Commissioner Prayagraj Profile
Commissioner Prayagraj

@CommissionerPrg

Followers
39K
Following
103
Media
1K
Statuses
5K

Official handle of Commissioner Prayagraj

Prayagraj
Joined April 2020
Don't wanna be here? Send us removal request.
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
बंटवारा, धारा 24, धारा 80 तथा कितने डिस्प्यूटेड केसेस पर जजमेंट दिया जा चुका है एवं कितने अनडिस्प्यूटेड केसेज 45 दिन के बाद भी लंबित हैं उनकी एक आख्या बनाकर वित्तीय वर्ष खत्म होने के पश्चात् एप्रैल फर्स्ट वीक में उनके समक्ष प्रस्तुत करना होगा।.
0
0
8
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
सभी जिलों के उपस्थित अपर जिला अधिकारियों को अपने जनपद की कोई भी दो तहसीलों को चुनकर वहां पर कोर्ट के लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु विस्तृत निरीक्षण करने के निर्देश दिए.
4
0
13
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
जिलाधिकारियों को एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार कोर्ट पर पेंडिंग केसेज के निस्तारण हेतु अभियान चलाते हुए संबंधित अधिकारियों को मासिक डायरी मेंटेन करने के भी निर्देश दिए। कोर्ट वाले दिन यदि किसी कारण वश कोर्ट का काम बाधित होता है तो सम्बंधित अधिकारी उसपर एंट्री कर कारण लिखे।.
1
0
1
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस रोकने हेतु सभी सरकारी डाक्टरों एवं नर्सिंग होम से एफिडेविड लेने के पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में अभी तक कितने लोगों ने एफिडेविड दे दिए हैं उसकी जानकारी भी ली गई तथा जिन्होंने अभी तक नहीं दिए हैं उनसे अति शीघ्र एफिडेविड लेने को कहा गया।.
1
0
1
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी ली गई तथा सभी जनपदों में चाइल्ड डेथ को रोकने के दृष्टिगत उनके कारणों को समझने तथा उनके निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।.
2
0
0
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता तथा मंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में मंडलीय समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई जिसमें सभी संबंधित विभागों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।
Tweet media one
21
7
55
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
3-लम्बित प्रकरणों में नियत तिथि से कम से कम 02 दिन पूर्व आख्या अपलोड करा दी जाय तथा कार्यालय द्वारा पत्राचार के माध्यम से मांगी गयी आख्या नियत तिथि तक उपलब्ध करा दी जाय। नियत तिथि तक आख्या अपलोड/उपलब्ध न कराने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही कराने की चेतावनी दी गयी।.
1
0
5
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
2-पोर्टल पर प्रकरण डिफाल्टर न हो, यदि किसी के पोर्टल पर प्रकरण डिफाल्टर होता है तो उत्तरदायित्व निर्धारित कर उक्त विभाग के अधिकारी या नोडल अधिकारी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जायेगी।.
3
0
7
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में उक्त निर्देश दिए गए।.1 - पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का नियमित रूप से अवलोकन करते हुए नियत तिथि से कम से कम 02 दिन पूर्व आख्या अपलोड कराने के निर्देश दिये गये।.
1
0
1
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
आईजीआरएस पोर्टल पर आए प्रकरणों के निस्तारण के सम्बंध में मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित मण्डलीय अधिकारियों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को शो कॉज नोटिस देते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
Tweet media one
5
6
22
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
अवैध प्लाटिंग/ निर्माण के विकास प्राधिकरण के एरिया सूपरवाइजर के विरुद्ध इन्क्वायरी बैठा कर निलंबन की कार्रवाई करने तथा सीमेट्री रोड पर बनाए गए वर्टिकल गार्डन संबंधित कार्यों में लापरवाही बरतने पर संबंधित एई एवं जेई के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश उपाध्यक्ष, पीडीए को दिए।.
1
1
7
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
मंडलायुक्त ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण सभागार में उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण, श्री अमित पाल शर्मा तथा अन्य सभी अधिकारियों की उपस्थिति में उक्त अवैध प्लाटिंग/ निर्माण कि पत्रावलियों की जांच की तथा संबंधित अधिकारियों से पूछ-ताछ की। .@CMOfficeUP.@UPGovt.@ChiefSecy_UP.@NagarVikas_UP.
2
2
9
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
डिवाइडर में कई स्थानों पर मिट्टी की जगह कंक्रीट भरा हुआ था। इसी क्रम में सीएमपी डिग्री कॉलेज के समीप बने डिवाइडर को देखा गया। वहां पर भी काफी गंदगी थी तथा अपेक्षित पौधे नहीं रोपे गए थे। सीएमपी डिग्री कॉलेज के सामने खुले नाले पर काफी गन्दगी पाई गई।.
0
0
5
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
उन्होंने अलोपीबाग फ्लाई ओवर के नीचे किये गये ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट को भी देखा। ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में नियमित रूप से देख-रेख न होने और समय से पानी न देने के कारण पौधे सूख रहे थे। .सीमेट्री रोड पर बनाये गये डिवाइडर पर ग्रीनरी हेतु पौधे लगाये जाने थे परंतु वह नहीं लगाये गए थे।.
1
0
4
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
महाकुंभ 2025 संबंधित कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। शास्त्री ब्रिज के बायें साईड लगवाये गये वर्टिकल गार्डेन की अद्यतन स्थिति देखने पर पाया गया की अधिकांश पौधे सूख चुके हैं और काफी गमले गायब हैं। वार्टिकल गार्डन में लगा पानी का पाइप भी ठीक प्रकार से काम नही कर रहा था।.
1
0
0
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
दोनों प्रकरणों संबंधित पत्रावली, भूमि की वास्तविक स्थिति की जानकारी तथा नजरी-नक्शा सहित पैमाइश रिपोर्ट सायं तक उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश तहसीलदार सदर/ सचिव, विकास प्राधिकरण को दिए*.
1
0
0
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
सर्वप्रथम बड़ा भगाड़ा आई ई आर टी पार्किंग के पास हुई अवैध प्लाटिंग का निरीक्षण करते हुए उस भूमि के मालिकाना हक की जानकारी ली। तत्पश्चात् दारागंज स्थित गंगाजी घाट रोड (दशाश्वमेध घाट के समीप) अवैध रूप से निर्माणाधीन एक मंजिल भवन को भी देखा.
1
0
0
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
पीडीए द्वारा महाकुंभ 2025 तथा अन्य परियोजनाओं के अंतर्गत कराए गए विभिन्न कार्यों तथा अवैध निर्माण को रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान सम्बंधित कार्यों की अद्यतन स्थिति को देखने हेतु मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ आज कई कार्यों का निरीक्षण किया।
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
Tweet media four
2
2
14
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एस एम ओ को अपने अपने सेक्टरों में रह कर प्रॉपर मॉनिटरिंग के साथ कार्यों को पूर्ण कराने तथा सफाई कर्मियों को किसी भी सूरत में फुहाल न जलाने देने के निर्देश दिए गए।.
1
1
6
@CommissionerPrg
Commissioner Prayagraj
5 months
मेला क्षेत्र से सभी चीजों को हटाने एवं साफ सफाई के कार्यों को शीघ्र पूरा करने हेतु लेबर गैंग को रीटेन करते हुए उनसे अगले एक सप्ताह के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण कराने, पूर्ण हो रहे कार्यों का समय अंतर्गत सत्यापन कराने तथा सभी कार्यों का ड्रोन के माध्यम से अनुश्रवण करने को कहा गया.
1
1
5