Gyandutt Pandey
@GYANDUTT
Followers
8K
Following
24K
Media
7K
Statuses
42K
Blogger | Ex-Railway HOD | Now exploring Village Life Near Ganga River. Living proof that Energy doesn’t Retire at 70. Blog : https://t.co/ZOl0483R8Y X, FB - @gyandutt
Bhadohi, India
Joined February 2008
"अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है। अभी तो इस परिन्दे का इम्तिहान बाकी है। अभी अभी मैने लांघा है समन्दर को। अभी तो पूरा आसमान बाकी है।"
24
158
499
गाज़र का हलवा? जिसे देखो वही इसके गुण गाता है। शादी ब्याह के भोज में यह स्टेंडर्ड आईटम है। पिलिर पिलिर चीज़। बिना खोआ मिलाये कोई स्वाद ही नहीं इसमें। बेस्टतम है आटे का हलवा, अच्छे से भून कर और घी-गुड़ के साथ बना। गाज़रवाद का युग जाना चाहिये। ज्यादा पौष्टिकता चाहते हों तो
21
5
51
लगातार तीसरा दिन है जब कोहरा छाया है. सवेरे साढ़े छह बज रहे हैं. अब तक सूरज भगवान एक लाल गोले की तरह सामने दिखा करते थे और मैं कुछ क्षण उनको प्रणाम की मुद्रा में अभिवादन करता था. अब तो प्रकृति चुपचाप है. चिड़ियां भी पेड़ों पर ही आवाज कर रही हैं. सामने उनके खाने के लिए रोटी के
3
7
41
@ShoaibDaniyal Pollution levels even in UP villages are sky high right now. Making a policy based only on only Delhi right now would be a disservice to crores of people suffering.
2
3
23
बग़ीचे से बीन कर ओद (नम) और दीमक लगी लकडियां डाल दी हैं अलाव में. धुआं उठा है और हमने अपना योगदान दे डाला है प्रदूषण में. 🙄
2
0
10
अलाव जलाना शुरू हो गया इस मौसम में आज! हमारे ड्राइवर साहब आज आए और बिना पूछे पछोरे पहला काम अलाव जलाने का किया. अब लगता है कउडा नित्य का अनुष्ठान हो जाएगा. अब भुनी मूँगफली भी ला कर रखी जाए. 😊 #गांवदेहात #घरपरिसर
8
4
48
आज/अभी पूरे भारत की एक्यूआई (हवा की गुणवत्ता का सूचक) खराब है और उत्तर भारत का तो और भी खराब। यह मेरे यहां का 317 दिखा रहा है। और मैं उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के #गांवदेहात में रहता हूं। गले में कुछ फंसता सा लगता है। शायद धूल? :-(
4
3
26
कल हवा में धूल बहुत थी. AQI 165 था. उसका नतीज़ा आज कोहरा है. मौसम का पहला कोहरा! सर्दी ज्यादा नहीं लग रही पर कोहरा हवा की खराब तासीर से कसमसाता हुआ चला आया है. कोहरे के कारण पक्षी भी अनमने भाव से रोटी और दाना चुग रहे हैं. पत्तों पर कोहरा टपक रहा है... शायद कुछ धूल कम हो जाए उससे.
5
5
30
सवेरे तो सोचा कि शायद ठण्ड के कारण कोहरा सा रहा होगा, जो इस इलाके में आम होता है. पर दोपहर में भी धूल और धुन्ध छाई है. ए क्यु आई - वातावरण की गुणवत्ता 165 है इलाके में. खराब हवा. आसमान जो नीला हुआ करता था, मटमैला है. यह #गांवदेहात का हाल है, शहरों का तो और बुरा होगा! पूरा उत्तर
2
5
48
बिजली की साइकिल #गांवदेहात के हिसाब से पुराने स्टाइल की 20 इंच की बिजली की साइकिल खरीदी। इस इलाके में पहली। अभी इससे गंगा किनारे के गांवों में बीस किलोमीटर चला हूं। अपनी स्पीड 12-15 किमीप्रघ से ज्यादा नहीं रखी। कई लोग देख रहे हैं और पूछताछ कर रहे हैं। एक लड़का पीछे से बोला -
9
16
111
सवेरे सवा सात बजे. सूर्योदय सामने है. पक्षी दाना बीन रहे हैं. एक चर्खी दाना खत्म होने पर पैर पर आ कर मांग कर रही है. गर फिरदौस बर रुये जमीन अस्त, हमीं अस्तो हमीं अस्तो हमीं अस्त!
15
16
174
आजकल यह सुनी जा रही है. दो अध्याय और अभी तक सुभाष को बेहतर मान रहा हूँ. 😊 Listen to Nehru and Bose: Parallel Lives by Rudrangshu Mukherjee on Audible.
audible.in
Check out this great listen on Audible.in. Nobody has done more harm to me than Jawaharlal Nehru,' wrote Subhas Chandra Bose in 1939. Had relations between the two great nationalist leaders soured to...
1
1
7
गेहूँ की बुआई के पूर्व जुते खेतों में इसकी गति अप्रतिम-अभूतपूर्व होती है। आपकी दृष्टि को भी इसके मार्ग को पकड़ पाने में कठिनाई होती है। इसीलिए गाँव-देहात में इसका एक नाम "घोड़ा-पछाड़" भी प्रचलित है।
घर के कोने में धामिन के अंडे दिखे। धामिन यानी रैट-स्नेक। ग्यारह अंडों में से शायद केवल दो ही पूर्ण वयस्क धामिन बनेंगे। अगर उनकी औसत उम्र दस वर्ष मानी जाए, तो एक साँप अपने जीवन में करीब चार सौ चूहे खा लेगा। इस प्रकार, इन ग्यारह अंडों का समूह लगभग आठ सौ चूहों से फसल बचा सकता
3
2
8
धामिन उर्फ रैट स्नेक उर्फ घोड़ा पछाड़ एक ही किस्म के साँप के अलग अलग नाम हैं. इस रैट स्नेक को घोड़ा पछाड़ की उपाधि इसलिए मिली है क्योंकि ये बहुत तेज भागता है. ये साँप कतई भी जहरीला नहीं होता पर वयस्क साँप १०~१२ फिट तक लंबा होता है जिसकी दहशत ही किसी को डराने के लिए पर्याप्त है.
घर के कोने में धामिन के अंडे दिखे। धामिन यानी रैट-स्नेक। ग्यारह अंडों में से शायद केवल दो ही पूर्ण वयस्क धामिन बनेंगे। अगर उनकी औसत उम्र दस वर्ष मानी जाए, तो एक साँप अपने जीवन में करीब चार सौ चूहे खा लेगा। इस प्रकार, इन ग्यारह अंडों का समूह लगभग आठ सौ चूहों से फसल बचा सकता
1
3
13
घर के कोने में धामिन के अंडे दिखे। धामिन यानी रैट-स्नेक। ग्यारह अंडों में से शायद केवल दो ही पूर्ण वयस्क धामिन बनेंगे। अगर उनकी औसत उम्र दस वर्ष मानी जाए, तो एक साँप अपने जीवन में करीब चार सौ चूहे खा लेगा। इस प्रकार, इन ग्यारह अंडों का समूह लगभग आठ सौ चूहों से फसल बचा सकता
6
20
88
गांव की बस्ती का सबसे हंसमुख बच्चा — कीड़ी। बारह साल की पद्मजा की नज़र से गांव की दोस्ती, सादगी और दादी का घर। 🌾 उसकी पहली ब्लॉग पोस्ट पढ़िए — 👉 ‘कीड़ी’ – पद्मजा पाण्डेय की पोस्ट मानसिक हलचल ब्लॉग पर लिंक - https://t.co/pO5PQpSQWi #गांवदेहात #Childhood #PadmajaWrites
3
4
31
@GYANDUTT यू.पी. में भी ऐसे ही लोगों का बोलबाला था जो अपने जात वाले को ही वोट देना पसंद करते थे। लेकिन फिर भाजपा में अक्ल आयी, लोगों ने समझदारी दिखाई और योगी जीते। बिहार और यू.पी. में पोटेंशियल बहुत है, लोग जात-पात से आगे बढ़ें तो इन राज्यों की तरक्की कोई रोक नहीं सकता।
0
2
3