DC Gumla
@DCGumla
Followers
32K
Following
967
Media
6K
Statuses
8K
Prerna Dixit IAS Official Twitter handle of District Election Officer-cum-DeputyCommissioner, Gumla #DistrictAdministrationGumla
Gumla, India
Joined July 2018
अंचल सम्बंधित समस्याओं के त्वरित निदान हेतु पुनः 1 नवंबर 2025 से प्रत्येक शनिवार को निर्धारित तिथि अनुसार #अंचल_दिवस का आयोजन होगा। ज़िलेवासियों से अनुरोध है कि निर्धारित तिथि पर संबंधित अंचल कार्यालय में सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपनी समस्याएं अवश्य साझा करें।
4
2
12
जिले में #धान_अधिप्राप्ति की तैयारी जारी है। सभी पात्र किसानों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण व सत्यापन सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि वे #MSP पर धान बेच सकें। केंद्रों की नियमित जाँच, पारदर्शी तौल और समय पर भुगतान हमारी प्राथमिकता है। किसी भी गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई होगी। 🌾
0
0
4
आज नगर परिषद कार्यों की समीक्षा की गई,जिसमें अतिक्रमण हटाने, अवैध व्यापार पर रोक, स्वच्छता एवं सुंदरीकरण कार्यों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। नाइट क्लीनिंग, लाइटिंग सुधार, फेस-वाइज दुकानों की व्यवस्था व राजस्व वसूली पर विशेष बल दिया गया। #SwachhGumla #UrbanGovernance
0
1
3
आज जिले के सभी तकनीकी विभागों के साथ विशेष समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा लंबित परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। #GumlaAdministration #DevelopmentReview
0
0
4
दिए निर्देश पर,जिले के सभी प्रखंडों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण दिवस का नियमित आयोजन हो रहा है। निवेदन है कि किसी भी समस्या के समाधान हेतु सर्वप्रथम अपने नजदीकी प्रखंड सह अंचल कार्यालय जाएँ।यदि वहाँ समाधान न हो,तो जिला कार्यालय अवश्य आएँ।
0
0
3
❄️ दिए निर्देश के आलोक में नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर आवश्यकता अनुसार अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि आमजन को ठंड से राहत मिल सके। सर्दी से बचाव के लिए सतर्क रहें और सुरक्षित रहें। #Gumla #WinterRelief
0
0
4
कामडारा में #राष्ट्रीय_प्राकृतिक_कृषि_मिशन के तहत मुरुमकेला–रेडवा क्लस्टर में बायो रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन किया गया।इस कार्यक्रम में झारखंड कृषि विभाग के निदेशक स्वयं शामिल हुए और NF किसानों के कार्यों की सराहना की। प्राकृतिक खेती से ग्रामीण आजीविका को नई उम्मीद मिल रही है।🚜🌾
0
0
2
दिए गए निर्देश के आलोक में जिले के सुदूरवर्ती व दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले हमारे नागरिकों की स्वास्थ्य सुविधा अब उनके द्वार तक पहुँच रही है। मो��ाइल मेडिकल यूनिट लगातार गाँव-गाँव पहुँचकर जाँच, सलाह और दवाइयाँ उपलब्ध करा रही है। आपकी सेहत ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। 🩺🚌
0
2
4
लेबर रूम की स्थिति 📍 सदर अस्पताल, गुमला में Labour Room की स्थिति (04.12.25) 🔸 कुल बेड अधिग्रहित:20 ▪ नॉर्मल डिलीवरी:10 ▪ C-सेक्शन (ऑपरेशन):3 #SafeDelivery #gumlacares
0
0
1
सदर अस्पताल, गुमला 🛏️ वार्ड में बेड की स्थिति (04.12.2025) 🔹 कुल अधिग्रहित: 129/200 • पोस्टनेटल:27 • पुरुष वार्ड:28 • सर्जिकल:38 • महिला वार्ड:26 • बाल वार्ड:10 SNCU: सभी 14 बेड उपयोग में- नवजातों को सक्रिय देखभाल जारी। MTC: 20 में से 13 बेड उपलब्ध #BedAvailability
1
1
3
आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,(डायट) गुमला में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई, जिसमें 11 प्रखण्डों के 25 विद्यालयों के विद्यार्थी व शिक्षक शामिल हुए। मॉडल स्कूल रायडीह प्रथम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलम द्वितीय व मॉडल स्कूल घाघरा तृतीय रहे।
0
1
2
दिए निर्देश पर गुमला में स्कूल वाहन जांच अभियान जारी. 🚔 संत चार्ल्स पब्लिक स्कूल के पास 1 वाहन जब्त। बिना हेलमेट आए अभिभावकों पर ऑनलाइन चालान।ड्रिंक एंड ड्राइव पर लाइसेंस रद्द की चेतावनी।प्राइवेट नंबर पर परिचालन बंद कर कमर्शियल नंबर लगाना अनिवार्य। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि! 🚸
0
1
5
इस मौके पर @DCGumla ने कहा कि गुमला जिले में जितने भी #सैनिक परिवार हैं जिला प्रशासन उनके साथ है, उन्होंने कहा कि जिले के पूर्व सैनिकों की कुछ मांगे हैं जिन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा। @adgpi @JharkhandCMO #AlbertEkka
0
3
2
दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र,पेंशन और आवश्यक सहायक यंत्र प्रदान करते हुए उन्हें उनके अधिकारों और आत्मविश्वास से जोड़ने की एक छोटी सी कोशिश हुई। प्रतियोगिताओं में चमकते बच्चों को सम्मानित कर यह संदेश दिया गया कि आपकी हर मुस्कान, हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। #DivyangEmpowerment
0
0
0
शौर्य और बलिदान के प्रतीक परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का जी के शहादत दिवस पर जिला स्थित अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के समीप स्थापित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके अदम्य साहस एवं राष्ट्रभक्ति को कोटि-कोटि नमन। 🙏🇮🇳 #AlbertEkka #AmarShaheed
1
2
5
आज टाउन हॉल, गुमला में #अंतरराष्ट्रीय_दिव्यांग_दिवस के अवसर पर #दिव्यांग_साथियों के साथ समय बिताकर मन गर्व और भावनाओं से भर उठा। जिले के मूक-बधिर विद्यालय के बच्चों ने अपने मनमोहक नृत्य और कला से यह दर्शा दिया कि प्रतिभा कभी सक्षम या असक्षम नहीं देखती - बस अवसर चाहती है। ✨
1
0
1
दिए निर्देशानुसार जिले में पुनः 01 से 20 दिसंबर तक #आयुष्मान_कार्ड_शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर जिले के सभी #PDS_दुकानों में लगाए जा रहे हैं, ताकि सभी #राशन_कार्ड धारियों का #आयुष्मान_कार्ड बनाया जा सके। पिछले 3 दिनों में 750 नागरिकों के कार्ड बनाए गए। #AyushmanBharat
0
2
3
दिए निर्देश पर धान अधिप्राप्ति सत्र को सुचारू बनाने हेतु जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिक पंजीयन और 7 दिनों के भीतर एकमुश्त भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। #PaddyProcurement #FarmersFirst #GumlaAdministration
0
2
4
दिए निर्देश पर #सड़क_सुरक्षा की टीम द्वारा स्कूल वाहनों की सघन जाँच की गई। लाइसेंस, फिटनेस,परमिट, ओवरलोडिंग सहित नियम उल्लंघन पाए जाने पर 2 वाहनों को जब्त किया गया तथा स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों को कड़ी चेतावनी जारी की गई। बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं - अभियान जारी रहेगा।
0
1
5