी उपस्थित रहे। @INCJharkhand_
0
1
5
🙏नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏 आज रामगढ़ विधानसभा के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर माँ दुर्गा के दरबार में माथा टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ दुर्गा से प्रार्थना है कि वे सबको सुख, शांति, समृद्धि और शक्ति प्रदान करें। 🌸 #Navratri #RamgarhVidhansabha #MaaDurga
0
0
3
आज गोला थाना के समीप सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में विधायक निधि से निर्मित स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया गया।स्ट्रीट लाइट के लग जाने से अब श्रद्धालुओं को रात्रि में भी मंदिर परिसर में आने-जाने में सुविधा होगी।साथ ही क्षेत्र में प्रकाश व सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
0
1
5
अरगड्डा में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा सजाये गए भव्य पंडाल का शुभ उद्घाटन कर माँ दुर्गा के चरणों में नमन किया व माता रानी से रामगढ़ वासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। सभी श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। 🌺
0
0
5
Attended the Congress Working Committee (CWC) meeting in Patna, Bihar, today. The deliberations reaffirmed our collective resolve to stop Vote Chori, Safeguard the Constitution, Protect Democracy, and Strengthen the Organisation at every level. United, we march ahead for people’s
0
36
66
आज नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन मेंAICCद्वारा आयोजित‘संगठन सृजनअभियान’की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हूई।बैठक में कांग्रेसअध्यक्षश्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी,लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी एवं संगठन महासचिवश्री के.सी.वेणुगोपाल जी ने अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की
2
4
17
आज गोला प्रखंड परिसर में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित पलाश आजीविका दीदी कैफे का शुभ उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर JSLPS से जुड़ी सभी दीदियों को झारखंड सरकार और भी सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। @INCJharkhand_
0
1
14
राजस्थान में संगठन सृजन अभियान का पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने परअखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी,लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी,संगठन महासचिव श्री के.सी. वेणुगोपाल जी,झारखंड प्रभारी श्री के राजू जी का आभार व्यक्त करती हूं.
1
0
13
आज रामगढ़ के सिद्धू-कान्हू फुटबॉल मैदान में आयोजित खेलो झारखंड राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। @INCIndia @INCJharkhand_
0
0
9
आज गढ़वा में संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत बड़गड़ प्रखंड की सभी ग्राम पंचायत कांग्रेस समितियों की बैठक में शामिल होकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस बैठक में सभी ग्राम पंचायत पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में माननीय वित्त मंत्री श्री @RadhaKrishnaKi3, पूर्व प्रदेश
2
33
79