
Priyasingh
@Priyasingh16082
Followers
124
Following
0
Media
0
Statuses
674
Joined September 2025
बिहार में भाजपा-एनडीए की विजय के लिए हमारे समर्पित कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ जुट चुके हैं। ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से संवाद हमेशा नई प्रेरणा देता है। https://t.co/pZAaueLpLv 15 अक्टूबर को मुझे ऐसे ही कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा। मेरा आग्रह है…आप सभी
2K
5K
23K
चुनाव आते ही कांग्रेस लेफ्ट लॉबी और कुछ तथाकथित पत्रकार एक्टिव हो जाते हैं उत्तराखंड और सीएम को धामीको बदनाम करने का कार्य करते हैं ये लोग भूल जाते हैं ये वही उत्तराखंड है जहां UCC लागू हुआ है और जनहित में कार्य हो रहे हैं झूठी अफवाहों पर ध्यान न दे धामी सरकार का साथ दे 🔥
2
82
179
पत्रकारिता के नाम पर फेक प्रोपगेंडा चलाकर धामी सरकार को बदनाम किया जा रहा है धामीजी सरकार द्वारा जारी की गई कल्याणकारी योजना के बारे में क्यों दिखाते ये पत्रकार कांग्रेस और फर्जी न्यूज से बचें और धामी सरकार का पुरजोर समर्थन करें!
0
59
119
धामी सरकार के खिलाफ फेक नेरेटिव चलाती कांग्रेस और लेफ्ट लॉबी से सावधान रहें विज्ञापन को लेकर धामीजी पर उंगली उठाने से पहले ये भी देखें कि कांग्रेस शासित राज्यों में भी विज्ञापनों पर खर्च होता है तब कहा जाती कांग्रेस!?
2
68
133
समान नागरिक संहिता लागू करने वाली और सैनिकों के हित में कार्य करने वाली धामी सरकार को ही क्यों बदनाम किया जाता है चुनाव आते हैं उत्तराखंड के विकास पर ��्यूज आने लगती है और फेक प्रोपगेंडा से जनता को गुमराह किया जाता है आखिर क्या मकसद है लेफ्ट लॉबी का
8
69
132
धन के साथ सरलता के धनी मुकेश अंबानी जी ने देवभूमि उत्तराखंड में उपस्थित रहकर भगवान बद्रीनाथ जी के दर्शन किए मुकेश भाई के दर्शन के साथ उत्तराखंड की उन्नति देखकर भी खुशी हुई,, उन्होंने उत्तराखंड की प्रगति का श्रेय हमारे यशस्वी सीएम धामीजी को दिया!
5
66
132
रिलाइंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी जी ने बद्रीनाथ धाम में श्री हरि उपासना की साथ ही बद्रीनाथ और केदारनाथ में दान दिया उन्होंने देवभूमि में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और साथ साथ धामीजी के शानदार नेतृत्व की दिल खोलकर प्रशंसा की!
8
68
135
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन श्री मुकेश अम्बानी जी ने आज श्री बद्रीनाथ धाम में दर्शन-पूजा की। उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों की सराहना की और श्री बद्रीनाथ धाम एवं श्री केदारनाथ धाम के लिए 5-5 करोड़ की धनराशि देने की बात कही।
2
154
161
देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम में दर्शन पूजा किया। धामी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि में बहुत प्रगति हुई है। उन्होंने प्राकृतिक आपदा में प्रभावित लोगों के लिए अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि रिलाइंस उनके लिए खड़ा है!
1
100
142
देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी जी आज देवभूमि उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे। साथ ही, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में 5 5 करोड़ की राशि भी दान में दी। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके
0
96
147
जब नेतृत्व ईमानदार हो और नीयत साफ़, तो देवभूमि स्वयं भी खिल उठती है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के प्रयासों से उत्तराखंड आज निवेश, पर्यटन और आस्था, तीनों में अग्रणी बन रहा है। आज मुकेश अंबानी जी की सराहना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है।
3
128
145
On his birth anniversary, paying homage to Loknayak JP, one of India’s most fearless voices of conscience and a tireless champion for democracy and social justice.
545
4K
21K
राष्ट्र सेवा और समाज निर्माण के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ के सशक्त स्तंभ, महान समाजसेवी एवं “भारत रत्न” श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। 🙏🇮🇳 नानाजी देशमुख जी का जीवन समर्पण, सेवा और स्वावलंबन का अद्वितीय उदाहरण है।
0
58
92
संपूर्ण क्रांति के प्रणेता, भारतीय राजनीति के युगपुरुष और भारत रत्न 'लोकनायक' जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। 🙏🇮🇳 आपका जीवन सत्य, न्याय और जनसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा है। आपके विचार और आदर्श आज भी देश में लोकतंत्र की मजबूती और जनशक्ति के प्रेरणास्रोत हैं।
0
56
89
धामी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखंड में लगातार पर्यटक स्थलों सनातन मंदिरों का कायाकल्प तेजी से हो रहा है, धामी सरकार के विकास कार्यो का तारीफ करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के मॉलिक मुकेश अंबानी जी,
2
86
175
धामी सरकार के नेतृत्व में देवभूमि में हिन्दू मंदिरों सनातन संस्कृति का गौरव बढ़ रहा है। मुकेश अंबानी जी धामी सरकार के विकास कार्यो को देखकर तारीफ़ कर रहे है।
0
78
122
उत्तराखण्ड में आज भगवान बद्रीनाथ जी का दर्शन पूजन किया भारत के महान उद्योग पति श्री मुकेश अंबानी जी ने और उत्तराखंड में हुए विकास की तारीफ भी किया और धामी सरकार को सराहा
0
79
127
देवभूमि उत्तराखंड में देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज भगवान बद्रीनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद उत्तराखंड की प��वन धरा पर हुए विकास की जमकर तारीफ किया
0
78
128
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के UCC , मदरसा बोर्ड भंग करने वाले,सख्त नकल कानून और लैंड जिहाद पर कड़ी कार्यवाही से तिलमिलाए सभी विपक्षी दलों का अब सनातन धर्म पर प्रहार.. इनके झूठे नरेटिव को बेनक़ाब करना होगा। आइये, अपने उत्तराखंड को जेहादियो से बचाएँ।धामी सरकार के सही
1
167
185
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के फैसले कांग्रेस और जिहादियों को रास नहीं आ रहे.. इसीलिए एक के बाद एक साजिशें धामी जी के खिलाफ हो रही है,लेकिन जनता अपने लोकप्रिय जनसेवक के साथ है जिहादियों की हर चाल को विफल किया जाएगा। देवभूमि ने ठाना है, उत्तराखंड को
2
121
158