माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कोल में जनसुनवाई के दौरान नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए।
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा आयोजित कार्यशाला में जिले के उद्यमियों और औद्योगिक संगठनों को सर्टिफिकेशन प्रक्रिया, निर्धारित मानकों और ऑनलाइन आवेदन की विस्तृत जानकारी दी गई।
जनहित सर्वोपरि :.ग्रामवासी जसवंत सिंह की शिकायत का तत्काल संज्ञान लेकर 2 घंटे में नया ट्रांसफार्मर लगवाकर बिजली आपूर्ति बहाल कराई गई।.विद्युत विभाग को चेतावनी दी गई कि भविष्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।.ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
जनता की समस्याओं का सम्मानपूर्वक समाधान हमारा संकल्प :.जनता दर्शन में आए प्रत्येक नागरिक की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता और सम्मान के साथ सुना गया। हमारा प्रयास है कि जनसमस्याओं का त्वरित और न्यायसंगत निस्तारण किया जाए, ताकि सभी नागरिकों को भरोसेमंद और उत्तरदायी प्रशासन मिल सके।
🌱 मनरेगा के तहत ग्राम नदरोई में सघन वृक्षारोपण अभियान का किया शुभारंभ. ।. स्वंय सहायता समूह की महिलाओं और स्कूली बच्चों ने भी श्रमदान कर लगाए पौधे।. सीडीओ प्रखर कुमार सिंह और उपायुक्त मनरेगा रहे मौजूद। .955 पाकड़, 1000 फाइकस, 500 बहेड़ा, 290 सैमल समेत कुल 2745 पौधे रोपे गए।
कलक्ट्रेट उपस्थित आए जनसामान्य की समस्याओं, शिकायतों को सुना और सबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।. सभी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहकर समस्याओं शिकायतों का प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएं।
जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक कर वृक्षारोपण के आवंटित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। जिले में लगभग 40 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे।
इस वर्ष जिले में 2817.829 करोड़ की 845 विकास परियोजनाओं के प्रस्ताव हुए तैयार।.807 परियोजनाओं के लिए 1290.442 किमी सड़कों का निर्माण/सुधार।.38 नई विकास परियोजनाएं,जिन पर 69.138 करोड़ रुपये होंगे व्यय।.ग्रामीण और शहरी इलाकों को जोड़ने के लिए नई सड़कें,फ्लाईओवर, पुल एवं भवन बनेंगे।
अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर मा. मुख्यमंत्री जी ने जिले की 5 औद्योगिक इकाइयों को भूखंड आवंटन प्रमाण पत्र किए वितरित.कलक्ट्रेट में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के 10 लाभार्थियों को चेक वितरित किए.उद्यमियों की समस्याओं का समाधान बैठक की प्रतीक्षा किए बिना प्राथमिकता से करें
📚 जिला टास्क फोर्स बैठक में बेसिक व समग्र शिक्षा योजनाओं की समीक्षा की।.🔹 पीएम श्री विद्यालयों में निर्माण कार्य जल्द पूरा हो.🔹 ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश.🔹 1 जुलाई से "घर-घर संपर्क अभियान" शुरू .🔹 विद्यालयों में उपस्थिति व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान
104 बटालियन, द्रुत कार्य बल, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल,अलीगढ़ द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर गर्व की अनुभूति हुई।.यह शिविर न केवल मानवता की सेवा का प्रतीक है, बल्कि सुरक्षा बलों की सामाजिक प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता का भी प्रमाण है।. रक्तदान करें, जीवन बचाएं।
मा0 जिला न्यायाधीश के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया।.बंदियों की सुरक्षा,स्वच्छता,स्वास्थ्य सेवाओं, भोजन व्यवस्था एवं विधिक सहायता का किया मूल्यांकन।.बंदियों से की सीधी बातचीत, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन।.सुधार और पुनर्वास की दिशा में न्यायपालिका एवं प्रशासन प्रतिबद्ध।
ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सुरक्षा व्यवस्था, संरचना एवं मशीनों की स्थिति का गहन परीक्षण किया गया।.सभी राजनैतिक दलों की उपस्थिति में वेयरहाउस की सील खोली गई एवं पुनः विधिवत बंद की गई।भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस, सीपीआईएम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
डायरिया, टीबी और संचारी रोगों के खिलाफ अलीगढ़ एकजुट!. 1-30 जुलाई: संचारी रोग नियंत्रण अभियान.11-31 जुलाई: दस्तक अभियान.0-5 वर्ष के बच्चों को ORS व जिंक से होगा लाभ.टीबी मुक्त अलीगढ़ का लक्ष्य: दिसंबर 2025. साझे प्रयासों से स्वस्थ अलीगढ़ की ओर कदम!
सड़क सुरक्षा की बैठक में दिए निर्देश :. ब्लैक स्पॉट्स का निस्तारण.अवैध डग्गेमार वाहनों पर कार्रवाई.जाम से निजात के लिए रोडवेज को निर्देश.हेलमेट के प्रति जागरूकता अभियान होगा तेज.मैरिज होम्स/रेस्टोरेंट्स में पार्किंग व्यवस्था अनिवार्य.जन-जागरूकता, प्रवर्तन कार्य होंगे और प्रभावी
🐄 गौसंरक्षण को लेकर बड़ी पहल!. माधवगढ़ व बरा कला में 15 दिन में नए गौसंरक्षण केंद्र.सभी गौशालाओं में लगेंगे लाइटनिंग कंडक्टर.गोचर भूमि से चारा उत्पादन को बढ़ावा.20 जुलाई तक हर BDO संरक्षित करें 100 गौवंश