Anil Kumar Bharti
@AnilKumarAmbed1
Followers
597
Following
18K
Media
348
Statuses
5K
बेचारे चमचे 9 अक्टूबर के सदमे से बाहर नहीं निकले थे कि आज भभुआ में मात्र चार विधान सभा रैली की भीड़ ने फिर नया दर्द दे दिया है..🫢 #बिहार_चुनाव2025 💙🇪🇺🐘🐘
0
0
0
योगी सरकार शहरी क्षेत्र में गरीबों के लिए 10-10 लाख के फ्लैट बनाकर बेच रही है जबकि मायावती ने अपनी सरकार में काशीराम आवास योजना के तहत लाखों घर बनाये जो की मुफ्त या फिर बहुत ही काम शुल्क लेकर गरीबों को दिए गए। क्या आप जानते हैं कि लखनऊ भारत का सबसे पहले झुग्गी झोपड़ी रहित शहर था
11
186
600
देखिए यादवों के नेता अखिलेश यादव के शासन काल में सबसे बड़े घोटाले में से एक लैपटॉप घोटाला शामिल है, अखिलेश यादव ने 15 लाख लैपटॉप खरीदे और बाटे सिर्फ 7 लाख, बाकी 8 लाख लैपटॉप गायब थे, यह RTI के खुलासे में भी आया था पर क्यों इन प कार्यवाही नहीं हुई यह भाजपा सरकार जाने..
15
147
396
अक्षरा सिंह ने कहा: तेज प्रताप भइया को जिता दीजिए। मैं आपके लिए कार्यक्रम करने स्वयं आऊंगी। तेज प्रताप का जवाब: महुआ में हम जो इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाएंगे, उसका फीता आपसे ही कटवाएंगे। वह महुआ में मेडिकल कॉलेज पहले ही बनवा चुके हैं। कुछ भी कहिए, तेज प्रताप काफी mature हो गए हैं।
37
820
7K
तेज प्रताप यादव ने तो अलग ही बवाल मचा रखा है।🔥 आज महुआ में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने तेज प्रताप के लिए प्रचार किया और अपने फैंस से उनके समर्थन में वोट मांगे। मंच पर एक्ट्रेस पाखी हेगड़े भी मौजूद थीं।
20
115
638
तेजस्वी से mature निकले तेज प्रताप!🔥 तेजस्वी यादव के मंच पर एक बच्चे का वीडियो वायरल है, जिसमें वह बच्चा कट्टा लहराने की बात कर रहा है। दूसरी तरफ, तेज प्रताप यादव की रैली में इस बच्चे का भाषण देखिए। वह कह रहा है कि अगर भइया जीत गए तो इस बार महुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाएंगे।
34
2K
11K
कल वोट डालने से पहले ये वीडियो ज़रूर देख कर जाना. ये सत्ता में आ गये तो आपके साथ जो करेंगे उसके ज़िम्मेदार भी आप ख़ुद ही होंगे क्योंकि इन्होंने तो अपने इरादे खुलकर बता दिये है. फिर भी आपको दुर्योधन को चुनना है तो चुनिए..! #बिहारचुनाव #बसपा 🇪🇺🐘🐘💙
0
0
0
चोट लगी तुझको तो दर्द मुझे.. कल एक मॉल में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव टकरा गए। तेजस्वी मुस्कुरा रहे थे, पर तेज प्रताप की आंखों में परिवार से अलग होने की पीड़ा साफ झलक रही थी। राजनीति ने तेजस्वी को इतना स्वार्थी बना दिया कि अपने भाई को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
50
311
2K
मुस्कान बता रही है कि लैपटॉप, और JPNIC घोटाले की फाइल दबा दी गई है ?, T TEAM में खुशी की लहर
19
108
344
"सरकार बनी तो कट्टा लेकर घूमेंगे।" RJD के मंच से इस नन्हे लड़के का ये भाषण सुनिए। हम मानते हैं कि बच्चा अबोध है, लेकिन क्या मंच पर खड़े होकर उसे माला पहनाने वाले प्रत्याशी में भी बुद्धि नहीं है? दरअसल RJD की पहचान ही रंगदारी और गुंडागर्दी है।
54
320
829
कहते हैं कि बड़ा भाई बाप के समान होता है। तेज प्रताप यादव की आंखों में अथाह पीड़ा है। वह मन ही मन रोते हुए सोच रहे हैं कि जिस तेजस्वी यादव को मैंने बचपन से दुलारकर बड़ा किया, अपने हाथों से खाना खिलाया... आज उसी भाई ने राजनीति के मोह में उन्हें अपमानित करके परिवार से अलग कर दिया।
45
239
922
भाजपा से सांसद रहे उदित राज जी के बयान से यह समझ में आया कि कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी और सपा की रागिनी सोनकर किसके इशारे पर बसपा के खिलाफ बयान दे रहे है। @Mayawati @AnandAkash_BSP @MASHHOD_BSP @journalist_syed @Dr_Uditraj @RahulGandhi @BJP4India
6
115
491
तेजस्वी यादव जी, अगर आपको बिहार का सीएम बनना है तो सबसे पहले अपने इस शुभचिंतक का सुझाव सुनें और अपने सजातीय रंगदार एवं अश्लील रीलबाज गायकों पर लगाम लगाइए। आप शब्दों को नहीं, इनकी भावनाओं को समझिए।
15
134
422
तेजस्वी यादव हों या अखिलेश यादव ओवैसी के बारे में दोनों के बयान का हिसाब चुनाव नतीजों में दिखाई देगा ।
29
127
625
तेजस्वी ने बड़ी गलती कर दी सीमांचल का माहौल एक बयान ने बदल दिया।
32
106
617
मछुआरा समुदाय का दिल जीतने के लिए कांग्रेस के श्री राहुल गाँधी जाल से मछली पकड़ने लगे। क्या कांग्रेस के राहुल गाँधी दलित समाज के हजारों वर्षों के दुःख-दर्द को समझने के लिए सीवर,सेप्टिक टैंक और नाली में उतरेंगे?
27
91
363
🇮🇳 Champion Women in Blue! 🏆 Unstoppable and unmatched. Historic moment for Indian cricket as our women's team lifts the ICC Women’s World Cup! South Africa also showed incredible fight and spirit throughout the tournament. 👏 #WomensCricket #INDWvsSAW #WomensWorldCup2025
15
79
398
मायावती अब BJP की सबसे बड़ी ताकत छीनने जा रही हैं BSP BJP के कोर वोटर OBC को टार्गेट कर रही इस काम के लिए यह बिल्कुल सही समय है OBC वोटर भाजपा से नाराज है हिंदुत्व के नाम पर वह ठगा महसूस कर रहा है । OBC वोटर का पहला घर बसपा ही है क्योंकि बसपा ने ही इस वोटर को उसकी राजनीतिक ताकत
24
270
847
सिवान जिले के जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में बीएसपी के नेशनल कन्विनर आकाश आनंद जी का भव्य स्वागत किया गया। 2 दिन से लगातार बारिश हो रही थी, जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में भी रात में भी बारिस सुबह से भी लगातार बारिस हो रही थी। आकाश आनंद जी के आने के पूर्व बारिस समाप्त हो गई, ऐसे बरसात
6
221
708
अपडेट/बड़ी खबर✊🩵 फॉलो करे:- @Bahujansenaa सवर्ण आर्मी हिंदू संगठन का जिला उपाध्यक्ष भरत बादल हुआ गिरफ्तार🖐️🚨 उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का निवासी "सवर्ण आर्मी हिंदू संगठन का जिला उपाध्यक्ष"भरत बादल" जिसके द्वारा "संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी" पर
81
253
649