Akhilesh Yadav
@AkhileshYa72
Followers
2K
Following
14K
Media
466
Statuses
9K
Civil Engineering & Political Science Student | राजनीति, इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, विज्ञान और समाज पर गहन दृष्टि | Current Affairs & Learning 📚
Uttar Pradesh, India
Joined May 2014
जौनपुर की एक लाइब्रेरी में अभिषेक सिंह IAS पहुँचे, तो सबसे बड़ा सच सामने आया... पहले क्षात्र से सर पूछे कि दिल से क्या बनना चाहतें हो? लड़का बोला प्लाटिंग करना है और सब हँस पड़े। पर यही असली हक़ीक़त है कि सपनों को मज़बूरी मार देती है। दूसरे क्षात्र से पूछे कि तुम किसकी तैयारी
24
17
43
आज youtube पर जोश टॉक का एक वीडियो देखा हालांकि मैं मनोज दे को बहुत सालों से देख रहा हूँ। आपको बता दू कि मनोज दे का परिवार बेहद साधारण परिवार था इनका सिर्फ एक घर था, वो भी खपरेल का, जो बारिश में टपकता था। और पिता जी साइकिल का पंचर बनाते थे, लगभग 250 रुपए रोज कमा लेते थे। ऊपर
45
28
216
Just a small correction — the fraud amount was not ₹23,178, it was ₹24,798. I have now received the transaction IDs. Thank you for your support. I will proceed to file the complaint on the Cyber Crime Portal. Kindly continue your investigation as well so that the funds can be
1
0
1
कल मेरे बड़े भैया एक फ्रॉड के शिकार हो गए। दोपहर में एक कॉल आया खुद को SBI Credit Card अधिकारी बताकर KYC अपडेट करने की बात कही। भैया ने OTP नहीं बताया, लेकिन स्कैमर ने उन्हें Truecaller ऐप डाउनलोड कराया और कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट करवा दिया। इस दौरान कुल 15 ट्रांजेक्शन करने की
13
3
17
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में देहांत हो गया।
386
363
5K
आज राज शमानी के पॉडकास्ट में विकास दिव्यकीर्ति सर को सुन रहा था एक छोटी-सी बात ने सच में दिल छू लिया। किसी कार्य से सर मुंबई गये हुवे थें तो होटल में ठहरे थें, उनको कपड़े प्रेस करवाने थें.. तो पहले सर नें पता किये कि यहाँ कपड़े प्रेस कितने में होते हैं आखिर मेरे बजट में हैं कि
57
76
702
जिस तरिके से हलचल फेस और सर में हो रहा है उतना पर इसका कैमरा उड़ जाता मुझें 90% लग रहा है AI का कमाल है। @grok अब आप जवाब दीजिये इसका।
1
0
1
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फोटोग्राफर लगभग 2000ft की ऊंचाई पर एयरक्राफ्ट का दरवाजा खोलकर कैमरा पकड़ रहा है। हवा सीधे चेहरे से टकराती है, सांस लेना मुश्किल होता है… लेकिन 28 सेकंड पर कुछ बदलाव दिख रहें हैं जबकि बाहर ही हैं। क्या आप सोचते हैं कि यह असली है या सिर्फ
34
16
56
आज की सबसे बड़ी खबर तमिल सुपरस्टार विजय ने TVK का चुनावी प्रचार फिर से शुरू कर दिए। दरअसल तमिलनाडु में विधानसभा का चुनाव अप्रैल- मई 2026 में होने हैं। उनका यह करूर भगदड़ के बाद पहली बड़ी सार्वजनिक उपस्थिति है। विजय ने DMK पर लूट और वंशवादी राजनीति के गंभीर आरोप लगाए हैं। TVK
15
14
33
एक बार फिर भाषा को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है! मामला तमिलनाडु से शुरू हुआ है।🔥 दरअसल उद्धयनिधि स्टालिन जो तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री हैं, इन्होंने केंद्र सरकार पर, आरोप लगाए हैं कि तमिल भाषा के विकास के लिए सिर्फ 150 करोड़ दें रही है। जबकि संस्कृत के विकास के लिए 2400 करोड़
17
12
33
आज की बड़ी खबर साउथ की एक्ट्रेस Nidhhi Agerwal को CID ने तलब किया है। दरअसल मामला एक ऑनलाइन बेटिंग ऐप के प्रमोशन से जुड़ा है। CID उनसे पूछ रही है कि उन्होंने यह ऐप क्यों और किसके कहने पर प्रमोट किया था। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि प्रमोशन के बदले कितने पैसे मिले। आपको
44
30
109
नेहा सिंह राठौर ने X पर एक पोस्ट डाली थी। खास बात यह है कि उस पर आए एक कमेंट ने सोचने पर मजबूर कर दिया। एक शख्स ने प्रोफाइल पर ‘सनातनी’ नाम और हनुमान जी की फोटो लगा रखी है, लेकिन कमेंट में ‘रेट’ पूछने जैसी अभद्र बात लिख दी है। किसी भी महिला पर ऐसी भाषा का प्रयोग बेहद शर्मनाक
30
10
39
यह पोस्ट सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से है। निवेश करने से पहले अपनी स्थिति और जोखिम समझकर खुद रिसर्च ज़रूर करें। 🙏🏻
0
0
4
आज एक YouTube पर वीडियो मिला, जिसमें यह दिखाया गया था कि… एक लड़का अपने घर में सो रहा था, रात को 1 बजे अचानक साँप ने काट लिया। उसके घरवालों ने तुरंत समझदारी दिखाई, और उसे अस्पताल ले गए, जिससे उसकी जान बच गई। साँप को पकड़ने के लिए 'मुरलीवाले' बुलाए गए, उन्होंने साँप को
48
81
550
आज मलयालम अभिनेता और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने कहा कि राजनीति ने उनके फिल्मी करियर को प्रभावित किया। कुछ फिल्मों और किरदारों के मौके उन्हें राजनीति की वजह से नहीं मिल पाए। आपको बता दें कि वे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री और जून 2024 से पर्यटन मंत्री भी हैं।
20
13
34
कोचिंग, एड-टेक और प्रशिक्षण क्षेत्र से जुड़ी लगभग 25 से 30 कंपनियाँ भारतीय शेयर बाज़ार (NSE/BSE) में सूचीबद्ध हैं। कोचिंग के अलावा प्रमुख नाम: NIIT Learning Systems Ltd (ट्रेनिंग) Aptech Limited (आईटी/प्रोफेशनल ट्रेनिंग) Veranda Learning Solutions Ltd (हाइब्रिड कोचिंग)
0
1
11
माफ़ी चाहतें हैं आप सबसे! पोस्ट में जो 'देश में पहली बार' लिखा गया है, वह तकनीकी रूप से सही नहीं है। इससे पहले CL Educate और Career Point जैसी कई कोचिंग/शिक्षा कंपनियाँ लिस्ट हो चुकी हैं। हालाँकि, PW की एंट्री, एक सबसे बड़े, नए युग के EdTech ब्रांड के रूप में, शिक्षा क्षेत्र
1
1
14
अलख सर अपनी कंपनी को शेयर बाज़ार में ला चुके हैं, और यह बड़ी खबर बन चुकी है। Physics Wallah का पहला IPO मार्केट में जोरदार एंट्री कर चुका है। PW के आते ही पूरा EdTech सेक्टर हिल गया है। देश में पहली बार किसी कोचिंग ने IPO लॉन्च कर दिया है। बाकी कोचिंग आज भी क्लास में हैं… और
55
60
415
बिहार में मुख्यमंत्री के बाद अब स्पीकर पद के लिए विवाद बढ़ गया है। हर कोई इस अहम पद पर अपना दावा करने में जुटा है। आपको बता दें, वर्तमान में बिहार के स्पीकर नंद किशोर यादव हैं। लेकिन अब नई दावेदारी को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस बार सबसे आगे BJP के प्रेम कुमार हैं, जिनके चुने
31
25
112