Commissioner of Police,Indore
@CP_INDORE
Followers
23K
Following
990
Media
2K
Statuses
4K
Official X account of commissioner of police , Indore
Indore, India
Joined November 2015
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा 15 से 30 जुलाई तक चलाये जा रहे "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान का सफलतापूर्वक समापन आज अभय प्रशाल इंदौर में किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण समारोह की प्रमुख झलकियां- #SayNoToDrugs #MPpolice #indore #indorepolice
16
17
30
शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले 138 चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई। इस दौरान लगभग 117 गैर जमानती वारंट तामील कराए गए।
0
0
0
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अपराध नियंत्रण एवं यातायात अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु सतत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। देर रात्रि विशेष चेकिंग अभियान के दौरान कुल 259 गुंडे, बदमाशो एवं असामाजिक तत्वों कार्यवाही की गई।
1
0
0
▶️जोन 1 नगरीय इन्दौर क्षेत्रांतर्गत थाना राऊ की बड़ी कार्यवाही: रंगवासा फायरिंग कांड का पर्दाफाश, पिता के अपमान का बदला लेने वाले के 3 शूटर अवैध हथियार सहित गिरफ्तार। @CP_INDORE @DGP_MP @MPPoliceDeptt @mohdept @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @projsindore
0
4
6
🚨 जोन-1 पुलिस इंदौर का ‘ऑपरेशन स्काई’ — मकर संक्रांति से पहले एरोड्रम पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक में चाइनीज मांझा क्रय- विक्रय करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 10 चाइनीज मांझा(रील) जब्त, इंदौर पुलिस की अपील – “जीवन चुनें, मांझा नहीं!” 🕊️ @CP_INDORE @DGP_MP @mohdept @MPPoliceDeptt
0
3
6
पुलिस उपायुक्त जोन3 के अंतर्गत थाना संयोगितागंज पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चायनीज मांझा के 10बंडल जप्त कर बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। मानव जीवन को खतरे में डालने एवं शासन निर्देशों का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरुद्ध विविध धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
0
1
4
✓ थाना विजय नगर पुलिस की शराब तस्करो के विरुध्द बड़ी कार्यवाही। ✓तस्करों से 90 पेटी अग्रेजी शराब ( 4320 शराब क्वार्टर) जप्त । ✓कुल 777.6 लीटर जप्त शराब कीमत लगभग 7,50,000/- रुपये। @CP_INDORE @DGP_MP @MPPoliceDeptt @JansamparkMP @mohdept @projsindore
0
4
4
पुलिस थाना हीरानगर ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 34 रोल (कीमत ₹18,000) ज़ब्त किए। कलेक्टर के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी पर थाना हीरानगर में प्रकरण दर्ज किया गया।
0
1
3
विभिन्न त्यौहारों एवं कानून व्यवस्था आदि अवसरों पर पुलिस के लिए बेहतर कार्य करने वाले रक्षा समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित।
0
0
1
आज इन्दौर पुलिस द्वारा नगर रक्षा समिति के सदस्यों के वार्षिक सम्मेलन के दौरान,प्रशिक्षण सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान नगर रक्षा समिति सदस्यों के साथ ही ट्रैफिक प्रहरियो को सीपीआर और डायल-112 संचालन की ट्रेनिंग भी दी गई।
2
1
4
शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात हेतु ईदगाह क्षेत्र में दुकानदार, गैरेज व होटल संचालकों की मीटिंग आयोजित की गई। फुटपाथ पर कब्जा हटाने व नियम पालन के निर्देश दिए गए। नियम उल्लंघन पर होगी वैधानिक कार्रवाई।
0
1
1
👉पुलिस उपायुक्त जोन–01 द्वारा डीजे संचालकों की बैठक आयोजित कर नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी गयी । @CP_INDORE @MPPoliceDeptt @DGP_MP @mohdept @projsindore @JansamparkMP @1Adcp
1
6
8
0
1
3
पुलिस उपायुक्त जोन 3 के अंतर्गत थाना पलासिया पुलिस ने अंतरराज्यीय कुख्यात नकबजन को गिरफ्तार किया। उस पर मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में 100 से अधिक अपराध दर्ज। ₹7.5 लाख के सोने-चांदी आभूषण व दोपहिया वाहन बरामद।
1
2
3
थाना आजाद नगर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपी को लाखों की ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।आरोपी के कब्जे से 13.51 ग्राम ब्राउन शुगर (अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग ₹1,30,000/-) जब्त। @CP_INDORE @MPPoliceDeptt @mohdept @projsindore @JansamparkMP
0
8
8
अब तक कुल 2035 जिम्मेदार नागरिक इस जनमित्र पहल से जुड़कर विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
0
0
0
आज इंदौर पुलिस के ट्रैफिक प्रहरी अभियान से जुड़कर सराहनीय कार्य करने वाले 4 ट्रैफिक प्रहरियों का शील्ड,उपहार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स्वागत किया। साथ ही अभियान से जुड़ने वाले 11 नए ट्रैफिक प्रहरियों को कैप,जैकेट, लाइट बैटन और बैज प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
1
0
1
आज पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले 18 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। #indorepolice #RewardForExcellence
1
1
6
▶️जोन 1 नगरीय इन्दौर की त्वरित कार्यवाही ▶️फेसबुक पर एड देखकर टेस्ट ड्राइव के बहाने इनोवा कार लेकर फरार होने वाला आरोपी एरोड्रम पुलिस की गिरफ्त में @CP_INDORE @DGP_MP @MPPoliceDeptt @mohdept @NCIBMP @Dial112MP @JansamparkMP @projsindore
0
7
9
पुलिस आयुक्त महोदय श्री संतोष सिंह, डीसीपी जोन -2 श्री कुमार प्रतीक, एडिशनल डीसीपी जोन -2 श्री अमरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में जोन -2 क्षेत्रांतर्गत लसुड़िया क्षेत्र में जन संवाद, मोहल्ला मीटिंग की गई @CP_INDORE @DGP_MP @MPPoliceDeptt @JansamparkMP @mohdept @projsindore
2
2
4
▶️ जोन 1 नगरीय पुलिस इन्दौर क्षेत्रांतर्गत थाना राऊ की बड़ी कार्यवाही ▶️ अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 3 अंतरराज्यीय बदमाश 4 देशी पिस्टल एवं 2 मैगजीन सहित राऊ पुलिस की गिरफ्त में। @CP_INDORE @DGP_MP @MPPoliceDeptt @mohdept @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @projsindore @NCIBHQ
1
7
8