Umesh Singh Kushwaha
@JDUUmeshSingh
Followers
936
Following
5
Media
2K
Statuses
3K
Bihar State President - Janata Dal (United),Vice Chairman, State Level Program Implementation Committee (Govt. of Bihar) MLA, Mahnar (129), Vaishali, Bihar.
Patna,Bihar
Joined June 2024
आज पूर्वी चंपारण में केसरिया बौद्ध स्तूप का भ्रमण किया। इस दौरान स्तूप परिसर का निरीक्षण कर वहां पर्यटकीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। केसरिया स्तूप के संरक्षण एवं इसके विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। स्तूप के सामने निर्माणाधीन टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का
36
35
451
भारत के पूर्व राष्ट्रपति और ‘भारत रत्न’ से सम्मानित #प्रणब_मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी दूरदर्शिता तथा राष्ट्रहित के प्रति अटूट समर्पण सदैव भारतीय लोकतंत्र की अमूल्य धरोहर और पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।
0
1
9
आज 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प‘ में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विकास योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रगति यात्रा के दौरान 430 योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी, जो 22 विभागों से संबंधित हैं। मैंने वर्ष 2024 के दिसंबर
58
98
1K
आज अनुमंडल कार्यालय, #महनार में जिले के प्रमुख विभागीय अधिकारियों के साथ एक व्यापक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विकास एवं जनहित ��े जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से दाखिल–खारिज संबंधी मामलों के त्वरित निष्पादन, प्रधानमंत्री
1
0
9
पूर्व विधायक एवं जदयू के वरिष्ठ नेता श्री अशोक कुमार चौधरी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं मर्माहत करने वाला है। उनके अवसान से राजनीतिक एवं सामाजिक जगत को अपूरणीय क्षति पहुँची है। सरल स्वभाव, जनसेवा के प्रति समर्पण और संगठन को मजबूत करने में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
1
0
6
विश्वभर में अहिंसा, करुणा और ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाले भगवान बुद्ध के आत्मज्ञान प्राप्ति के पावन दिवस ‘बोधि दिवस’ पर आप सभी को हृदय से शुभकामनाएँ। यह प्रेरणादायी दिवस हम सभी के भीतर शांति, सद्भाव और सकारात्मक विचारों का संचार करे।
0
0
2
आज पटना स्थित सरकारी आवास पर प्रदेश भर से आए कार्यकर्ता साथियों से स्नेहिल भेंट हुई। सभी से आत्मीय संवाद कर उनके हाल-चाल जाना साथ-साथ सदस्यता अभियान 2025–28 तथा जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
1
0
5
हाजीपुर के अदलपुर में श्री सुरेन्द्र सिंह जी के यहाँ आयोजित वर–वधू स्वागत समारोह में सम्मिलित होकर नवदंपत्ति को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद प्रेषित किया।
0
0
6
हाजीपुर के एसडीओ रोड में श्री मनीष कुमार केसरी जी के पिताश्री के श्राद्धकर्म में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
0
0
2
महनार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जंदाहा के विष्णुपुर, खोपी में श्री शंकर सिंह जी के यहाँ आयोजित वर–वधु स्वागत समारोह में सम्मिलित हुआ। नवदंपत्ति के उज्ज्वल भविष्य, स्नेहपूर्ण दांपत्य जीवन और आजीवन सुख–समृद्धि के लिए हार्दिक मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।
0
0
3
महनार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जंदाहा प्रखंड के नहरपुर, मध्य विद्यालय में आयोजित आभार समारोह में सम्मिलित होकर स्थानीय ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया और उनके प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता प्रकट की। महनारवासियों का स्नेह, आशीर्वाद और अटूट भरोसा मेरे लिए निरंतर ऊर्जा का स्रोत है।
1
0
4
महनार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जंदाहा प्रखंड के भान बोरहां पंचायत में आयोजित आभार समारोह में सम्मिलित होकर स्थानीय ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया और उनके प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता प्रकट की। महनारवासियों द्वारा दिया गया स्नेह, ��िश्वास और समर्थन जीवन भर मेरी सबसे बड़ी शक्ति रहेगा।
0
0
3