आदित्य🇮🇳
@Aditya4bmr
Followers
12K
Following
116K
Media
4K
Statuses
117K
एक पूर्व मुख्यमंत्री "जादूगर" था,एक "महारानी" थी। ना वो ऐसे हालात में सड़को पर दिखे ना जादूगर ने जादू से पानी निकासी की व्यवस्था सुधारी ना महारानी राज करके सुधार पाई। आम लोगों के बीच से निकला बंदा ही तुमलोग की आवाज सुनेगा और व्यवस्था सुधारेगा।
9
38
319
बंद पड़ा था जो कल, आज दे रहा जल !" राजस्थान की भजनलाल सरकार ने जल संरक्षण और जनसेवा की मिसाल पेश की है। पिछले 2 वर्षों में मिशन मोड में काम करते हुए 4 लाख से अधिक बंद हैंडपंपों को पुनर्जीवित किया गया है। 4.16 लाख हैंडपंप ठीक हुए 20 लाख + परिवार लाभान्वित यही है बढ़ता राजस्थान,
0
0
0
-दूसरी पार्टियों कांग्रेस में नेता कम है मगर बीजेपी के पास सौ उम्मीदवार होते है -सबसे हटकर बीजेपी ने @DangaRewant पर भरोसा किया टिकट दिया, फिर जनता ने प्यार दिया -लेकिन भरोसे और प्यार की की धज्जियाँ उड़ा दी नेता ही जब जेब भरने में लगे रहे तो तो सरकार क्या करे। कार्यवाही होनी
राजस्थान- MLA फंड में भ्रष्टाचार, कैमरे पर 3 विधायक: बीजेपी के डांगा बोले-40% दो, कांग्रेस की अनीता ने 50,000 लिए, निर्दलीय ऋतु से 40 लाख की डील https://t.co/PPpVpgtXQn
2
19
94
दिन-रात मेहनत करने वाले सफाई योद्धाओ का सम्मान ही सच्चा स्वच्छ भारत है। माननीय CM का यह संदेश हृदयस्पर्शी !
स्वच्छ भारत अभियान के असली स्तंभ हमारे स्वच्छता कर्मी हैं, जो दिन-रात निष्ठा, समर्पण और मेहनत से देश को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। #2साल_नव_उत्थान_नया_राजस्थान
0
15
4
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ Bhajanlal Bjp जी द्वारा साझा की गई इस महत्वपूर्ण जानकारी से पूर्णतः सहमत । आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में 2027 की जनगणना पहली पूर्ण डिजिटल जनगणना होगी, जिसमे जाति गणना भी शामिल है। ₹11,718.24 करोड़ की यह योजना देश की नीति
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जनगणना 2027 के संचालन हेतु ₹11,718.24 करोड़ की योजना को मंजूरी दी गई है। राष्ट्रीय महत्व के इस विशाल कार्य को लगभग 30 लाख फील्ड कार्मिक पूरा करेंगे। यह ऐतिहासिक निर्णय देश की
0
2
20
आज राजस्थान सरकार के गौरवशाली 2 वर्ष पूरे होने पर गर्व के साथ लॉन्च किया नया अभियान गीत “सेवा की सरकार, शिक्षा की सरकार” महिलाओं को सशक्त बनाने से लेकर युवाओं को अवसर, किसानों को सम्मान और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुँचाने का संकल्प... ये है मोदी जी के विकसित भारत
1
2
21
सिर्फ 2 साल में राजस्थान ने गरीब के घर तक सम्मान पहुँचाया है! 4.91 करोड़ थाली अन्नपूर्णा रसोई में लाखों परिवारों को मुफ़्त इलाज गाँव-गाँव तक बिजली-पानी महिलाओं के खाते में सीधी मदद किसान सम्मान निधि बिना रुके ये सिर्फ़ आँकड़े नहीं... ये राजस्थान के गरीब का उठता सिर है, ये
0
3
24
प्रवासी राजस्थानी दिवस के भव्य उद्घाटन में राजस्थान की धरती ने दुनिया भर से आए अपने भाइयों-बहनों का हार्दिक स्वागत किया! 20 देशों से 5,000+ प्रवासी साथी, विकास-संस्कृति का संगम, और सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति—ये है #नया_राजस्थान का उत्साह! "आज जयपुर एक्जिबिशन एवं कन्वेंशन
आज जयपुर एक्जिबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर (JECC), सीतापुरा में प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस के भव्य उद्घाटन समारोह में सहभागिता की। कार्यक्रम में राजस्थान के विकास एवं सांस्कृतिक विरासत के संगम को दर्शाती प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में 20 देशों के 5 हजार से अधिक हमारे
1
0
3
अतुल सुभाष की मौत का एक साल पत्नी की घर प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगाने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष ने मरने से पहले अपने रिकॉर्डेड मौखिक बयान के अंत में यह कहा था और कुछ भी नहीं हो पाया।
44
1K
3K
Ab nahi bolega Wah Godi Media Wah LKFC.
7
219
911
गन्ने के समर्थन मूल्य में 15 रुपए की बढ़ोतरी • गेती किस्म के गन्ने के लिए समर्थन मूल्य ₹ 401 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर ₹ 416 प्रति क्विंटल > पछेती किस्म के लिए ₹386 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर ₹401 प्रति क्विंटल मध्यम किस्म के लिए ₹ 391 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर ₹ 406 प्रति
0
2
1
जनता की आवाज़, सीएम की प्राथमिकता ! हेल्पलाइन-181 पर आपकी शिकायत, हमारी जिम्मेदारी । सुशासन का नया अध्याय लिख रहे राजस्थान ! #RajasthanSushasan" "कॉल पर सीधा संवाद, समस्याओ ं का त्वरित समाधान ! राजस्थान सरकार की प्रतिबद्धताः पारदर्शिता और जनकल्याण
आज सचिवालय परिसर के पुस्तकालय भवन में संचालित राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन-181 का औचक निरीक्षण किया तथा वहां संचालित समस्त व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया। प्रदेश की जनता को समर्पित इन सेवाओं की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर इन्हें जनकल्याण की दिशा में और अधिक प्रभावी बनाने के
0
3
2
If the poster posted by @BJP4Telangana is “not okay,” then @revanth_anumula’s police should also arrest these two for insulting “The Prime Minister of India” with such posters.
Mohabbat ki dukaan @RahulGandhi.!?🤡 @SumiranKV, social media convenor of BJP Telangana has been arrested for this non abusive tweet.!! Congress party is continuing the legacy of emergency.!!?🤷🏻 https://t.co/wMXUHZyWl8
4
235
768
आर्म्ड फोर्सेस फ्लैग डे पर जयपुर में ‘इंडियन आर्मी ऑनर रन’ को झण्डी दिखाकर सम्मानित किया वीर जवानों और पूर्व सैनिकों के बलिदान को कोटि-कोटि प्रणाम राजस्थान गर्व करता है अपने सैनिकों पर! #ArmedForcesFlagDay #IndianArmy #JaiHind
आज प्रातः जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल से भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा आयोजित 'ऑनर रन मैराथन' का शुभारंभ किया। यह मैराथन हमारे जांबाज पूर्व सैनिकों की अदम्य वीरता, शौर्य और महान बलिदान को समर्पित है, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
0
5
3
भजनलाल शर्मा जी राजस्थान के ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने मात्र दो साल में ही जनता के बीच जो विश्वास जगाया है, वो सचमुच काबिल-ए-तारीफ है। कोटा संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन में जिस जोश और ऊर्जा के साथ वे कार्यकर्ताओं से मिले, हर कार्यकर्ता को अपना बनाने की जो शैली दिखाई, वो बताती
आज जयपुर में @BJP4Rajasthan के कोटा संभाग की बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच उपस्थित होकर एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव हुआ। हर कार्यकर्ता के चेहरे पर जो समर्पण और जुनून दिखा, वही इस संगठन की असली ताकत है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से सरकार की 2 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने
0
2
2
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला किसानों के हित में क्रांतिकारी कदम है। यह निर्णय बढ़ती लागतों को देखते हुए लिया गया है, जो सरकार की किसान-समर्थक सोच को दर्शाता है। बीजेपी की नीतियां इस फैसले से और मजबूत हुईं, जो राज्य के कृषि क्षेत्र
0
3
3
“वाह माननीय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी! प्रवासी राजस्थानी दिवस जैसे ऐतिहासिक आयोजन के लिए दुनिया भर में बसे राजस्थान के लालों को जोड़ने का आपका यह अनूठा प्रयास दिल जीत लेता है। राजस्थान की माटी की महक को वैश्विक स्तर पर फैलाने और हर राजस्थानी को ‘म्हारो राजस्थान’ से फिर
प्रवासी राजस्थानी दिवस के संबंध में आज प्रदेश से बाहर पदस्थापित राजस्थान मूल के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से चर्चा हुई। राजस्थानवासी देश-दुनिया में जहां कहीं भी सेवा और जनकल्याण के कार्यों में योगदान दे रहे हैं, उससे प्रदेश का गौरव निरंतर बढ़ रहा
0
9
9
राजस्थान के विकास में प्रवासी राजस्थानी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है, बढ़चढकर हिस्सा ले रहे है। उसका कारण है भजनलाल शर्मा जी की प्रवासियों के लिए यह नीतियां।
0
1
2
कांग्रेस सरकार के समय जहां राजस्थान स्टार्टअप में पिछड़ता जा रहा था अशोक गहलोत की गलत नीतियों और कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के कारण!! वहीं मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार में राजस्थान स्टार्टअप की अपनी गति को दुबारा पकड़ता हुआ नजर आ रहा है, भाजपा की बेहतरीन
0
6
6