Umesh Kumar
@Umeshnni
Followers
35K
Following
2K
Media
671
Statuses
2K
MLA (Independent) निर्दलीय विधायक Uttarkhand#पत्रकार https://t.co/B2Ge7kBDqS Insta umesh_mla
India
Joined August 2013
आपने बिल्कुल सही कहा था ।
You reap what you sow! All the best for your future endeavours (if there are any) @harishrawatcmuk ji.
0
0
0
ये वीडियो शायद मध्य प्रदेश में आयोजित किसी कार्यक्रम का है । अब ब्राह्मणों की स्थिति यही होनी है ल, क्योंकि राजनीति में ब्राह्मणों ने नेता कम तलुवे चाट ज़्यादा बनाये है । देख लेना अगर कोई एक ब्राह्मण नेता इस पर आवाज़ उठा दे तो, यही किसी और जाति के व्यक्ति को कह दिया गया होता तो
3
1
7
इस आदमी का हाल वही है , रस्सी जल गई बल नहीं गया @AwasthiAwanishK का अहंकार आज भी बरकरार है। माननीय सांसद रवि किशन जी को लापता लेडीज के लिए फ़िल्म फ़ेयर अवार्ड मिलने माननीय मुख्यमत्री योगी जी ने “रवि किशन जी” कहकर संबोधित किया तो वही इस पूर्व नौकरशाह ने “रवि”
1
0
2
भले ही मेंटलिस्ट सुहानी ने इटली में आयोजित जादूगरों की वैश्विक प्रतियोगिता जीत कर 'best मैजिक क्रिएटर' का ख़िताब जीत लिया हो। उन्हें ज़्यादा समझदार नहीं माना जा सकता। क्योंकि जितनी ट्रिक्स उन्हें आती हैं, उनसे वे भारत में आसानी से, चमत्कारी, देवी और अवतार आदि घोषित हो सकती थीं।
5
5
53
आज सावन के पावन पर्व पर दून हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर हरिद्वार के प्रतिष्ठित मंदिरों सहित दक्षिण काली पीठ , चंडी देवी , हर की पैड़ी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। अपनी विधानसभा खानपुर के जटाशंकर महादेव मंदिर, बालाजी धाम सहित अन्य मंदिरों
8
9
88
चमोली के खेनूरी गांव में तीन मासूम के माता पिता गुज़र जाने के बाद उनका रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके संबंध में मैंने प्रधान पति श्री वीरेंद्र बिष्ट जी से संपर्क किया था, बिष्ट जी ने मेरी उनके घर जाकर वीडियो कॉल पर बात करायी थी और मैंने वादा किया था कि उनके टूटे हुए घर का
28
87
430
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,मजबूत इतना इरादा करो!
5
9
64
भगवान के नाम पर चल रही उत्तर-प्रदेश सरकार। मंत्री A.K शर्मा एक ज़िले के दौरे गए गए थे । वहां उनके स्वागत के दौरान बताया गया के यहां 24 घण्टे में सिर्फ 3 घंटे बिजली मिल रही है । मंत्री जी ने इस बात को लगभग अनसुना करते हुए भगवान के नाम का जयकारा लगवाया और वहां से चले गए । न समस्या
7
16
51
जैसे मैंने कहा था पत्रकारिता के गिरते स्तर के बाद पॉडकास्टर से थोड़ी उम्मीद जागी थी लेकिन ये भी सब भी कुर्सी पर बिठाकर बकरा हलाल करने वाले निकले , टेंटेड बदनाम , गुमनाम लोगो को छवि बनाने की सुपारी लेक�� काम पर लग जाते है। मुंबई को एक एजेंसी से मैंने नामचीन पॉडकास्ट करने वालों के
4
9
91
जैसे मैंने कहा था पत्रकारिता के गिरते स्तर के बाद पॉडकास्टर से थोड़ी उम्मीद जागी थी लेकिन ये भी सब भी कुर्सी पर बिठाकर बकरा हलाल करने वाले निकले , टेंटेड बदनाम , गुमनाम लोगो को छवि बनाने की सुपारी लेकर काम पर लग जाते है। मुंबई को एक एजेंसी से मैंने नामचीन पॉडकास्ट करने वालों के
6
7
72
पत्रकारिता का गिरता स्तर देखने के बाद पॉडकास्ट के माध्यम से पत्रकारिता करने वाले युवाओं से उम्मीद जागी थी पर इनमे भी अधिकतर दुकान चलाने वाले निकले, पैसे दो पॉडकास्ट कराओ , किसी का भी करा लो , इनसे अच्छे तो पत्रकार थे इतने नंगे तो नहीं थे कि रोज एक नया मुर्गा ढूंढकर कुर्सी पर
8
10
85
ये है @MdShami11 की पूर्व पत्नी हसीन जहाँ जिन्होंने ने शमी को पाकिस्तान के साथ फर्जी फिक्सिंग के आरोप में फँसाकर जांच शुरू करवा दी थी, इसके अलावा कलकता में फर्जी बलात्कार का मुक़दमा भी शमी के परिवार पर दर्ज कराया था , अब इनका आधिकारिक तौर पर तलाक भी हो चुका है। इनका कहना है की
9
10
65
ऐसे ही थोड़ा कहता हूँ कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज है , पुलिस मस्त जनता त्रस्त।लखनऊ में जब एक कर्नल के साथ सरेआम ये हो सकता है तो आम आदमी को तो गोली से उड़ाना कौनसी नई बात होती है। @dgpup @myogiadityanath @myogioffice
3
7
39
ग़ुलाम डीजीपी रहा व्यक्ति खुली हवा में साँस लेता हुआ । इस व्यक्ति के अपने कार्यकाल में इंसान को इंसान नहीं समझा , ये अपने को भगवान समझने लगा था ।
किसान नेता श्री राकेश टिकैत जी से आजमुलाक़ात हुई।कई किस्से याद आए—खासकर जब किसान आंदोलनों के दौरान हमारी मुलाकातें हुईं। कई बार परिस्थितियाँ चुनौतीपूर्ण रहीं, लेकिन संवाद की गुंजाइश हमेशा बनी रही। स्वर्गीय श्री महेन्द्र सिंह टिकैत जी कोयाद किया—एक ऐसा नाम जो एक युग की स्मृति है।
6
11
67