
Adhyayan Sharma
@Adhyayan_Online
Followers
5K
Following
22K
Media
18K
Statuses
32K
Official Account of Adhyayan Sharma , Divisional Incharge Social Media from Gwalior BJP YouthWing MP. A Proud Indian who continuously strives for development.
Gwalior, India
Joined June 2017
जन्मदिन के अवसर पर यादगार अविस्मरणीय पल....🙏 आप सभी युवा साथियों से और समस्त स्नेहीजनों द्वारा मिले आत्मीय स्नेह से अभिभूत हूँ....
1
1
7
... हर क्षेत्र में उन्होंने नए आयाम रचे हैं। सेवा, सुशासन और संकल्प के इस कालखंड में मोदी जी ने राजनीति को राष्ट्रधर्म और नेतृत्व को तपस्या का रूप दिया है। वे आधुनिक भारत के राष्ट्रनायक हैं, जिन्होंने हर भारतीय के मन में विश्वास का दीप प्रज्वलित किया है।
0
0
1
इन 24 वर्षों में मोदी जी ने राष्ट्र निर्माण को अपनी साधना बनाया है। उन्होंने उस भारत का स्वरूप गढ़ा है, जो आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और गौरव से ओत-प्रोत है। सांस्कृतिक पुनर्जागरण से लेकर सामरिक सशक्तिकरण तक, गरीब कल्याण से लेकर वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा तक...
0
0
1
जनसेवा के गौरवशाली 24 वर्ष !!! विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, विकसित भारत के स्वप्नद्रष्टा, राष्ट्रसेवा के प्रतीक आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जनसेवा के गौरवशाली 24 वर्ष पूर्ण करने पर सादर अभिनंदन!
2
0
1
शुभ जन्मदिन !!! भाजपा के वरिष्ठ नेता, युवा मोर्चे के पूर्व जिलाध्यक्ष,वर्तमान जिला मंत्री बड़े भाई श्री अमित सिंह जादौन जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ... संगठन में आपकी सक्रियता बनी रहे... महाप्रभु श्रीराम जी आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करे !
0
0
2
यह राष्ट्र आपकी कर्तव्य-परायणता एवं प्रतिबद्धता के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा। जय हिंद!
0
0
1
'राष्ट्र प्रथम' भाव के साथ देश की आतंरिक सुरक्षा में रत RAF के वीर जवानों व उनके परिजनों को आज Rapid Action Force के स्थापना दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! प्रदेश वासियों की ओर से आपके अदम्य साहस और अतुल्य वीरता का अभिनंदन।
1
0
1
महाग्रंथ 'रामायण' हमें मानवीय, सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों के साथ सत्य, न्याय एवं धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है। #ValmikiJayanti
0
0
1
'रामो विग्रहवान् धर्म:' समूची मानवता को ‘रघुकुलनंदन' प्रभु श्री राम के आदर्श चरित्र से परिचय कराने वाले आदिकवि, महाग्रंथ रामायण के रचनाकार, त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन!
1
0
2
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक,भाजपा के वरिष्ठ नेता राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद रहे श्रद्धेय प्यारेलाल खंडेलवाल जी को पुण्यतिथि पर नमन आपकी विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता एवं संगठन के प्रति समर्पण मध्यप्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं की प्रेरणा है और सदैव प्रेरित करता रहेगा।
0
0
1
पावन 'शरद पूर्णिमा' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! यह 'अमृतपर्व' आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं उन्नति के नए द्वार खोले, आप सभी के जीवन में सौभाग्य की अमृतवर्षा हो, चन्द्र देव से यही प्रार्थना है। #शरद_पूर्णिमा
0
0
2
.....संगठन को नई ऊंचाइयों पर प्रतिष्ठित करेगा। पुनः हार्दिक शुभेच्छा
0
0
1
वरिष्ठ नेता श्री @MLAJagdish जी को @BJP4Gujarat का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में गुजरात का भाजपा परिवार और अधिक सशक्त व समृद्ध होकर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के संकल्पों को साकार करते हुए....
1
0
1
माँ भारती के स्वाभिमान एवं सम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाली गढ़ा-कटंगा के गोंड साम्राज्य की महान वीरांगना एवं चंदेल वंश की वंशज रानी दुर्गावती की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि!
0
0
2
Next Gen GST रिफॉर्म का लाभ प्रदेश एवं देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के साथ ही महंगाई को न्यूनतम स्तर पर लाने में सहायक सिद्ध होगा। आज देश में हर ओर से एक ही आवाज आ रही है- 'घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार'! #GSTBachatUtsav #NextGenGSTReforms #NextGenGST
0
0
1
व्यापारियों से आवाहन किया कि वे आमजन को भी घटी हुई GST दरों के बारे में जागरूक करें। यह निर्णय त्योहारों के इस उल्लासपूर्ण समय में देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देने वाला है और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करता है।
0
0
1
नया GST स्लैब निश्चित रूप से आमजन के लिए आर्थिक राहत लेकर आई है और व्यापारियों के लिए भी यह एक सशक्तिकरण का अवसर है। इस दौरान सभी व्यापारी बंधुओं और उपभोक्ताओं से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और बढ़ावा देने हेतु आग्रह किया,जिससे स्थानीय उद्योगों को नई ऊर्जा मिले।
0
0
1
साथ ही साथ हमारे कुछ फुटकर दुकानदार भाइयों की समस्या को सुना और त्वरित समाधान करने का प्रयास भी किया! क्षेत्र के सभी व्यापारी भाइयों ने मोदी जी द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती की भूरी भूरी प्रशंसा की व इस फैसले का हर्ष के साथ स्वागत भी किया और मोदी जी का आभार भी जताया.....
0
0
1
इसी कड़ी में कल शाम ग्वालियर विधानसभा स्थित अपने किला गेट क्षेत्र के बाज़ार में स्थानीय व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं से सीधे संपर्क कर नेक्स्ट जनरेशन GST रिफार्म और आत्मनिर्भर भारत अभियान के संदर्भ में सार्थक संवाद कर उनका फीडबैक लिया।
0
0
1
कम GST का लाभ उठाओ स्वदेशी उत्पाद घर लाओ... आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दूरदर्शी नेतृत्व में Next Gen GST रिफॉर्म भारतीय अर्थव्यवस्था को एक नई गति प्रदान करने के साथ ही अन्नदाता किसानों एवं उद्योग जगत को सशक्त बनाकर 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को साकार करेगा।
5
0
1
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उद्देश्य केवल संगठन निर्माण नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण और सांस्कृतिक पुनर्जागरण है। “एक संगठित समाज ही एक सशक्त राष्ट्र का आधार है।” #RSS100 #100YearsofRSS #संघ_शताब्दी_१००वर्ष #RashtriyaSwayamsevakSangh
0
0
1