
दलित आंदोलन की आवाज़
@DalitFight
Followers
573
Following
129
Media
13
Statuses
454
शाबाश लक्ष्मी. आपने हमारा कहना माना. आपने मेहनत की. आपने कम्प्यूटर व डिजिटल बिजनेस को समझा. हमारी बात समझ कर आपने नौकरी की तलाश छोड़, अपने समाज के बच्चों और अनपढ़ महिलाओं को साक्षर करते हुए @nacdaor की सहायता से अपना उद्यम शुरू किया. आप अपने पाँव पर खड़ी हुईं. हमें गर्व है.
नैकडोर व @DalitOnLine के प्रयासों से भरतपुर, राजस्थान की 19 साल की युवा लक्ष्मी ने अपना डिजिटल उद्यम खड़ा किया. वह प्रति दिन 150 बच्चों को निशुल्क कम्प्यूटर पढ़ाती है. गाँव कि निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाती है. साथ ही,लक्ष्मी अपने उद्यम से औसतन 30 हज़ार रुपए प्रति माह कमाती है.
8
26
91
#राष्ट्र्माता_सवित्रीबाई_फूले आज राष्ट्रमाता और शिक्षा की देवी माता सवित्रीबाई फूले की जयंती है. उनके अथक प्रयत्न से ही बहन-बेटियों की शिक्षा के द्वार खुले,सवर्ण विधवाओं को शारीरिक शोषण से बचाने के लिए शेल्टर होम खोला. इन्हें कोटि-कोटि नमन. #राष्ट्र्माता_सवित्रीबाई_फूले
11
82
237
जो कहेंगे, वह करेंगे. संविधान लागू होने से पहले: 1.सबको वोट देने का अधिकार नहीं 2.सबको सार्वजनिक स्थानों पर खुले आम जाने का अधिकार नहीं 3.सबको पढ़ने-लिखने और मर्ज़ी के काम का अधिकार नहीं 4.महिलाओं को मर्दों की बराबरी का अधिकार नहीं आइए, पटियाला, पंजाब में करेंगे संविधान की बात.
3
33
120
जब सरकार आरगुमेंट्स में हार जाती है या वह ख़ुद काउंटर आरगुमेंट्स देने में विफल रहती है, तो वह देश पर शासन करने का नैतिक अधिकार खो देती है. बाबाओं के बयान कर्मकांड से भी नैतिक शक्ति वापस नहीं लाई जा सकती. #IndiaDoesNotSupportCAA
6
89
220
अश्वेत अमरीकी #मैल्कम_एक्स की जीवन गाथा बेहद रोमांचक और एक थ्रिलर है. उनका अपने समाज, व भाषा पर नियंत्रण ऐसा बेजोड़ था कि उनके बारे में कहा जाता था कि वह जब चाहें,न्यूयॉर्क में दंगा करा दें. उनकी ज़िन्दगी की सबसे बड़ा सच यही है कि हिंसा अंतत: आंदोलन को नेतृत्व-विहीन कर देती है.
“If you're not careful, newspapers will have you hating the people who are being oppressed, and loving the people doing the oppressing.” —Malcolm X
0
25
81
#भीमाकोरेगांव_शौर्यदिवस अब ना कोई हमारी शौर्यगाथा छुपा पाएगा, और ना ही हम अपना बलिदान छुपाने देंगें. भिमाकोरे गाँव में दुनिया ने हमारा शौर्य देखा था. खरसांवाँ में हमारे साथी बलिदान हुए थे. #भीमाकोरेगांव_शौर्यदिवस
1
71
153
जब हिंदी और संस्कृत में ज्ञान पेलने से काम नहीं चला, तो अंग्रेज़ी वाले बाबा आ गए. इनके जैसों के लिए ही कबीर ने कहा है: आये है सो जायेंगे राजा, रंक, फ़क़ीर एक सिहांसन चढ़ चले,एक बंधे जात जंजीर । https://t.co/B6TTbHHlcS
11
84
230
15 जनवरी को प्रसिद्ध मानवाधिकार नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर की जयंती है. उनकी विश्व प्रसिद्ध उक्ति है: “कहीं पर भी होने वाला अन्याय, सभी जगह पर न्याय के लिए ख़तरा है.” अब यही बात #नागरिकता_संशोधन_क़ानून, #एनआरपी और #एनआरसी को केंद्र में रखकर सोचिए. #भीमाकोरेगांव_शौर्यदिवस
3
64
166
सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संकट के अंधकार में डूबे समाज को नए साल से क्या चाहिए? अंधेरे में रौशनी की एक किरण. आप सभी को नया साल मुबारक हो.
8
42
188
क्या @Twitter @TwitterIndia मेरे ट्वीट को सेन्सर कर रहा है? मैंने आर्थिक आधार पर आरक्षण सम्बंधी एक ट्वीट क़रीब 10 मिनट पहले किया था, लेकिन अभी तक कहीं दिखाई नहीं दे रहा. ड्राफ़्ट में भी नहीं है. #ट्विटर_मेरा_ट्वीट_कहाँ_है
4
87
277
आज #पंजाब में सामाजिक चेतना बैठकों का पाँचवाँ दिन था. आज हमने भाखड़ा नांगल बांध के शहर नांगल के गुरु रविदास धाम में सामाजिक चेतना बैठक की जिसमें नांगल,रोपड इत्यादि जगहों से सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा किया,जिसमें अधिकांश एससी/बीसी एम्प्लॉईज़ थे. बैठक में क्रीमी लेयर पर भी चर्चा हुई.
3
26
93
समाज चेतना बैठक के छठे और अंतिम दिन फ़तेहगढ़ में SC/BC कर्मचारियों की बैठक हुई, जिसमें पंजाब SC/BCएम्प्लॉई फ़ेडरेशन के सदर अमरीक सिंह, ऑल इंडिया अम्बेडकर महासभा के वर्किंग सदर @dalitguru राकेश बहादुर और मैंने मुख्य अतिथि के तौर हिस्सा लिया. जल्दी ही हम हरियाणा में भी दौरा करेंगे.
0
15
34
अभी तो यह अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है. यदि क्रिकेट सिलेक्शन बोर्ड जातिवादी नहीं होगा, और निष्पक्ष रहेगा, तो भविष्य बहूजनों का है और देश को बहूजनों पर फ़ख़्र होगा.
2
47
191
मैं संगठन के काम से देश के अंदरूनी हिस्सों में घूमता रहता हूँ. इन हिस्सों में एक सरकारी ऑफ़िस दिखाई नहीं देता. यहाँ के पदस्थापित सरकारी कर्मचारी इसे दंडात्मक पोस्टिंग मानते हैं. मैं पूछना चाहता हूँ, जहाँ सरकार नहीं है, वहाँ सरकारी दस्तावेज किसने दिए होंगें? #IndiaAgainstCAA
2
42
113
बात संविधान को हाथ में लेकर मार्च की और मार्च संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर के परिनिर्वाण स्थल की बजाय जामा मस्जिद से क्यों? #लालक़िले से शुरू करते, तो बात कुछ समझ में आती.लेकिन #जामामस्जिद ना तो संविधान का प्रतीक है, ना ही हिन्दू,मुस्लिम,दलित,बहुजन या अल्पसंख्यक एकता का प्रतीक.
42
88
426
भीमआर्मी एकता मिशन @Bhimarmy_BEM के महासचिव कमल वालिया और प्रवक्ता मनजीत नौटियाल काफ़ी दिनों से जेल में हैं और पता चला है कि उन्हें छुड़ाने के प्रयास असफल हुए हैं. ऑल इंडिया अम्बेडकर महासभा शीघ्र ही @dgpup व जेल में बंद युवा साथियों से मुलाक़ात कर इन्हें छुड़ाने का प्रयास करेगी.
5
70
216
संविधान सम्मान पदयात्रा में शामिल सम्मान के सिपाही पहुँचे मध्य प्रदेश के सतना जिले में. शाबाश, संविधान की बातें जितनी गाँव-खलिहानों में होंगी, लड़ाई उतनी ही मज़बूत होगी. #ChotuAdivasi #जसपा
1
22
72
आज जनता के #महात्मा महान #ज्योतिराव #फूले जी की 129वीं बरसी है. उन्होंने कहा था कि मेरी शिक्षा पाकर ही अछूतों में कोई ऐसा व्यक्ति पैदा होगा,जो दलितों की दासता ख़त्म करेगा. उनके देहांत के 5वें महीने बाद हमारे मुक्तिदाता डॉ अम्बेडकर का जन्म हुआ. कोटि-कोटि नमन. #ज्योतिबाफूलेअमररहें.
23
170
461
Yesterday, I had a chance to meet the Meghalaya CM @SangmaConrad, charismatic leader, President of National People’s Party; young, dynamic and simple. #ThankYou Mr Conrad Sangma. ThankYou to Mr Sasank Ghatraj @freesasank, #NACDAOR North-East Convener who introduced me to him.
0
2
13
शनिवार, 29नवम्बर को मुझे मेघालय के मुख्यमंत्री मा. कॉनरैड संगमा @SangmaConrad से मिलने का मौक़ा मिला. प्रथम आदिवासी कैबिनेट मंत्री, पूर्व लोकसभा स्पीकर स्व. पी ए संगमा के पुत्र कॉनरैड संगमा डायनामिक, प्रतिभावान व प्रभावशाली हैं, तथा नैशनल पीपल पार्टी के अध्यक्ष हैं. @freesasank
0
4
31