
District Magistrate, Barabanki (Official)
@BarabankiD
Followers
111K
Following
809
Media
4K
Statuses
6K
Shashank Tripathi
Barabanki,Uttar Pradesh, India
Joined June 2018
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत पुलिस लाइन सभागार में आयोजित महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण गोष्ठी में महिलाओं से संवाद किया।महिलाओं को डिजिटल के साथ फाइनेंशियल रूप से भी साक्षर बनाना आज की आवश्यकता है।महिला सुरक्षा,सम्मान व आत्मनिर्भरता राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
1
4
58
पुलिस अधीक्षक,एसडीएम व सीओ फतेहपुर तथा राजस्व टीम की उपस्थिति में थाना फतेहपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में जन सामान्य से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और शिकायतों का त्��रित निस्तारण करते हुए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए। @CMOfficeUP @UPGovt @InfoDeptUP
4
2
39
पुलिस अधीक्षक व एसडीएम फतेहपुर के साथ आगामी 12 अक्टूबर को जनपद में आयोजित होने वाली यूपीपीसीएस (प्रा0)परीक्षा- 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न परीक्षा केंद्रों में की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों को आयोग द्वारा जारी निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित
4
9
127
आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में #जनता_दर्शन में आमजन की समस्याओं को सुना। संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। @UPGovt
@CMOfficeUP
@InfoDeptUP
3
5
81
डीडीओ, बीएसए सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों डीबीटी, आधार, अपार आईडी, मध्यान्ह भोजन, विद्यालयों केे निरीक्षण व अनुश्रवण, कायाकल्प तथा केजीबीवी से सम्बंधित बिन्दुओं की समीक्षा कर सम्बन्धित को निर्देश दिए। @CMOfficeUP
@InfoDeptUP
0
2
40
डीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थित में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जनपद स्तरीय पोषण समिति की मासिक समीक्षा एवं कन्वर्जेंस बैठक की अध्यक्षता कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। @CMOfficeUP
@UPGovt
@InfoDeptUP
0
1
37
गंगा यमुनी तहजीब की पावन भूमि पर पुलिस अधीक्षक,एडीएम द्वय,देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांति और सौहार्द तथा कौमी एकता के प्रतीक परंपरागत देवा मेले का शुभारंभ करते हुए जनपद वासियों की संपन्नता एवं खुशहाली हेतु मंगल कामनाएं की गई।
8
16
240
आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में #जनता_दर्शन में आमजन की समस्याओं को सुना। संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। @UPGovt
@CMOfficeUP
@InfoDeptUP
5
6
69
डीआईओएस, प्रधानाचार्य जीआईसी व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के तहत पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, बाराबंकी परिसर में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए नवाचारपूर्ण मॉडलों का अवलोकन कर उनके प्रयासों की
0
6
98
आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में #जनता_दर्शन में आमजन की समस्याओं को सुना। संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। @UPGovt
@CMOfficeUP
@InfoDeptUP
1
1
55
#सम्पूर्ण_समाधान_दिवस पर उपजिलाधिकारी के साथ तहसील राम सनेहीघाट में जनशिकायतों को सुना।अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध करने तथा योजनाओं के लाभ हेतु प्राप्त प्रार्थना-पत्रों पर ऑनलाइन आवेदन कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। @CMOfficeUP
@InfoDeptUP
3
4
92
पुलिस अधीक्षक,एडीएम(वि/रा), एडीएम न्यायिक, जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों, लोक सेवा आयोग के नोडल अधिकारी व सेक्टर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ यूपीसीएस(प्रा0)परीक्षा-2025 की तैयारियों के दृष्टिगत समीक्षा बैठक कर आयोग द्वारा जारी निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने के
0
6
72
पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी,एसडीएम सदर सहित अन्य अधिकारियों व पुलिस बल के साथ जुमा की नमाज के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों का पैदल मार्च किया गया। इस दौरान आम नागरिकों से संवाद कर शांति एवम सौहार्द बनाये
2
22
413
पुलिस अधीक्षक,एसडीएम सदर व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जनपद में मूर्ति विसर्जन स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर विसर्जन को सुरक्षित व व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। @CMOfficeUP @UPGovt @InfoDeptUP
5
6
116
आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में #जनता_दर्शन में आमजन की समस्याओं को सुना। संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। @UPGovt
@CMOfficeUP
@InfoDeptUP
2
1
41
मिशन शक्ति5.0के अंतर्गत जीजीआईसी,बाराबंकी की छात्रा आंचल वर्मा को सांकेतिक रूप से एक दिन का जिलाधिकारी बनने का अवसर प्रदान किया गया।आंचल ने आत्मविश्वास से न केवल अधिकारियों संग बैठक की बल्कि शिकायतों का निस्तारणकर यह संदेश दिया कि बेटियाँ हर जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हैं@UPGovt
3
1
27
#MissionShakti5.0के अंतर्गत पुलिस लाइन्स में मा0 जिलापंचायत अध्यक्षा व पुलिस अधीक्षक की उपस्थित में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।नारी सुरक्षा,सम्मान व स्वावलंबन ही समाज की वास्तविक ताकत है।#सशक्त_नारी_समृद्ध_प्रदेश @CMOfficeUP @UPGovt
1
7
68
जिला न्यायधीश व पुलिस अधीक्षक के साथ अधीक्षक जिला कारागार की उपस्थिति में कारागार के निरीक्षण के उपरांत कारागार के वाह्य परिसर का भी स्थलीय निरीक्षण कर सबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। @CMOfficeUP @UPGovt @InfoDeptUp
3
4
61
जॉइंट मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के साथ जिला भू-गर्भ जल प्रबन्धन परिषद की बैठक कर उ०प्र जल (प्रबंधन और विनियमन)अधि०-2019 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत वेब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आनलाइन नए आवेदनो पर समिति के सदस्यों से विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिए गए। @cmofficeUP @UPGovt
0
4
25
आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में #जनता_दर्शन में आमजन की समस्याओं को सुना। संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। @UPGovt
@CMOfficeUP
@InfoDeptUP
2
7
74