DIPRO Fatehabad
@DIPROFatehabad
Followers
5K
Following
27K
Media
19K
Statuses
34K
Official X (Twitter) Handle of District Information & Public Relations Officer (DIPRO) Fatehabad, Government of Haryana. @DiprHaryana
Fatehabad, Haryana (India)
Joined March 2018
उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने अभिभावक��ं व छात्रों से आह्वान किया है कि वे अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए इन प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें। उपायुक्त ने बताया कि दो चरणों में होने वाली इन प्रतियोगिता के लिए 5 नवंबर तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।
0
0
0
जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने बताया कि बाल कल्याण परिषद के सहयोग से @HKCLHaryana द्वारा जिला में बच्चों की प्रतिभा को निखारने हेतु एचटीएसई का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें कक्षा 5वीं से कक्षा 12वीं तक के स्कूली बच्चे भाग ले सकते हैं।
1
0
0
हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित 'रत्नावली महोत्सव' के मंच से हरियाणवी युवाओं को अपनी सांस्कृतिक एवं परम्परागत जड़ों से जोड़ने का साक्षी बना। यह उत्सव हमारी गौरवशाली विरासत, माटी की महक और लोक जीवन की विराट और अद्भुत झांकी है। रत्नावली महोत्सव
5
17
96
आज लाडवा के अपने परिवारजनों से आत्मीय भेंट की। इस दौरान उनके विभिन्न विषयों को ध्यानपूर्वक सुना और उचित निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसेवा के मेरे संकल्प के साथ, मैं सदैव अपने लोगों की सेवा में तत्पर रहने का प्रयास करता हूँ।
90
23
151
पावन गीता स्थली ज्योतिसर (कुरुक्षेत्र) में 'महाभारत अनुभव केन्द्र' का निरीक्षण मेरे लिए विशिष्ट था। महाभारत काल की घटनाओं का सजीव चित्रण ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ सांस्कृतिक जुड़ाव की अनुभूति प्रदान करता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में पर्यटन
105
23
125
इंद्री (करनाल) में काफिला रोककर क्षेत्र के अपने परिवारजनों से आत्मीय भेंट की। आप सभी के स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद से ही हमें निरंतर आपकी सेवा करने की प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है।
19
25
143
उन्होंने बताया कि इससे भूमि की उर्वरक शक्ति बढ़ती है एवं मिट्टी उपजाऊ बनती है। साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से उनकी पैदावार में भी बढ़ोतरी हुई है। किसानों ने कहा कि वे पराली का पूर्ण प्रबंधन करेंगे। इस दौरान कृषि अधिकारी ने किसानों से पराली न जलाने की अपील भी की।
0
0
0
कृषि विकास अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने गांव चिन्दड़, खारा खेड़ी, कुम्हारिया का दौरा किया और खेतों में पराली प्रबंधन करते हुए किसानों से मुलाकात की। किसान दिनेश कुमार ने ��ताया वह हर साल पराली प्रबंधन करता है और पिछले कुछ सालों से सुपरसीडर द्वारा पराली को भूमि के अंदर ही मिला रहा है।
1
0
0
सुपर सीडर की सहायता से किसान अपने खेत में एक बार में ही धान फसल के अवशेषों को जमीन में मिलाकर गेहूं की बिजाई की जाती है। इस विधि से जिस खेत में गेहूं की बिजाई की जाती है उस खेत में खरपतवारों की संख्या बहुत कम होती है। किसानों को खरपतवारनासी जहर स्प्रे करने की आवश्यकता नहीं होती।
0
0
1
एसडीओ डॉ. रामेश्वर, बीएओ डॉ. जय कुमार भोरिया, एडीओ डॉ. अंकित ढिल्लों ने गांव झलनिया, भूथन कलां, खजूरी जाटी, भिरड़ाना, मोहम्मदपुर रोही, बड़ोपल, काजलहेड़ी, मताना, बीघड़ गांव का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पाया कि बहुत से किसान गेहूं की बिजाई सुपर सीडर मशीन की सहायता से कर रहे हैं।
1
0
1
कृषि विकास अधिकारी डॉ. अंकित ढिल्लों ने कहा कि किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने की आवश्यकता है। पराली जलाने से न केवल मिट्टी की उर्वरता घटती है, बल्कि पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। @Agriculturehry
0
0
1
जिले के गांव नाढोड़ी के प्रगतिशील किसान सतपाल सिंह पुत्र मांगे राम (मो. नं. 9996509027, 8168143195) ने आधुनिक कृषि यंत्रों और सरकारी योजनाओं का सदुपयोग करते हुए पराली प्रबंधन के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। खेती के साथ-साथ वे एक निजी आईटीआई संस्थान का संचालन भी करते हैं।
0
0
2
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिले में रन ऑफ यूनिटी के आयोजन में होगी 30 हजार लोगों की भागीदारी -अंबाला रेंज के आईजी @ipspankajnain ने अधिकारियों के साथ की वीसी, दिए जरूरी निर्देश -राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रशासन की तैयारियां जोरों पर : डीसी डॉ. विवेक भारती
0
0
3
सांसद कुमारी सैलजा ने पीएम ग्राम सडक़ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति समीक्षा की। बैठक में पहुंचने पर उपायुक्त डॉ. विवेक भारती व एसपी सिद्धांत जैन ने सांसद का स्वागत किया।
0
0
0
सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद @Kumari_Selja ने स्थानीय डीपीआरसी हॉल में दिशा की एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित समस्त योजनाओं की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की गई। इस अवसर पर फतेहाबाद विधायक बलवान सिंह, टोहाना विधायक परमवीर सिंह मौजूद रहे।
1
0
3
बैठक में 8 परिवाद पिछली बैठक में रहे लंबित परिवाद है। इसके अलावा 7 परिवाद नये रखे गए हैं। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे निर्धारित तिथि को सही समय व स्थान पर अपने-अपने विभाग की नवीनतम रिपोर्ट के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
0
0
0
जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक 31 अक्टूबर को बाद दोपहर 3 बजे लघु सचिवालय के समीप स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में आयोजित होगी। इस बैठक की अध्य���्षता प्रदेश की महिला एवं बाल विकास एवं सिंचाई मंत्री @Shruti4Progress करेगी। इस बैठक में कुल 15 परिवाद रखे जाएंगे।
1
0
0
गांव में पहुंचने पर उपायुक्त डॉ. विवेक भारती व पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने 18 लाख रुपये की राशि से निर्मित गांव नूरकी अहली के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने महिला संस्कृति केंद्र का भी अवलोकन किया और विभिन्न गति��िधियों की जानकारी प्राप्त की।
0
0
0
जिला प्रशासन द्वारा नागपुर ब्लॉक के गांव नुरकी अहली में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीसी डॉ. विवेक भारती व एसपी सिद्धांत जैन स्वयं गांव पहुंचे और ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। डीसी ने अधिकारियों के साथ मिलकर कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया।
1
0
1
हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रत्नावली महोत्सव का मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में शुभारंभ किया। कहा — “रत्नावली हरियाणा की गौरवशाली विरासत, माटी की महक और लोक जीवन की अद्भुत झांकी है, जो युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ती है।” #HaryanaDay
0
4
16