Anupam Kumar Suman
@sumananupam13
Followers
7K
Following
2K
Media
172
Statuses
1K
General Secretary, TPP | DPhil Ancient Astronomy & MPhil Indian Religions (Oxford), MSc Public Policy (LSE), Cultural Astronomy (Wales), Maths (Patna) | ICS2004
India
Joined April 2020
बिहार व देश की राजनीति की विडम्बना टाइम्स ऑफ़ इंडिया के इस जुड़वां ख़बर में समाहित हो जाती है। एक LSE ग्रेजुएट नेता सारी क्षमताओं के बावजूद संघर्ष कर रहा है और एक व्यवसायी नेता सिर्फ टिकट ख़रीद-बिक्री की ताक़त के दम पर दलाल-दरबार में खुद को डिप्टी सीएम कैंडिडेट मनवा लेता है। पर
0
20
35
पुष्पम प्रिया चौधरी बिना कुर्सी के ही सबसे चर्चित नेताओं में एक हैं। अपनी पढ़ाई और अपने जुनून के कारण एक सेल्फ-मेड लीडर। यह महज़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनके सदन में पहुँचने मात्र से ही ग़रीबों, वंचितों और युवाओं को कितनी सशक्त आवाज़ मिलेगी! दरभंगा निर्णय ले। @pushpampc13
13
36
128
मिथिला का पाग विद्वता की निशानी है। यह बहुत भारी उत्तरदायित्व है। प्राचीन काल में सिर्फ विद्वान लोगों की यह निशानी थी। इसे भी अब जुमले की तरह इस्तेमाल करना और इसके महत्व को न समझना दुर्भाग्यपूर्ण है।
120
109
727
कायर नहीं हूँ मैं। हमारी योद्धा देवी सीता की मिथिला में रघुकुल की रीत निभा दी है मैंने। कहा था चुनाव लड़ूँगी तो लड़ रही। प्राण जाये पर वचन न जाये। जन्मभूमि दरभंगा में 20 साल के दुर्ग को भेदूँगी मैं। शहर का हर घर मेरा घर है, हर परिवार मेरा परिवार है। 🖖
146
128
2K
20 साल बाद कह रहे हैं कि अब रफ़्तार पकड़ा है बिहार! तो विकास क्या 100 साल के बाद होगा? जब हमारा जन्म हुआ तब भी सभी राज्यों में हम सबसे नीचे थे, और आज भी 28 राज्यों में 28 वें नंबर पर! बिहार को विकसित देखने के लिए हम बिहारियों को अगला जन्म लेना पड़ेगा? @narendramodi @NitishKumar
86
129
700
दप्पा के उम्मीदवारों की सूची शीघ्र प्रकाशित की जाएगी। कथनी-करनी में कोई अंतर न होगा। ग़लतफ़हमी न हो - न हम टिकट बेच रहे और न अपराधी और अश्लील लोगों को टिकट दे रहे। सिर्फ अच्छे और आदर्शवादी लोग। जैसा वादा था महिलाओं को टिकट हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जम के लड़ेंगे और लड़ाएँगे।
118
90
873
दरभंगा - जो देवी सीता के मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी है - यही मेरी मातृभूमि, पितृभूमि, जन्मभूमि और शिक्षाभूमि रही है। अब अपनी कर्मभूमि बिहार की सेवा आजीवन दरभंगा से ही करना मेरे लिए अपने पितृऋण को चुकाने के समान है। यही धर्म, यही ड्यूटी, यही बचपन का प्रेम।
27
42
428
एक्टर, डांसर-सिंगर को राजनीति नहीं करनी चाहिए और राजनेताओं को एक्टिंग नहीं करनी चाहिए। राजनीति ग्लैमर नहीं है, यह विचारधारा है, पॉलिसी-मेकिंग है।
58
105
844
पहले वोटिंग से पहले कैश बांटा जाता था, अब चुनाव के ठीक पहले 10000 रुपये की संस्थागत घूसख़ोरी की गई है। इस सरकार ने देश की संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है और बिहार जैसे गरीब राज्य में ग़रीबों के टैक्स के पैसे को ही वोट ख़रीदने में इस्तेमाल करने की कोशिश है। कोई प्रश्न पूछने वाला है?
98
906
3K
14 नवंबर को एक भी अपराधी चुनाव जीतकर सदन न पहुँचे, यही बिहार का सबसे बड़ा बदलाव होगा। हमारी पार्टी एक भी अपराधी को टिकट नहीं देगी, यह पूरे बिहार को हमारा वचन है।
169
187
2K
मेरे पक्ष में हों या विपक्ष में, पर बिहार के पब्लिक स्पेस में महिलाओं की उपस्थिति मुझे खुशी से भर देती है। जितनी महिलाएँ राजनीति में आएंगी, राजनीति का अपराधीकरण उतना कम होगा। बिहार की महिलाएँ ही बिहार की राजनीति में अपराध और अश्लीलता को ख़त्म कर सकती हैं।
25
47
357
दरभंगा के बासुदेवपुर पंचायत के दुर्गा पूजा पंडाल में पुष्पम प्रिया चौधरी जी।
2
31
100
दुर्गा की पूजा हमारी संस्कृति में साल के सबसे सुंदर, भावुक, पवित्र दस दिन लेकर आती है तो दुर्गा-सप्तशती हमारी ओर से देवी के जय-जयकार की कृतज्ञता है। यह अंतिम पुस्तक रही जो मेरे पिता ने मुझे ठीक तीन साल पहले दी। वे अब नहीं हैं पर दुर्गा हर साल आती रहेंगी, उनकी जयजयकार होती रहेगी।
25
41
341
दरभंगा में पुष्पम प्रिया चौधरी जी द्वारा दुर्गापूजा पंडाल का भ्रमण।
11
34
150
अच्छाई और आदर्शवाद की राजनीति का एकमात्र विकल्प - द प्लुरल्स पार्टी। सीटी बजेगी, बिहार बदलेगा।
2
27
75
बिहार में आम व्यक्ति के जीवन की कोई क़ीमत नहीं। अपराधी जीवन छीन लें तो न्याय भी नहीं। दरभंगा के मुख्य इलाक़े में युवा व्यवसायी राहुल जी की अपराधियों ने हत्या कर दी, दो छोटे बच्चे अनाथ हो गए पर सरकार फीता काटने के समारोह में व्यस्त है। सीएम आज दरभंगा में ही थे पर क्या मजाल की
4
33
100
सम्राट अशोक का स्तंभ देख मैं हमेशा भावुक हो जाती हूँ। लौरिया अरेराज स्तंभ जाकर मैंने बिहार में स्थित “देवों के प्रिय” के सभी स्तंभ छू लिए हैं। हर जगह यही संकल्प लिया कि बिहार की उसी महानता की वापसी करनी है, उसे बेस्ट बनाना है। यही मेरी राजनीति है, यही ड्यूटी है। #मैं_बिहारी_हूँ
14
29
124
गोविंदगंज विधानसभा। चंपारण की भूमि नये-पुराने विकल्पों में सच्चे विकल्प को पहचानती है।
4
34
131
मा. पीएम साहब, रुकना क्या, बिहार का असली विकास तो शुरू ही नहीं हुआ। पाँच साल से मैं पूरे बिहार के बंद कर दिए गए उद्योग दिखा रही हूँ। कल पूर्वी चंपारण में दिखा सटहा चीनी मिल। ऐसे हज़ारों उद्योग बर्बाद हुए, पर आपकी डबल इंजन सरकार में एक भी खुल नहीं पाए। @narendramodi @NitishKumar
3
35
107
गोविंदगंज विधानसभा (14) में भावी प्रत्याशी श्री नीतेश श्रीवास्तव के लिए कल दप्पा अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी जी और महासचिव अनुपम सुमन जी ने भारी बारिश के बीच देर शाम जनसभा को संबोधित किया। गोविंदगंज में विकास और परिवर्तन की “सीटी” बजने को तैयार है।
5
31
55