Sho City Ballabgarh
@SBallabgarh
Followers
44
Following
529
Media
7
Statuses
556
Joined September 2020
लो, कल्लो बात। Faridabad Police के हरियाणवी भाषा वाले Tweets ने मचाया बवाल, लोग हुए कायल https://t.co/eaOaSB2nVk via @YouTube
43
307
705
आपकी ब्रह्मवाणी सुन हम धन्य-धन्य हुए। सौभाग्य है कि आपके दिव्य लेखन के पठन हुए। आपकी सोच को साष्टांग दंडवत 🙏 निवेदन है कि ज्ञान गंगा की बेमौसम बाढ़ ऐसे ही लाए रखें। डूबने वाले तुरंत-फुरंत डूब पाएँग़े। 😊 हमें तो तैरना है। तैरना सिखाना है। #ZindagiZindadiliKaNaamHai
@FBDPolice The police is doing fantastic job amid tough conditions. 👏. But the language of tweet is not in congruence with dignity of disciplined force. It is cheap. It draws parallel with TRP hungry channels.
59
325
968
दो हठ्ठों-कठ्ठों की कथा। तीन साल पहले एक बस ड्राइवर को लूट भी लिया और कूट भी दिया। मुक़दमा दर्ज हुआ। भगोड़े बने। पता नहीं कैसे अब तक बचते रहे। आख़िरकार पुलिस की जकड़ में हैं। 👮♀️ डोले-शोले बनाए। थोड़ा भेजा भी उगाना था। 😊 #MindFoolMeditation
50
389
1K
पगडंडी-पुलिया से राजमार्ग-फ़्लाइओवर की कालयात्रा पूरी करते-करते #सड़क सरकारी रियायत की होम-डिलिवरी की फटफटी बन गया है। खरोंच भी लग जाए तो चीखती-चिल्लाती भीड़ और लीडरी चमकाने को व्याकुल आत्माएँ तड़प कर इसके सीने पर सवार हो जाती है। गूगल भी सदमें में है कि #JaayenToJaayenKahan
27
296
519
अर्ज़ है: ये जब्र भी देखा है तारीख की नज़रों ने, लम्हों ने ख़ता की थी सदियों ने सजा पाई। रोज ही हज़ारों बहकावे या तैश में घर से गोली हो जाते हैं। बग़ैर समझे कि बाहर ताक में लाखों बैठे हैं। परिवार चलाना एक अत्यंत गम्भीर विषय है। इसे हल्के-फुलके में ना लें। 😊 #JanhitMeJaari
22
329
558
चोरों का #राज ये हैं राज। गरीब पैदा हुए। शौक़ नवाबी। मेहनत से परहेज़। लेकिन चाटने के लिए चाहिए रोज़ अफ़ीम। खोल लिया चोरी-झपटमारी का स्टार्ट-अप। ग़रीबी अपराध का लाइसेन्स तो नहीं? लाखों रोज़ नहीं मिटा रहे अपनी मेहनत से अपनी ग़रीबी #रेखा? 😊 #जाकि_रही_भावना_जैसी
27
322
699
सौ में नब्बे अपने में रहते हैं। ज़रूरत में उनकी मदद होनी चाहिए। सात-आठ ग़रीबी-बेरोज़गारी के मारे ठगी-बदमाशी पर उतर आते हैं। उन्हें मुख्यधारा में वापस लाया जाना चाहिए। दो-तीन अपराध को धंधा बना लेते हैं। उनपर सारे क़ानून पढ़ देना चाहिए। @FBDPolice यही कर रही है। #KasamSe
16
287
471
कहने को फ़ुरसत का दिन एतवार। पुलिस के लिए ऐसा कुछ नहीं। ऑनलाइन फ़्रॉड के एक बड़े गैंग ने पुलिस के ख़िलाफ़ ही क़त्ल का झूठा मुक़दमा ठोक दिया। क्राइम ब्रांच के एक हवलदार को चाकू मारने की ख़बर अभी-अभी आई है। ऐसा होता है। अक्सर होता है। हम लड़ेंगे। #JoDarGayaSamjhoMarGaya
26
297
475
चुनौतियाँ आत्मविश्वास माँगती है। #पुलिस को ही लीजिए मारने वाला तो गया। भीड़ का अल्टिमेटम तभी कि अभी पकड़ो नहीं तो सब-कुछ फूँक देंगे। तिल का ताड़ बनाने की फ़ैक्टरी का धुआँ अलग से। ऐसे में विश्वास कि हत्यारे को जल्दी पकड़ लेंगे, ठंडा-ठंडा, कूल-कूल रखता है। #BelieveYourself
9
295
479
राम (दयाल & वती) का होनहार बेटा बिट्टू। इसके गैंग के लड़के अनादर-भाव से इसे चड्डा बुलाते हैं। आदर्शनगर का है लेकिन विश्वास चोरी-चकारी में। मिज़ाज का पता नहीं लेकिन टी-शर्ट रंगीन है। उसपर छपे का मतलब ना उसे पता ना हमारे पल्ले पड़ा है। आप ट्राई कर के देखो। #MondayMagazMaari
151
401
1K
काला, ज़िम्मी, मल्हे, भोलू, लाला, बिल्ला, टीटू, लेफ़्टी, चिनी, मुब्बी जैसे नाम बड़े क्यूट लगते हैं न? पुचकारने को दिल करता होगा? असल में ये गैंग्सटर हैं। हत्या, लूट, फिरौती के किए इन पर हज़ारों-लाखों का ईनाम है। पुलिस हाथ धोकर इनके पीछे पड़ी है। https://t.co/GNTKWkbXIq
20
269
444
लालचियों के शहर में ठग कत्ती भूखे नहीं मरते। #तावला_में_बावला ना हो। बदमाश पूछ पाड़ लेंगे। खाता ख़ाली हो जागा। #OfflineMindOnlineFraud
27
339
575
चोर कोई निरीह प्राणी नहीं। थाने-कचहरी की जान, चोर-बाज़ार के प्राणवायु, शराब-अफ़ीम के अड्डों की रौनक़। चलचित्र के लोकप्रिय चरित्र। बाज़ारवाद के विरोधी। महँगी चीजें लगभग मुफ़्त में बाँटने में रत जनसेवी। साहसी इतने कि बेधड़क अनजान घरों में घुस जाएँ। नारा #ChoriMeraKaam
35
341
736
नशे के कारोबार में #मोटी कमाई का मिला ‘मोटा’ सबूत। डेढ़ सौ किलो का समरवीर भू-शायी हुआ दो किलो गाँजे के साथ। बाप का नाम राम, रहने वाला दयालपुर का लेकिन काम लंका के सरफिरे रावण वाला। धरती-धकेल को आज #पुलिस ने धकेला सलाख़ों के पीछे। #कम_खाओ_कम
92
496
2K
विक्रम-जीत्ते का #सुंदर_सपना_टूट_गया छह महीने पहले ही रंगदारी का खोखा डाला था। अमेरिकन कम्पनी #फ़ेसबुक को अपने उत्कृष्ट उत्पाद का विस्तृत ब्योरा भी भेजा। पुलिस को लगा कि इतने हाई-टेक बिज़नेस को सम्भालने के लिए इन्हें अतिरिक्त अनुभव चाहिए। सो जेल भेज रही है। #बचना_ए_यतीमों
143
720
3K
चाँदपुर के नवीन। मोटर साइकल के शौक़ीन। ख़रीदने में विश्वास नहीं। बस ले लेते हैं। दर्जनों बार स्टेट गेस्ट का दर्जा मिला। इज़्ज़त इतनी कि बेइज़्ज़ती हाथ खड़ा कर दे। युवाओं के प्रेरणा श्रोत हैं। राष्ट्र-निर्माण में अपने तरीक़े से योगदान दे रहे हैं। #HeyBhagwanKahanHaiTu
142
659
3K
कथा सागरपुर (सं)ग्राम की भाइयों का ऐसा प्रेम! आंसू निकल आते हैं। सतबीर, रामवीर सहोदर भाई। एक जैसे मोटे। संगी-साथी भी XXX साइज़ के। युद्ध ज़मीन के ऊपर। गोलीबारी आसमानी। मक़सद ऊपरवाले को धमकाना कि भाई को बुद्धि दो नहीं तो तुमको गोली से उड़ा दूँगा। #प्रेम_रतन_गन_पायो
421
2K
7K
मनीष, सुमित, मोहित, रमन, अक्षय। प्यारा नाम। भोली सूरतें। असल में प्राचीन काल के गुफा-मानव। भटककर आ गए इक्कीसवीं सदी में। एक लड़के से #खलीबली हो गए। डंडे-रॉड से कर दी उसकी आवभगत कुछ ज़्यादा। वो तो निकल लिया। ये गए फँस। अब जेल में करेंगे #QalbiyaQaissWallah
75
412
1K
#हनीट्रैप में फँसे एक कारोबारी ने ब्लैक्मेल से तंग आकर की आत्महत्या। परिवार के बयान पर केस दर्ज। गैंग के चारो गुर्गे चंद घंटों में दिल्ली से गिरफ़्तार। इंस्टाग्राम से हुआ था सम्पर्क। विडीओ वाइरल करने की धमकी दे ऐंठ रहे थे लाखों। ऐसे #InstadhariNagin से रहें सतर्क।
77
428
979