Brajesh Mishra, IPS
@BrajeshIPS1971
Followers
5K
Following
16K
Media
785
Statuses
1K
IPS officer-2014, UP Cadre. Tedx speaker, Writer of various articles on Indian knowledge system. Tweets are personal not official.
Sultanpur UP, India
Joined June 2020
साथियों, मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक भ्रमण के दौरान विदिशा जिले में बेस नदी के तट पर उदयगिरी पहाड़ियों पर गुफाओं में निर्मित हिन्दू और जैन मूर्तियों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ था | उदयगिरी गुफाओं में एकाश्मक पद्धति से निर्मित मूर्तियों ( Monolithic sculptures) में
0
0
3
श्री रवि��ंकर द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रयागराज के छोटे भाई के शुभ विवाह के अवसर उनके पैतृक गाँव, बरुआरीपुर, कादीपुर सुल्तानपुर में आयोजित प्रीतिभोज में सम्मिलित हुआ.. 💐🙏
4
2
18
उज्जैन प्रवास के दौरान श्रीमहाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ.... 💐🙏 ॐ नमः शिवाय
8
4
44
कालिदास संस्कृत अकादमी, उज्जैन (म.प्र.) के निदेशक महामहोपाध्याय डॉ. गोविन्द गन्धे के आमंत्रण पर अकादमी का भ्रमण किया | निदेशक ने अकादमी से प्रकाशित पुस्तकें तथा अंगवस्त्रम भेंट कर मेरा स्वागत किया | इस अवसर पर उप निदेशक श्री श्रेयस गोखले, संयुक्त निदेशक श्री अनिल बरोट सहित कई
2
2
18
व्याख्यान हेतु मुझे आमंत्रित करने तथा स्वागत करने के लिए विश्वविद्यालय परिवार का धन्यवाद.. 💐🙏
विवि में भारतीयज्ञानपरंपराप्रकोष्ठ के द्वारा श्रीगुरुतेगबहादुरजी के शहीददिवस पर भारत की गौरवशाली ज्ञान परंपरा विषय पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित हुआ। मुख्यातिथि श्रीबृजेशकुमारमिश्र,आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर (उ.प्र.)थे तथा अध्यक्षता मा.कुलगुरु प्रो.शिवशंकरमिश्र ने की।
4
3
27
विवि में भारतीयज्ञानपरंपराप्रकोष्ठ के द्वारा श्रीगुरुतेगबहादुरजी के शहीददिवस पर भारत की गौरवशाली ज्ञान परंपरा विषय पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित हुआ। मुख्यातिथि श्रीबृजेशकुमारमिश्र,आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक,सुल्तानपुर (उ.प्र.)थे तथा अध्यक्षता मा.कुलगुरु प्रो.शिवशंकरमिश्र ने की।
2
4
10
सिख धर्म के नवें गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के अवसर पर महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वेद विश्वविद्यालय उज्जैन (म.प्र.) में शोध छात्रों को भारतीय ज्ञान परम्परा पर सम्बोधित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ | इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. मिश्र, कुलसचिव प्रो. दिलीप सोनी,
3
4
23
धन्यवाद महोदय.. 💐🙏
2
3
19
अक्कोधेन जिने कोधं,असाधुं साधुना जिने | जिने कदरियं दानेन, सच्चेनालिक वादिनं || - सुत्तपिटक,धम्मपद (223, कोधबग्गो) क्रोध को अक्रोध से, बुराई को सदाचार से, कंजूस को दान से और झूठ को सत्य से परास्त करो।
4
6
35
इंडियन सोसाइटी ऑफ़ बुद्धिस्ट स्टडीज द्वारा साँची यूनिवर्सिटी ऑफ़ बुद्धिस्ट स्टडीज के कैंपस में आयोजित रजत जयन्ती समारोह में भाग लिया | इस अवसर पर साँची बुद्धिस्ट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. वैद्यनाथ लाभ, नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. सिद्धार्थ सिंह,
4
8
46
मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान आज राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसन्धान संस्थान भोपाल ( NITTTR) में विभिन्न प्रोफ़ेसरों एवं शोधार्थियों से संवाद के उपरान्त संस्थान के निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी के आवास पर आयोजित समारोह में उन्हें अपने लेखों का संकलन भेंट किया गया... 🙏💐
4
5
36
आदि शंकराचार्य की दीक्षा भूमि ओंकारेश्वर (म.प्र.) को मेरा नमन..... 🙏💐
3
7
51
शंकरं शंकराचार्यं केशवं बदरायणं | सूत्रभाष्य कृतौ वन्दे भगवन्तौ पुनः पुनः || आज सपरिवार माँ नर्मदा के पवित्र तट पर स्थित "ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग" का दर्शन और पूजन किया गया | ओंकारेश्वर ही वह स्थान है जहाँ कालडी (केरल) से आकर आदि शंकराचार्य ने कठोर तपस्या कर
3
3
44
साथियों, दि. 20/11/25 से एक सप्ताह के लिए मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक भ्रमण पर रहूँगा | इस दौरान आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा नर्मदा के पवित्र तट पर स्थित "एकात्म धाम" में स्थापित आदि शंकर की विशाल मूर्ति के साथ ही साथ ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन भी
7
2
32
एक पारिवारिक कार्यक्रम में श्रीमदभागवत कथा का श्रवण किया तथा व्यास पीठ का आशीर्वाद प्राप्त किया....... जय श्रीकृष्ण 💐🙏🕉️
3
3
27
महानिदेशक, एरोनाटिकल क्वालिटी एश्योरेंस, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार श्री एस.के. कपूर (IES-1994) के हिंदुस्तान एरोनाटिकल लिमिटेड (HAL) अमेठी के निरीक्षण के अवसर पर उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ | मैंने भारतीय संस्कृति पर अपने लेखों का संग्रह उन्हें भेंट किया... 💐🙏
1
5
21
Thank you India news.. 🙏💐
सुल्तानपुर के पीटीएस एसपी ब्रजेश कुमार मिश्रा मध्य प्रदेश साँची यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देंगे। रजत जयंती सम्मेलन में देश-विदेश के बौद्ध दार्शनिक और विचारक होंगे। कार्यक्रम 23-25 नवंबर तक आयोजित होगा। #Sultanpur #SanchiUniversity #BuddhistStudies #BrijeshKumarMishra
5
4
26
न भुक्तम् क्षीयते कर्म जन्मकोटि शतैरपि | अवश्यमेव भोक्तव्यं कृतं कर्म शुभाशुभं || -ब्रह्मवैवर्त पुराण ( 17/37) अर्थात्, किसी व्यक्ति द्वारा किया जाने वाला शुभाशुभ कर्म करोड़ों जन्मों तक उसका पीछा नहीं छोड़ता है | व्यक्ति को अपने द्वारा किये शुभाशुभ कर्म
4
4
20