Dilip jaiswal
@Dilip__jaiswal
Followers
373
Following
1K
Media
1K
Statuses
2K
Minister of State, Cottage and Village Industries (Independent Charge), Government of Madhya Pradesh, MLA Kotma-86
Madhya Pradesh, India
Joined December 2022
लोकसभा के सम्माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आपकी विशेषज्ञता और संवेदनशीलता ने संसद की गरिमा एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करते हुए उसे एक नई ऊंचाई दी है। प्रभु श्री राम से आपके स्वस्थ, सुदीर्घ, एवं समृद्ध जीवन की प्रार्थना करता हूँ।
0
0
0
बिजुरी के विश्वास मैरिज गार्डन, में अवध शरण मिश्र जी, श्रीमती सरला मिश्रा जी, श्री अजय मिश्र जी एवं श्रीमती प्रतिमा मिश्रा जी के यहाँ आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होकर परिवारजनों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की।
0
0
0
श्री श्याम टेलर जी को भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष तथा श्रीमती अश्विनी परांजपे जी को भारतीय जनता महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है आप दोनों के नेतृत्व में संगठन और अधिक ऊर्जा, संगठनात्मक मजबूती तथा जनसेवा
1
0
3
मध्यप्रदेश में "गीता जयंती" धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि पूरे प्रदेश में "गीता भवन" और हर ब्लॉक में "वृंदावन ग्राम" भी बनेंगे : CM @DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh
5
102
114
श्रमेव जयते! आज मेरे श्रमिक भाई-बहनों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। हमारी सरकार ने चार लेबर कोड लागू कर दिए हैं। आजादी के बाद यह श्रमिकों के हित में किया गया सबसे बड़ा रिफॉर्म है। यह देश के कामगारों को बहुत सशक्त बनाने वाला है। इससे जहां नियमों का पालन करना बहुत आसान होगा, वहीं ‘ईज
1K
4K
21K
विकसित भारत की अवधारणा की पूर्ति हेतु ग्रामीण उद्योगों के उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, जिससे शिल्पकारों को प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है। @Dilip__jaiswal @TexMinIndia
@JansamparkMP @PROJSDhar
#drmohanyadav51
#CMMadhyaPradesh
0
1
3
तुर्रा धाम में SIR के संबंध में आयोजित BLA-2 की कार्यशाला में प्रमुख तौर पर सहभागिता की। इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में संगठन विस्तार, मतदाता संवाद, बूथ सशक्तिकरण तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यशाला में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम जी भी
0
0
0
ई हमरा लेल अत्यंत हर्ष आओर भावनात्मक अनुभव छल जे हम जोहान्सबर्ग मे दक्षिण अफ्रीकी गिरमिटिया गीत ‘गंगा मैया’क प्रदर्शन देख सकलहु। एहि प्रस्तुतिक एक आओर विशेष भाग एकर तमिल मे प्रस्तुत कयल जेवाक छल! ई गीत अपना संगे ओहि लोक सभक आशा आओर अटूट जिजीविषा केँ समेटेने अछि, जे कतेको वर्ष
332
2K
13K
नर्मदा मैया की उद्गम स्थली अमरकंटक में पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश के पर्यटन विकास को नई गति मिल रही है। अमरकंटक में शुरू हुई यह
0
0
2
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने श्रमिक बंधुओं के हित में निर्णय लेते हुए चार श्रम संहिताओं को लागू कर दिया है। मोदी सरकार की ये पहल सभी क्षेत्रों के श्रमिक भाई – बहनों के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण, सम्मानजनक कार्यस्थल के साथ ही सामाजिक
3
29
82
शिल्पकारों के प्रशिक्षण हेतु कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा कौशल विकास तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से कारीगरों की दक्षता में वृद्धि हो रही है। @Dilip__jaiswal @JansamparkMP @PROJSDhar
#drmohanyadav51
#CMMadhyaPradesh
0
2
3
सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी द्वारा श्री बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर उपस्थित होकर कथा वाचक परम पूज्य पं. इन्द्रेश उपाध्याय जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और उनकी अमृतमयी कथा का श्रवण किया। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व
0
0
2
My best wishes to all those who have taken oath as Ministers in the Bihar Government. This is a wonderful team, with dedicated leaders who will take Bihar to new heights. Wishing them the very best.
945
5K
39K
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में जन्मी चीता ‘मुखी’ ने 5 शावकों को जन्म दिया है। भारत में जन्मी मादा चीता मुखी का सफल प्रजनन इस प्रजाति की भारत में अनुकूलन क्षमता प्रतीक है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पहल पर भारत ने 17 सितंबर 2022 को मध्य प्रदेश के कूनो में
5
20
56
आज पटना के गांधी मैदान में बिहार के कोने-कोने से लाखों की संख्या में आकर NDA सरकार को प्रदेशवासियों का आशीर्वाद देना बताता है कि यह बिहार के जन-जन की सरकार है। सभी बिहारवासियों को बहुत-बहुत बधाई। #विकसित_बिहार_का_शपथ
183
1K
6K
शिल्पकारों द्वारा निर्मित उत्पादों की ब्रांडिंग एवं विपणन को प्रोत्साहित करने हेतु कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा अधोसंरचना विकास योजना लागू की गई है। @Dilip__jaiswal @JansamparkMP @PROJSDhar
#drmohanyadav51
#CMMadhyaPradesh
0
1
1
सागर प्रवास के दौरान सागर पहुँचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी जी द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। आपके स्नेह एवं सम्मान के लिए हृदय से धन्यवाद।
0
0
1
वरिष्ठ नेता माननीय श्री नीतीश कुमार जी को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल मार्गदर्शन में और आपके अनुभवी, दूरदर्शी व सक्षम नेतृत्व में बिहार निश्चित ही सुशासन, पारदर्शिता, विकास और
0
0
0
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, 'पीएम किसान सम्मान निधि' की 21वीं किस्त के अंतर्गत देश के लगभग 9 करोड़ किसानों को ₹18 हजार करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण करने पर मध्यप्रदेश के अन्नदाताओं की ओर से आपका हार्दिक आभार एवं अभिनन्दन। किसान कल्याण एवं कृषि समृद्धि के लिए
16
76
270